आज के इस इन्टरनेट के दौर पर गूगल लोगो के लिए ये ऐसा गुरू बन चुका है जिसके पास आपके हर सवाल का जवाब मौजूद है। खाना बनाने से लेकर गिटार बजाने तक। लगभग दुनिया का हर काम गूगल आपको सिखा सकता है। गूगल के पास भले ही आपके हर सवाल का जवाब हो। लेकिन कुछ चीजे या कहिये कि कुछ सवाल ऐसे है। जो आपको गूगल से भूलकर भी नही पूछने चाहिए। क्योकि अगर आपने ये सवाल गूगल से पूछे तो हो सकता कि पुलिस आपके मोहल्ले में आपको पूछने के लिए आ जाये। इस लेख में हम आपको ऐसी ही 5 सवालो के बारे में बताने वाले है। जो आपको गूगल से कभी नही पूछने चाहिए। तो आइये जानते है वो 5 सवाल कौन से है जिसे गूगल से पूछ आप खुद के लिए एक बडी मुसीबत मोल ले सकते है।
uniform civil code kya hai | समान नागरिक संहिता क्या है
1. बम कैसे बनाते है
गूगल पर कुछ लोग मजाक मजाक में ऐसी चीजे सर्च करने लगते है। जिनका उनकी रियल लाइफ से कोई मतलब नही होता। अगर आप भी गूगल से ऐसे वाहियात सवाल पूछते हो। तो सतर्क हो जाइये आपकी ये मजाक आपके ऊपर बहुत भारी पड़ सकती है। जैसे अगर आप गूगल से पूछते है कि बम कैसे बनाते है। गूगल पर ये सर्च करना कानूनी अपराध है। आपको तो बम बनाना नही है तो फिर गूगल से आप क्यो पूछ क्यो रहे है कि बम कैसे बनाते है।
दरअसल जो लोग इस तरह के सवाल गूगल से पूछते है वो साइबर सेल की नजर में आ जाते है। देश की सुरक्षा एजेंसियो को लगता है कि आप कोई आंतकवादी तो नही है। जो गूगल से इस तरह के सवाल कर रहा है। जब लगातार आप इस तरह के सवाल गूगल से पूछते रहते हो तो साइबर सेल आपको लेकर एक्शन में आ जाता है। जिसकी वजह से हो सकता है कि आपको जेल भी जाना पड़ जाये। इसलिए गूगल से ये सवाल ना ही पूछे तो बेहतर रहेगा।

2. गूगल पर किसी का ई-मेल सर्च करना
गूगल पर भूले से भी किसी का ईमेल सर्च ना करे। क्योकि अगर आप करते हो तो इसका मतलब ये होता है कि आप किसी की निजि जानकारी को हासिल करने की कोशिश कर रहे हो। अगर आप खुद का ई-मेल सर्च ईजन पर जाकर सर्च करते हो तो ये भी आपको लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इन्टरनेट की दुनिया में कई हैकर हमेशा एक्टिव रहते है जो आपको अकाउंट और पासवर्ड को कभी भी हैक कर सकते हैं। इसलिए आप जब भी किसी सार्वजनिक जगह पर अपने ईमेल का इस्तेमाल करे तो इस बात का ध्यान रखे कि आपने अपना अकाउंंड लॉग-आउट कर दिया है या नही। किसी स्केम में फसने से बेहतर है कि हम सतर्क रहे और जानकार बने।
3. गूगल पर दवाईयों को सर्च करना
अगर आपकी गूगल पर जाकर दवाईयो को सर्च करने की आदत है तो अपनी आदत को तुरन्त छोड़ दे। गूगल पर आप जो कुछ भी सर्च करते हो। उस सर्च का डाटा किसी थर्ड पार्टी को ट्रांसफर कर दिया जाता है। जिसके बाद होता ये है कि आपको गूगल आपको उसी सर्च से रिलेडिट विज्ञापन दिखाना शुरू कर देता है। कुछ विज्ञापन आपको गलत दवाईया भी खरीदने के लिए उकसाने लगते है। कभी कभी कुछ ज्यादा ही विज्ञापन देखकर आप उस दवाई को खरीद भी लेते हो। ऐसी गलत दवाईयो आपको किसी नई बीमारी में डाल देती है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप दवाईयो के बारे में गूगल पर सर्च ना करे ।

4. गूगल पर कस्टमर केयर नम्बर सर्च करना
कुछ लोग गूगल पर किसी कम्पनी या प्रोडक्ट से रिलेडिट हेल्पलाइन नम्बर भी गूगल पर सर्च करते रहते है। अगर आप भी इन कुछ लोगो में से है तो ऐसा ना करे क्योकि ये आपकी सुरक्षा के लिए काफी खतरनाक हो सकता है। असल में बात कुछ यू है कि गूगल पर मौजूद कुछ हैकर्स गूगल सर्च में फजी हेल्पलाइन नॅबर भी डाल देते है। जैसे ही आप उस फर्जी हैल्प लाइन नम्बर पर काल करते हो। तो आपको नम्बर हैकर के पास पहुच जाता है। एक बार हैकर के पास आपका नम्बर पहुंच गया तो वो हैकर आपके नम्बर का बहुत गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए गूगल पर कभी भी कोई हेल्पलाइन नम्बर ना सर्च करे।
शिवसेना का इतिहास क्या है | history of shivsena in hindi
5. गूगल पर पोर्न वीडियो ना सर्च करे
गूगल पर कभी भी पोर्न वीडियो ना सर्च करे। अगर आप गूगल पर लगातार पोर्न वीडियोज सर्च करते हो तो गूगल को इस बात का पता चल जाता है कि आप इस तरह की वीडियों के शौकीन हो। फिर गूगल आपको पॉप-अप के रूप में इस तरह की वीडियों को दिखाने लगता है। आपके लेपटॉप या मोबाइल के ऊपर नोटिफिकेशन के रूप में इस तरह की वीडियो आती रहती है। इसलिए अगर कोई आपको मोबाइल इस्तेमाल करता है तो उसे पता चल जाता है कि आप अपने मोबाइल के जरिये पेार्न वीडियों देखते है। इस तरह आपकी छवि ऐसे इन्सान के रूप में बन जाती है जिस अश्लीलता पसन्द है। इसलिए आपको अपने मोबाइल में कभी भी पोर्न वीडियों नही देखना चाहिए।
Draupadi Murmu kaun hai | राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू कौन है

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।
I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?