आपने यू तो दुनिया के कई मंन्दिर के बारे में जाना और पढा होगा। लेकिन क्या आप नरक का दरवाजा नाम से मशहूर एक ऐसे मन्दिर के बारे में जानते है। एक ऐसा मन्दिर जहा कोई एक बार भी गया तो वापस जिन्दा बचकर नही लौटा। आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही मन्दिर के बारे में बताने वाले है।
हम जिस नरक के दरवाजा नाम से मशहूर मन्दिर की बात कर रहे है। वो तुर्की में है। ये मंन्दिर दक्षिणी तुर्की के हीरापोलिस शहर में है। ये तुर्की का काफी पुराना मन्दिर है। इस मन्दिर को नरक का दरवाजा इसी कहा जाता है। क्योकि पिछले कई सालो से यहा जाने वाले लोग रहस्य ढंग से अपनी जान गवा रहे है। इस मन्दिर में जाकर सिर्फ इन्सान ही अपनी जान नही गंवा रहे है। बल्कि अगर कोई अन्य जीव भी इस मन्दिर के सम्पर्क में आ जाता है। तो उसे भी अपनी जान गवानी पड़ जाती है।

क्या इस मन्दिर में किसी देवता की आत्मा भटक रही है
इस मंन्दिर नरक का दरवाजा नाम से मशहूर मन्दिर के अंदर ऐसा क्या है जिसकी वजह से लोग मन्दिर के अंदर जाते ही मर जाते है। इसको लेकर वहा के लोगो का मानना है कि इस मन्दिर के अंदर एक यूनानी देवता की आत्मा भटक रही है। उस युनानी देवता ही जहरीली सांसे ही लोगो की मौत का कारण है। यही वजह है कि युनान के लोग इस मन्दिर के आस पास भटकने से भी डरा करते है। उनका मानना है कि इस मन्दिर के आसपास एक यूनान देवता को सिर काटकर मार डाला गया था।

मन्दिर को लेकर वैज्ञानिको का मानना क्या है
नरक का दरवाजा नाम से मन्दिर के नाम से मशहूर इस मन्दिर का रहस्य क्या है। इसको लेकर वैज्ञानिको का मानना है कि इस मन्दिर के नीचे से कार्बन डाई ऑक्साइड लगातार रिसकर बाहर निकल रही है। इस गैस के सम्पर्क में आने की वजह से ही लोग अपनी जान गवा देते है।
नरक का दरवाजा नाम से मन्दिर के नाम से मशहूर इस मन्दिर का रहस्य क्या है। इसको लेकर वैज्ञानिको का मानना है कि इस मन्दिर के नीचे से कार्बन डाई ऑक्साइड लगातार रिसकर बाहर निकल रही है। इस गैस के सम्पर्क में आने की वजह से ही लोग अपनी जान गवा देते है।

ये भी पढ़े
10 hottest web Series in hindi | घर में अकेले हो तभी देखना ये 10 हॉटेस्ट वेब सीरीज
Singer KK 5 best song | केके के ये 5 गाने आपको हमेशा याद रहेगे
Hardik Patel Biography in hindi | काॅग्रेस छोड़कर बीजेपी में क्यो चले गये हार्दिक पटेल
ये भी पढ़े
10 hottest web Series in hindi | घर में अकेले हो तभी देखना ये 10 हॉटेस्ट वेब सीरीज
Singer KK 5 best song | केके के ये 5 गाने आपको हमेशा याद रहेगे
Hardik Patel Biography in hindi | काॅग्रेस छोड़कर बीजेपी में क्यो चले गये हार्दिक पटेल

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।