शाहरूख की जवान को मिला U/A सर्टिफिकेट, फिल्म में हुए ये 7 बदलाव

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

हिन्‍दी शाहरुख खान के फिल्म जवान बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. पठान के बाद एक बार फिर से किंग खान एक्शन करते दिखाई देने वाले हैं. इस बीच शाहरुख खान की फिल्म जवान केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की ओर से पास हो गई है. फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है. हालांकि इसके साथ ही जवान में सात बदलाव भी करने के लिए कहा गया है. सीबीएफसी ने फिल्म में आत्महत्या जैसी सीन को बहुत कम इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सिर कटे शव के हिंसक सीन हटाने को कहा गया है.

javan

जवान फिल्‍म को लेकर ये जानकारी एक बेवसाइड बॉलीवुड हंगामा नाम की एक बेवसाइड ने जारी की है। इस वेबसाइड के अनुसार जवान फिल्‍म में भारत के माननीय राष्ट्रपति के पद का नाम बदलकर ‘राज्य प्रमुख’ कर दिया गया है. ऐसा ही बदलाव ‘वीरता पदक’ के डायलॉग के साथ भी किया गया है. वहीं ‘तब तक बेटा वोट डालने…’ डायलॉग में से ‘पैदा होके’ शब्द हटा दिए गए गया है. इसके अलावा ‘उंगली करना’ को ‘उसे इस्तेमाल करो’ से रिप्लेस कर दिया गया और ‘घर, पैसा…की बुनियाद पर’ डायलॉग में ‘संप्रदाय’ शब्द जोड़ दिया गया.  डायलॉग ‘क्योंकि विदेशी भाषा है’ और ‘मेरी कंपनी के विशेषज्ञ ट्रेनर…मेरे खर्चे पर’ कर दिया गया.

ullu web series news 2023

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply