सिमी ग्रेवाल बायोग्राफी | बिग बॉस के घर में नजर आने वाली सिमी ग्रेवाल कौन है

जब से बिग बॉस के फैमिली वीके में सिमी ग्रेवाल दिखाई दी है। तब से कई लोगो के दिमाग में ये सवाल है कि simi garewal kaun hai। इस लेख में हम आपको सिमी ग्रेवाल के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।

bigg boss

simi garewal kaun hai

सिमी ग्रेवाल बायोग्राफी

simi garewal हिन्‍दी फिल्‍मो की दुनिया की 70 के दशक की फेमस अभिनेत्री है। सिमी अग्रवाल की उम्र आज 75 साल है लेकिन इस उम्र में भी वो काफी यंग और खूबसूरत दिखाई देती है। 70 के दशक की इस फेमस अभिनेत्री का जन्‍म 17 अक्‍टूबर 1947 हुआ था। वो दिल्‍ली की रहने वाली है लेकिन उनका पालन पोषण इग्लैंड में हुआ था। उन्‍होने अपनी पढाई भी इग्लैंड में ही की है।

सिमी अग्रवान ने अपनी जिन्‍दगी के शुरूआत में ही दुनिया भर के कई देशो के चक्‍कर लगा लिए थे। सिमी ने मात्र 15 साल की उम्र में ही अपना फिल्‍मी कैरियर शुरू कर दिया था। सिमी अपने कैरियर की शुरूआत में ही अपने लव अफेयर की वजह से काफी फेमस हो गई थी। 1980 की शुरूआत में ही उनका अफेयर पाकिस्‍तान के बिजनेस मैन सलमान तासीर के साथ चला था। आगे चलकर ये रिश्‍ता टूट गया था। सलमान तासीर बाद में पाकिस्‍तानी पंजाब के गर्वनर भी बने थे।

सिमी अग्रवान का अफेयर नवाब अली पटौदी के साथ भी रह चुका है। एक जमाने में नवाब पटौदी को भी सिमी ग्रेवाल काफी पसन्‍द थी। लेकिन बाद में इन दोनो के रिश्‍तो के बीच शर्मिला टैगोर आ गई। जिसके बाद नवाब पटौदी ने सिमी ग्रेवाल को किनारा करके सिमी टैगोर से शादी कर ली।

सिमी ग्रेवाल देश के मशहूर बिजनेस मैन रतन टाटा के साथ भी रिलेशनशिप में रही है। एक जमाने में रतन टाटा और सिमी ग्रेवाल के रिश्‍ते की काफी चर्चा होती थी। लेकिन बाद में ये रिश्‍ता भी अधूरा रह गया। बाद में 1970 में सिमी ग्रेवाल ने उस वक्‍त के मशहूर बिजनेसमैन रवि मोहन से शादी की। हालाकि रवि मोहन के साथ भी उनका रिश्‍ता ज्‍यादा दिनो तक नही चल पाया। सिमी ग्रेवाल और रवि मोहन का 1979 में तलाक हो गया।

कैसा रहा सिमी ग्रेवाल का करियर

सिमी अग्रवाल का फिल्‍मी कैरियर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। उनका बचपन इग्लैंड में बीता था इसलिए उनकी अग्रेजी में काफी अच्‍छी कमांड हो गई थी। उनकी अग्रेजी काफी अच्‍छी होने की वजह से उन्‍हे अपने फिल्‍मी कैरियर की शुरूआत में ही टार्जन गोज ट इंडिया में काम करने मौका मिल गया। उस वक्‍त सिमी ग्रेवाल मात्र 15 साल की थी। हिन्‍दी फिल्‍मो में सिमी ग्रेवाल ने अपना डेब्‍यू 1962 मे किया है। सिमी की पहली फिल्‍म में उनके साथ फिरोज खान ने काम किया था। सिमी अपने फिल्‍मी कैरियर में राज कपूर, सत्‍यजीत रे, मृृणाल सेन और राज खोखला जैसे फिल्‍म निर्देशको के साथ काम कर चुकी है। वैसे तो सिमी ने अपने फिल्‍मी कैरियर में कई बडे फिल्‍मकारो के साथ किया लेकिन उनकी सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय फिल्‍म रही है मेरा नाम जोकर। मेरा नाम जोकर के अलावा वो‘सिद्धार्थ’ जैसी फिल्‍न्‍म में भी काम कर चुकी है जो आज भी काफी पसन्‍द की जाती है।

सिमी अग्रवाल का यश चोपड़ा के साथ भी काफी गहरा रिश्‍ता था। यश चोपड़ा सिमी ग्रेवाल के ब्रदर इन लॉ लगते थे। सिमी 1970 में यश चोपड़ा की फिलम कभी कभी और 2003 में आई फिल्‍म चलते चलते में भी काम कर चुकी है। सिमी ग्रेवाल कर्ज फिल्‍म में नेगेटिव किरदार भी निभा चुकी है। सिमी ग्रेवाल के कर्ज फिल्‍म में निभाये गये किरदार को आज भी काफी ज्‍यादा पसन्‍द किया जाता है।

फिल्‍मो का निर्देशन भी चुकी है सिमी ग्रेवाल

सिमी ग्रेवाल हिन्‍दी फिल्‍मो में एक्टिग के अलावा निर्देशन का काम भी कर चुकी है। सिमी ग्रेवाल ने अपने निर्देशन की शुरूआत अपने ही एक प्रोडक्‍शन हाउस से की थी। सिमी ग्रेवाल के प्रोडक्‍शन हाउस का नाम था सिगा आर्ट इन्‍टरनेंशनल। इस प्रोडक्‍शन हाउस के तहत उन्‍होने दूरदर्शन के लिए भी एक टीवी सीरीज इट्स वूमेन वर्ल्‍ड बनाई है। इस टीवी सीरीज को दर्शको ने काफी पसन्‍द भी किया गया था। दूरदर्शन के अलावा उन्‍होने यूके के एक चैनल के लिए भी काम किया है।

यह डॉक्यूमेंट्री ‘इंडियाज राजीव’ के तीन पार्ट्स को फॉलो करके बनाई गई थी। अपनी इस डॉक्यूमेंट्री के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का साक्षात्‍कार भी सिमी ने लिया था।

सिमी ग्रेवाल इसके अलाववा एक हिन्‍दी फीचर फिल्‍म रूखसत का लेखन और निर्देशन भी किया। इसके अलावा वो एक टीवी कमर्शियल्‍स का निर्माण भी किया। ।

एंकर के तौर पर भी सुर्खियों में रहीं सिमी ग्रेवाल

सिमी ग्रेवाल काफी होनहार है। एक्टिग, डायरेक्टिग, लेखन के अलावा एकरिंग भी कर चुकी है। सिमी ने स्‍टार प्‍लस पर आने वाले एक टॉक शो इंडियाज मोस्‍ट डिजायरेबल में बतौर होस्‍ट काम किया था। इसके अलावा सिमी बीबीसी पर आने वाली डॅाक्‍यूमेंट्री महाराजास में भी एकरिंग कर चुकी है

बड़े पर्दे पर काम करने के बाद सिमी ग्रेवाल ने टेलीविजन पर वापसी की और स्टार प्लस के टॉक शो ‘इंडियाज मोस्ट डिजायरेबल’ में बतौर होसेट काम किया। सिमी ने बीबीसी के डॉक्यू ड्रामा ‘महाराजास’ के लिए भी काम किया।

साल 2019 में फिर से अपना शो लेकर आईं सिमी ग्रेवालॉ

सिमी ग्रेवाल भले ही अब काफी उम्र की हो गई है लेकिन अब भी वो काफी एक्टिव नजर आती है। 2019 में उन्‍होने टीवी की दुनिया में वापसी की। वो स्‍टार नेटवर्क पर आने वाले चैट शो रैंडीवू विद सिमी ग्रेवाल में नजर आई। इस शो को दर्शको के जरिये काफी पसन्‍द भी किया गया। इस शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आये थे। इस शो में सिमी ग्रेवाल सिनेमा के दुनिया के बडे बडे कलाकारो के साथ बाते करते हुए नजर आती है।

simi garewal kaun hai

सिमी ग्रेवाल अभी हाल ही में बिग बॉस में नजर आई है। सिमी इससे पहले भी कई बार बिग बॉस में नजर आ चुकी है। सिमी ग्रेवाल में बिग बॉस में आकर घरवालो से कई दिलचस्‍ब सवाल भी पूछे। सिमी ग्रेवाल के सवालो से बिग बॉस के घरवाले काफी असहज भी नजर आये।

simi garewal husband

सिमी ग्रेवाल ने 1970 में 27 साल की उम्र में उस वक्‍त के मशहूर बिजनेस मैन रवि मोहन से शादी की थी। लेकिन सिमी की ये शादी ज्‍यादा दिनो तक नही टिक पाई। 1979 में सिमी ग्रेवाल का रवि मोहन के साथ तलाक हो गया।

Rendezvous with simi garewal

2019 में टीवी की दुनिया में वापसी करते हुए सिमी ग्रेवाल स्‍टार नेटवर्क पर आने वाले एक टीवी पर दिखाई दी थी जिसकी नाम था Rendezvous with simi garewal। सिमी ग्रेवाल के इस टॉक शो को काफी पसन्‍द भी किया गया था।

simi garewal marriage

सिमी ग्रेवाल ने 1970 में 27 साल की उम्र में उस वक्‍त के मशहूर बिजनेस मैन रवि मोहन से शादी की थी। लेकिन सिमी की ये शादी ज्‍यादा दिनो तक नही टिक पाई। 1979 में सिमी ग्रेवाल का रवि मोहन के साथ तलाक हो गया। इसके बाद सिमी ने कभी शादी नहील की। सिमी की कोई सन्‍तान भी नही है

simi garewal net worth

सिमी ग्रेवाल की नेटवर्थ तकरीबन 50 लाख डॉलर है

ये भी पढ़े

मिसेज वर्ल्‍ड सरगम कौशल कौन है जानिये

India ka new President Draupadi Murmu kaun hai | भारत की नई राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कौन है

आर्यन खान की पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड सादिया खान कौन है

Tina dabi kaun hai | आईएएस टीना डाबी कौन है

simi garewal age

75

Who is Simi Garewal married to?

ravi mohan

Why does Simi Garewal wear white

simi garewal like white colour

Does Simi Garewal have children

no

What is Simi Garewal doing now

simi garewal is hosting a show now

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply