जितेश शर्मा का जीवन परिचय | Jitesh Sharma Biography in Hindi

जितेश शर्मा का जीवन परिचय (जन्‍म, परिवार, पढाई, कैरियर, आईपीएल, कास्‍ट) jitesh sharma, jitesh sharma ipl, jitesh sharma pbks,jitesh sharma ipl price, jitesh sharma age,jitesh sharma cricbuzz,jitesh sharma ipl auction,jitesh sharma ipl career,,jitesh sharma instagram,jitesh sharma biography

भारतीय क्रिकेट टीम में एक नये विकेट कीपर बल्‍लेबाज का सिलेक्‍शन हुआ है। हम टीम इंडिया में सिलेक्‍ट हुए जिस नये बल्‍लेबाज का जिक्र कर रहे है उसका नाम है जितेश शर्मा। जितेश शर्मा एक विकेटकीपर बल्‍लेबाज है। ये विकेठकीपर बल्‍लेबाज दाय हॉथ से काफी ताबडतोड़ बल्‍लेबाजी भी कर लेता है।

Jitesh Sharma biography in hindi

जितेश शर्मा का जीवन परिचय

भारतीय विकेट कीपर बल्‍लेबाज जितेश शर्मा 29 साल के है। उनका जन्‍म 22 अक्‍टूबर 1993 को महाराष्‍ट्र के अमरावती में एक हिन्दू ब्राह्मण परिवार में हुआ था। जितेश के पिता का नाम मोहन शर्मा और माता का नाम आशिमा शर्मा है। जितेश का एक बड़ा भाई है जिसका नाम करनेश शर्मा है। जितेश शर्मा को बचपन में क्रिकेट खेलने का चस्‍का लग गया था। उन्‍होने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

जितेश शर्मा क्रिकेटर को लेकर इतने ज्‍यादा जुनूनी है कि उन्‍होने क्रिकेट की वजह से पढाई को भी छोड दिया। उन्‍होने सिर्फ 12वी तक ही पढाई की है।

जितेश शर्मा का क्रिकेट कैरियर

जितेश शर्मा ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरूआत विदर्भ की टीम की तरफ से खेलते हुए की थी। जितेश शर्मा ने अपना पहला टी-20 मैच 2014 में उत्‍तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। उन्‍होने अपना पहला रणजी मैच 2015 में ओडिशा की टीम के खिलाफ खेला था। जितेश शर्मा विदर्भ के लिए ओप‍नर बल्‍लेबाज के तौर पर बल्‍लेबाजी करते है। बतौर ओपनर उनका स्‍ट्राइक रेट 133.18 है। 2012-13 कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने 12 पारियों में 537 रन बनाए थे। इसके बाद 2013-14 के सत्र में उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का मौका मिला। 2015-16 की सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 143.51 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे।

अगर जितेश शर्मा क्रिकेट कैरियर के रिकार्ड की बात करे तो उन्‍होने अब तक 16 प्रथम श्रेणी मैच खेले है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 16 मैच में 24.04 की औसत से 553 रन बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 47 मैच में 1,350 रन बनाए हैं। टी-20 के 76 मुकाबलों में उन्होंने 147.93 की स्ट्राइक रेट से 1,787 रन बनाए हैं।इस दौरान उन्होंने एक शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 54 कैच और 12 स्टंप भी किए हैं

IPL से पहले डिप्रेशन में चले गए थे जितेश

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रर्दशन करने की वजह से जितेश शर्मा का आईपीएल में भी सिलेक्‍शन हो चुका है। आईपीएल में नीलामी होने से ठीक पहले जितेश को विदर्भ की टीम से ड्राप कर दिया गया था। उन्‍होने विदर्भ की तरफ से खेलते हुए सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्राफी में काफी शानदार प्रर्दशन किया था। लेकिन उसके बावजूद भी विदर्भ की टीम से ड्राप कर दिया गया था।

अपनी टीम से ड्राप होने के बाद जितेश को लगा था कि उनका क्रिकेट कैरियर खत्‍म हो जायेगा। लेकिन आईपीएल उनके लिए उम्‍मीद की नई टीम से ड्राप होने के चलते जितेश शर्मा गहरे डिप्रेशन में भी चले गये थे। लेकिन आईपीएल उनके जीवन एक नई उम्‍मीद लेकर आया। आईपीएल में जितेश शर्मा को सबसे पहले मुबई इडियन्‍स ने 10 लाख के बेसिक प्राइज पर खरीदा था। जितेश शर्मा 2016 में मुंबई इंडियस के साथ जुडे थे। लेकिन 2 साल के बाद मुबई इंडियन्‍स ने उन्‍हे रिलीज कर दिया था।

जितेश शर्मा 2022 में आईपीएल में पंजाब किग्स ने 20 लाख रूपये में खरीद लिया। पंजाब की तरफ से खेलते हुए जीतेश शर्मा ने कई मौके पर अपनी टीम की जीत मे महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्‍होने एक मैच में एमएस धोनी को अपनी विकेट कीपिंग से आउट कर अपनी टीम को जिताया था। उस मैच में एम्‍पायर ने धोनी को नॉट आउट दिया था। लेकिन जीतेश ने अपनी टीम के कैप्‍टन को डीआरएस लेने को कहा। डीआरएस ने फील्‍ड एम्‍पायर के फैसले को बदलते हुए धोनी को आउट करार दिया था।

जितेश शर्मा का जीवन परिचय (सक्षिप्‍त परिचय)

पूरा नामजितेश मोहन शर्मा
उपनाम जितेश शर्मा
जन्म 22 अक्टूबर 1993
जन्म स्थानअमरावती, महाराष्ट्र, भारत
आयु/उम्र29 वर्ष
जन्मदिन 22 अक्टूबर
पेशा क्रिकेटर
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू धर्म
नेट वर्थज्ञात नहीं

jitesh sharma stats

बैटिंग और फिल्‍डिग
FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
FC162305536124.04109150.6803793505
List A47431135010732.14170879.032714921466
T20767112178710630.281208147.9319183745412
बाउंलिग
FORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
FC16
List A47112603.00000
T207616505.00000

जितेश शर्मा ने अपना पहला मैच फर्स्‍ट क्‍लास कब खेला था

जितेश शर्मा ने अपना पहला मैच 1 अक्‍टूबर 2015 को नागपुर में विदर्भ की टीम से तरफ से उड़ीसा के खिलाफ खेला था

जितेश शर्मा ने अपना आखिरी फर्स्‍ट क्‍लास मैच कब खेला था

जितेश शर्मा ने अपना आखिरी फर्स्‍ट क्‍लास मैच 24 अक्‍टूबर 2017 को नागुपर में छत्‍तीसगढ़ के खिलाफ खेेला था।

जितेश शर्मा ने अपना पहला लिस्‍ट ए मैच कब खेला था

जितेश शर्मा ने अपना पहला लिस्‍ट ए मैच 27 फरवरी 2014 को राजस्‍थान के खिलाफ जयपुर में खेला था

जितेश शर्मा ने अपना आखिरी लिस्‍ट ए मैच कब खेला था

जितेश शर्मा ने अपना आखिरी लिस्‍ट ए मैच 21 नवम्‍बर 2022 को कोलकाता में असम के खिलाफ खेला था

जितेश शर्मा ने अपना पहला टी-20 मैच कब खेला था

जितेश शर्मा ने अपना पहला टी-20 मैच 31 मार्च 2014 में उत्‍तर प्रदेश के खिलाफ खेला था

जितेश शर्मा ने अपना आखिरी टी-20 मैच कब खेला था

जितेश शर्मा ने अपना आखिरी टी-20 मैच 3 नवम्‍बर 2022 को ईडेन गार्डन में मुबई के खिलाफ खेला था

हालिया मैचो में जितेश शर्मा का प्रर्दशन

MATCHBatBowlDateGroundFormat
Vidarbha vs Assam1921-Nov-2022KolkataList A
Vidarbha vs Rajasthan1219-Nov-2022Eden GardensList A
Vidarbha vs Meghalaya0/617-Nov-2022KolkataList A
Vidarbha vs Sikkim4815-Nov-2022KolkataList A
Vidarbha vs Karnataka013-Nov-2022KolkataList A

जितेश शर्मा क्‍यो चर्चाओ में है

जितेश शर्मा का अभी हाल ही में भारतीय टीम में सिलेक्‍शन हो गया है। जितेश शर्मा को संजू सैमसन की जगह टीम में शामिल हो गये थे।

जितेश शर्मा का जीवन परिचय

ये भी पढ़े-

Shivam Mavi biography in Hindi | क्रिकेटर शिवम मावी का जीवन परिचय

Kuldeep Yadav Biography in hindi | कुलदीप यादव का जीवन परिचय

क्रिकेटर प्रवीण ताम्‍बे की कहानी | 41 साल में डेब्‍यू करने वाले प्रवीण ताम्‍बे कौन है

क्रिकेटर जितेश शर्मा का जन्‍म कहा हुआ था

क्रिकेटर जितेश शर्मा का जन्‍म महाराष्‍ट के अमरावती में 22 अक्‍टूबर 1993 में हुआ था

घरेलू क्रिकेट में जितेश शर्मा किस टीम के लिए खेलते है

घरेलू क्रिकेट में जितेश शर्मा विदर्भ की टीम के लिए खेलते है

आईपीएल में जितेश शर्मा किस टीम के लिए खेलते है

आईपीएल में जितेश शर्मा किग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते है

जितेश शर्मा इस वक्‍त क्‍यो चर्चाओं में है

अभी हाल ही में जितेश शर्मा का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply