10 ban cartoon in hindi, कार्टून का हमारे बचपन से बहुत गहरा नाता है। आपने भी अपने बचपन में तमाम ऐसे कार्टून देखे होगे जिससे आपकी बचपन की यादे जुड़ी होगी। कुछ कार्टून किरदारों को तो आप बड़े होकर भी काफी पसन्द करते होंगे। वैसे दोस्तो आपको मालुम है कि दुनिया भर में आज भी मॉ-बॉप अपने बच्चों के साथ कॉटून देखना पसन्द करते है। वेल आम तौर पर कॉटून करेक्टर बच्चों को बहुत फनी तरीके से life lesson देने का काम करते है। बहुत से कॉटून बच्चों को अच्छी अच्छी बाते भी सिखाते है लेकिन क्या आपको पता है दोस्तो कि बच्चो के चहेते कुछ कॉटून करेक्टर्स अपनी अजीबो गरीब हरकतो की वजह से बच्चो के दिमागो पर काफी बुरा प्रभाव भी डालते है जिसकी वजह से उन्हे बैन भी कर दिया जाता है। तो दोस्तो आज हम आपको ऐसे ही 10 कॉटून करेक्टर के बारे में बताने वाले है जिन्होने जो अपनी हरकतो की वजह से इतने ज्यादा बदनाम हुए कि दुनिया भर की सरकारो को उन्हे अपने देश में बैन कर दिया। तो चलिये शुरू करते है।
Akhilesh yadav story- विरासत में मिली सियासत के सघर्ष की कहानी
10 ban cartoon in hindi : 1. Tom and jerry
Tom and Jerry को कौन नही जानता। हॉ दोस्तो वही tom and jerry जिसमे jerry नाम का चुहा tom नाम के बिल्ले की नाम में दम किये रहता है। ये कार्टून ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पसन्द किया जाता है। बच्चों के साथ बड़े भी इस कॉटून को देखना काफी ज्यादा पसन्द करते हैं। लेकिन दोस्तो क्या आपको मालुम है कि दुनिया के सबसे ज्यादा पॉपुलर इस कॉटून को भी इसके कुछ ऐपिसोड की वजह से दुनिया भर में बैन कर दिया गया था।

जी हॉ दोस्तो आमतौर पर अपनी हरकतो से बच्चो से लेकर बड़ो को हसने पर मजबूर करने वाली ये कार्टून सीरीज भी अपने खराब कंटेंट की वजह से विवादों में रह चुकी है। इसके कुछ ऐपिसोड में Tom और Jerry को शराब पीते हुए दिखाया गया था। अब बच्चे अपने फेवरेट कॉटून करेक्टर को शराब पीते हुए बहुत violent तरीके से एक दूसरे से लड़ते हुए देखेगे तो उनके दिमाग पर इसका क्या असर पड़ेगा ये बात आप बखूबी समझ सकते है। कुछ ऐसा ही हुआ इस कॉटून सीरीज के कुछ ऐपीसोड में इतना ज्यादा violent दिखाया गया कि इसके देखने वाले बच्चो की मानसिक सेहत खराब होने लगी जिसकी वजह से इस सीरीज के कुछ ऐपीसोड को दुनिया भर में बैन कर दिया गया। इस सीरीज के कुछ ऐपीसोड आज भी दुनिया भर में बैन है।
10 ban cartoon in hindi : 2. shin chan
दोस्तो Tom and Jerry की तरह Shin Chan भी एक फेमस कॉटून करेक्टर है। इस कॉटून करेक्टर को भी बच्चे काफी ज्यादा पसन्द करते हैं। लेकिन दोस्तो क्या आपको मालुम है कि भारत में हंगामा टीवी पर दिखाये जाने वाले इस मशहूर कॉर्टून करेक्टर को भी 2008 में बैन कर दिया था। Shin Chan के भारत में बैन होने के पीछे वजह ये थी कि ये कॉटून करेक्टर लड़कियों के साथ बहुत ज्यादा छेडछाड़ और बदमिजी करने लगा था जिसको देखकर बच्चो ने भी इसके जैसा व्यवहार करना शुरू कर दिया । कई बच्चे इसकी तरह आम बोलचाल में गलत शब्दों का प्रयोग करने लगे थे।
baba vanga 2022 prediction | क्या 2022 में खत्म होनी वाली है दुनिया

इसके अलावा shinchan नाम की इस कॉटून शो के कई ऐपोसोड अश्लील कंटेंट से भरे हुए थे जिसमे काफी अश्लील सीन भी थे जिसको टीवी पर और बच्चो के सामने तो बिल्कुल भी नही दिखाया जा सकता था। इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए 2008 में भारत सरकार ने टीवी पर इस कॉटून शो को बैन कर दिया था।
10 ban cartoon in hindi : 3. pokemon
दोस्तो आमतौर पर Pokemon एक सुपरहीरो जैसा कॉटून करेक्टर था लेकिन इसके एक ऐपीसोड ने बच्चो के दिमाग पर कुछ ऐसा असर डाला कि 600 से ज्यादा बच्चो को अस्पताल में एडमिट करना पड़ा। दरअसल दोस्तो इस कॉटून के एक ऐपिसोड में एक भयकंर विस्फोट होते हुए दिखाया गया था। इस एपीसोड में 12 हर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी वाली नीली और लाल तरंगे टीवी स्क्रीन पर दिखाई गई है जिसको देखकर बच्चो के दिमाग पर काफी बुरा असर पड़ा था। विस्फोट वाले इस ऐपीसोड को देखना बच्चो के लिए इतना ज्यादा खतरनाक था कि इसकी वजह से तकरीबन 600 बच्चो को अस्पताल में एडमिड होना पड़ गया। इसी वजह से Pokemon के इस ऐपीसोड को जापान, तुर्की और अरब जैसे देशो में बैन कर दिया गया था। वैसे आपको पता है दोस्तो बाद में इस ऐपीसोट को pokemon shock नाम से यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया।

10 ban cartoon in hindi: 4.Shrek
दोस्तो बैन होने वाले कॉटून में shrek का नाम भी शामिल है। हरे रंग वाले shrek नाम के कॉटून करेक्टर को भी दुनिया भर में काफी ज्यादा पसन्द किया जाता है। दुनिया के तमाम समस्याओं के बारे में फनी तरीके से बच्चो को समझाने वाली इस कार्टून सीरीज में इजरायल के बहुत सम्मानित नेताओं का मजाब बनाया। नेताओं का मजाक बनाने के अलावा इस सीरीज के कुछ ऐपीसोड एडल्टनेस से भरे हुए थे। इसके एक . इसके एक एपिसोड में इज़रायल के मशहूर सिंगर David D’Or का भी मज़ाक बनाया गया था। इन्ही सब वजहो की वजह से इस कॉटून सीरीज को इजराइल में बैन कर करते हुए इसके लेखक पर मुकदते भी दर्ज किये गये।

10 ban cartoon in hindi: 5. Cow and Chicken
दोस्तो आपको ये बात तो बता ही होगी कि भारत में गाय को holy animal माना जाता है। वेल आपको पता है दोस्तो कि भारत में एक कॉर्टून को इसलिए बैन कर दिया क्योकि उसमे गाय के साथ हिंसा दिखाई गई थी। जी हा दोस्तो हम बात कर रहे cow and chicken नाम के एक कॉर्टून सीरीज की। ये कॉटून सीरीज 90 के दशक में कॉटून नेटवर्क पर आया करती थी जिसको इस दशक में पैदा होने वाले बच्चे काफी ज्यादा पसन्द भी करते थे। इसमे एक भैंस थी जो हेलमेट पहकर बहुत फनी तरीके से बाइक चलाया करती थी। लेकिन बाद में इस कॉटून सीरीज को और ज्यादा फनी बनाने के लिए इसके मेकर्स ने इसमें भद्दे जोक्स डालने शुरू कर दिये। गाय को लेकर कई तरह के ऐसी बाते इस शो का हिस्सा बन गई जो गाय के प्रति हिंसा को प्रेरित करती थी। इन्ही सब कारणों के चलते इस शो को भारत में बैन कर दिया गया।

10 ban cartoon in hindi: 6. Talespin
दोस्तो telespin एक animated disney series थी। अगर आप 90 के दशक में पैदा हुये है तो आपको शायद आप इसे इस नाम से नहीं लेकिन बल्लू नाम से जरूर जानते होगें। बिल्लू जो कि एक डिलीवरी ब्यॉय था और अपनी हरकतो से लोगो को खूब हसाया करता था। बल्लू की ज़िन्दगी रोज एक नयी उडान भरती है, उसे रोज अलग अलग मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. बल्लू का एक सबसे बड़ा दुश्मन भी था, जो एयर पायलेट का लीडर और एक मैसिव शिप का कमांडर था. बल्लू की अजीबोगरीब गरीब हरकतें, और उसके एयरप्लेन उड़ाने का स्टाइल सबको भाता था, यही इस सीरीज को मजेदार और रोचक बनाता था. लेकिन बाद में इस कॉर्टून सीरीज में काफी आंतकवाद से रिलेटिड काफी ज्यादा घटनाये दिखाई जाने लगी जिसकी वजह से बाद दुनिया भी के कई देशो में ये कॉर्टून सीरीज बैन हो गई।

10 ban cartoon in hindi: 7. Winnie-the-Pooh
दोस्तो winnie the pooh नाम की ये कॉटून सीरीज भी दुनिया भर में काफी ज्यादा फेमस थी। लेकिन जब इस कार्टून सीरीज के एक करेक्टर की तुलना चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की जाने लगी तो चाइना की सरकार ने इसे अपने देश में बैन कर दिया। ये कॉटून सीरीज 2017 में चीन में बैन हो गई। वैसे दोस्तो आपको ये तो मालुम ही होगा कि चीन में सरकार के किसी भी नेता के खिलाफ किसी भी तरह का मजाक बनाना गैर कानूनी है।

10 ban cartoon in hindi: 8.Steven Universe
दोस्तो steven universe नाम की ये भी कॉर्टून सीरीज दुनिया भर में काफी ज्यादा फेमस हुई लेकिन इस कॉर्टून सीरीज में जो काफी ज्यादा गे करेक्टर दिखाये जाते थे जिनका छोटे बच्चो के दिमागों पर काफी ज्यादा निगेटिव प्रभाव पड़ता था। इसलिए कई देशों की सरकारो ने इस कॉटून सीरीज को बच्चो के लिए सही नही मानते हुए इसको अपने देश में बैन कर दिया। Steven Universe को बैन करने वाले देशो में सबसे पहला देश केन्या था। केन्या सरकार ने इस शो को बैन करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा था कि इस शो की वजह से उनके देश के बच्चो के ऊपर काफी गलत असर पड़ रहा था और वो समलैंगिकता जैसे गम्भीर विषय को समझे बिना ही अपने सेम जेंडर के प्रति आर्कषित होते जा रहे थे।

10 ban cartoon in hindi : 9. SpongeBob SquarePants
दोस्तो इस कॉटून सीरीज को भी बच्चे काफी ज्यादा पसन्द करते थे लेकिन इसके कुछ ऐपीसोड में इतना ज्यादा voilence दिखाया गया कि कई देशों की सरकारो ने इसे अपने देश में बैन कर दिया। SpongeBob SquarePants को बैन करने के पीछे एक वजह ये भी थी कि इसमे दिखाये जाने वाले करेक्टर छोटे बच्चो को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करते थे। छोटे बच्चो के दिमागों में इस कॉटून शो के करेक्टर काफी निगेटिव असर डालते थे। SpongeBob SquarePants के कई करेक्टर तो इतनी गंदी भाषा का इस्तेमाल किया करते थे जो बच्चो के सामने इस्तेमाल भी नही की जा सकती है। इन्ही सब कारणों के चलते 120 से अधिक देशों में इस शो पर बैन लगा दिया गया। इस कॉटून शो को बैन करने वाले देशो में अमेरिका, यूरोप, चीन और रूस जैसे देश भी शामिल है।yogi adityanath story | एक ‘सन्यांसी’ कैसे बना यूपी का मुख्यमंत्री

10 ban cartoon in hindi : 10. Peppa Pig
दोस्तो peppa pid एक british animated cartoon series थी। इस कॉर्टून सीरीज में दो सुअरों की कहानी को दिखाया गया था और अपने आने के शुरूआत से ही ये कॉर्टून सीरीज पूरी दुनिया में काफी ज्यादा फेमस हो गई थी। बाद में जब इसके एक ऐपिसोड में spider और bugs के साथ इंसानों की दोस्ती को दिखाया गया तो इसको ऑस्ट्रेलिया में बैन कर दिया गया। वेल दोस्तो आपको ये भी पता होना चाहिए कि ऑस्ट्रेलियन मकडिया काफी ज्यादा जानलेवा होती है। अब आप समझ सकते है कि कॉर्टून सीरीज को ऑस्ट्रेलिया में क्यो बैन किया गया होगा।

तो दोस्तो ये कुछ कॉटून करेक्टर थे जो अपनी गंदी हरकतो की वजह से दुनिया भर में बैन कर दिये। आपने से इन कॉटून सीरीज में कौन कौन से कॉटून देखे है और आपको कौन सा फेवरिट कॉटून करेक्टर है। हमे कमेंट करके अपने फेवरिट कॉटून करेक्टर के बारे में जरूर बताये।

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।