10 Motivational books in hindi | जिन्‍दगी में अगर कुछ करना है तो इन 10 मोटीवेशनल किताबों को जरूर पढे

10 Motivational books in hindi

जिन्‍दगी में अपने लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए Motivation का होना बहुत जरूरी है। आज हम आपको ऐसी 10 Motivational books (10 Motivational books in hindi) के बारे में बताने वाले है जो आपको Motivation से भर देगी। हम आपको जिन 10 Motivational books (10 Motivational books in hindi) के बारे में बताने जा रहे है वो Motivation के ऊपर लिखी गई  Best Motivational books है।

Mohammad Siraj Success Story: कभी ईदगाह में नंगे पॉव गेंदबाजी करने वाला कैसे बना टीम इंडिया का धाकड़ गेंदबाज

इन किताबों में इतनी पॉवर है कि इन्‍हे पढ़कर कोई भी इन्‍सान खासकर स्‍टूडेंट अपनी जिन्‍दगी को एक नई दिशा दे सकते है। चाहे आप अपने कॉलेज का एक्‍जाम दे रहे हो या किसी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हो।

अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त हर तरह के स्‍टूडेंट के लिए ये किताबे (Best motivational books in hindi for student) पढ़ना बहुत जरूरी है। इन किताबों मे कई ऐसी बातें ( motivational Quotes) है जिनको पढ़कर, समझकर और अपने जीवन में उतारकर कोई भी इन्‍सान सफलता प्राप्‍त कर सकता है।

10 MOTIVATIONAL POETRY IN HINDI- जिन्‍दगी में अगर निराश है तो 10 मोटीवेशनल शायरी जरूर पढ़े

10 MOTIVATIONAL BOOKS IN HINDI

1. रहस्‍ (The Secret) by Rhonda Byrne

Best motivational books in hindi में पहली किताब का नाम रहस्‍य है। ये काफी फेमस मोटीवेशनल किताब (motivational book) है। इस किताब है आर्कषण के रहस्‍य (Law of attraction)  की चर्चा की है। इस किताब के माध्‍यम से आपको अपनी जिन्‍दगी को लेकर तमाम ऐसी बाते पता चलेगी जिनको आप अभी तक नही जानते है।

10 motivational books in hindi

2. जीत आपकी (You can win) by shiv khera

ये मोटीवेशन स्‍पीकर शिव खेड़ा की किताब है। ये किताब भी मोटीवेशन से भरी हुई है। अपने काम को किस तरह से मैनेज किया जाये और कम समय ज्‍यादा से ज्‍यादा आउटपुट कैसे निकाला जाये। ये इस किताब में बखूबी समझाया गया है।

10 motivational books in hidni

3. अति प्रभावशाली लोगो की आदतें ( the 7 habits of highly effective people) by stepen covey

ये किबात भी इस विषय पर लिखी गई बेस्‍ट किताबो में एक है। इस किताब में इन्‍सान की उन आदते पर चर्चा की गई है जिन्‍हे अपनाकर कोई भी अपनी जिन्‍दगी को सफलता के शिखर तक पहुचा तक है। अपनी जिन्‍दगी में सफल होने का सपना देखने वाले हर इन्‍सान को ये किताब जरूर पढ़ना चाहिए।

10 motivational books

4.अग्नि की उड़ान (Wings of fire) by dr APJ abdul kalam

ये किताब भारत के पूर्व राष्‍ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से फेमस स्‍वर्गीय अब्‍दूल कलाम ने लिखी है। इस किताब में उन्‍होने अपनी जिन्‍दगी के निजि अनुभवों के बारे में लिखा है। किताब काफी ज्‍यादा मोटीवेशनल है। अगर आपको ऐपीजे अब्‍दूल कलाम की जिन्‍दगी के विषय के बारे में जानना है तो ये किताब जरूर पढ़े।

10 motivational books in hindi

5.रिच डैड, पुअर डैड (Rich dad, poor dad) by

rich dad poor dad

ये भी काफी अच्‍छी मोटीवेशनल किताब (10 Motivational books in hindi) है। इस किताब में इन बिन्‍दुओं पर चर्चा की गई है कि कैसे गरीब घर में पैदा होने वाला भी गरीब ही रहता है और अमीर घर में पैदा होना वाला अमीर बन जाता है। मुख्‍य तौर ये किताब इन्‍सान की परवरिश के बारे में है। मोटीवेशन की तलाश करने वालो इस किताब को अपनी जिन्‍दगी में एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

6.सोचिये और अमीर बनिये (Think and Grow rich) by nepoleon hill

10 motivational books in hndi

ये भी काफी अच्‍छी किताब है। ये किताब सोच पर आधारित है। ये किताब बताती है कि कैसे सोच के आधार पर इन्‍सान अपनी जिन्‍दगी को बदल सकता है। अगर कोई अमीर बनने की सोचता है तो कैसे वो अपनी इस सोच का सच में बदल सकता है। ये भी काफी अच्‍छी किताब है। अमीर बनने की ख्‍वाहिश रखने वाले हर इन्‍सान को इस किताब को एक बार जरूर पढना चाहिए।

7.जिन्‍दगी वो जो आप बनाये by priti shonaye

ये भी काफीी अच्‍छी किताब है। इस किताब में भी तमाम ऐसी बाते है जो शायद आप नही जानते होगे। अगर आप भी अपनी जिन्‍दगी में कुछ कमाल करना चाहते है तो एक बार इस किताब को जरूर पढ़े। 10 Motivational books in hindi में ये किताब भी बहुत ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है।

10 motivational books

8.सकारात्‍मक सोच की शक्ति by norment vincent peale

मोटीवेशन के ऊपर लिखी गई किताबों में ये किताब भी काफी महत्‍वपूर्ण किताब मानी जाती है। इस किताब में सकारात्‍मक सोच की शक्ति के बारे में विस्‍तार से चर्चा की गई है। सकारात्‍मक सोच का होना कितना ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है ये बात आपको इस किताब को पढ़ने के बाद समझ में आयेगी।

10 motivational books in hindi

9.अलकेमिस्‍ट (The Alchemist) by Paulo Coello

ये एक फिक्‍शन नॉवल है। ये कहानी एक लडके की है जिसका सपना दुनिया की सैर करना है। इस कहानी में ये बताया गया है कि अगर दिल से किसी चीज को हासिल करने की कोशिश की जाये तो उसके हासिल किया जा सकता है। ये भी काफी मोटीवेशनल फिक्‍शन कहानी है।

10 motivational books in hindi

10.संकट सफलता की नींव है by vili jolly

मोटीवेशनल किताबे की इस लिस्‍ट में आखिरी किताब है संकट सफलता की नीव है। जैसा कि नाम से ही जाहिर है। इस किताब में इस बात पर चर्चा की गई है कि किस तरह से अपने लक्ष्‍य को हासिल किया जा सकता है। ये भी काफी अच्‍छी किताब है। अगर आप भी मोटीवेशन की तलाश में है तो एक बार इस किताब को जरूर पढे।

10 motivational books

तो इस तरह हमने आपको 10 मोटीवेशनल किताबों (10 Motivational books in hindi) की सूची दे दी है। आशा है कि आपको ये किताबे पसन्‍द आयेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply