10 MOTIVATIONAL POETRY IN HINDI
वैसे तो शायरी में ज्यादातर प्यार मोहब्बत की बाते होती है। लेकिन कुछ शेर ऐसे होते है जो लोगो को जीवन जीने की प्रेरणा देते है। जीवन का सबक देने वाली इस तरह की शायरी को मोटीवेशनल शायरी कहते है। आज हम आपको ऐसे ही 10 मोटीवेशन (10 MOTIVATIONAL POETRY IN HINDI) पढाने वाले है!
हर किसी इन्सान की जिन्दगी में कुछ ऐसे पल जरूर आते है जब वो कुछ कोई बहुत ज्यादा दुखी महसूस करता है। दुख का कारण कुछ भी हो सकता है। हो सकता है किसी को प्यार में धोखा मिला हो, हो सकता है कि कोई खुद से इसलिए निराश हो क्योकि उसने जो सोचा था वो हो नही पाया। ये भी हो सकता है कि किसी को कोई एक्जाम दिया हो, उसमें उसके कम नम्बर आये है। जिन्दगी में इसी तरह के कई कारण हो सकते है जो किसी भी इन्सान को निराशा का सागर में डुबा सकते है।

अगर आप ही इन्ही में से किसी कारण के चलते खुद को हारा हुआ और निराश महसूस कर रहे है तो ये लेख आपके लिए है। आप हम आपके आपके कुछ ऐसी मोटीवेशनल शायरी (Motivational poetry) लेकर आये है। जिसको पढकर आप निराशा के सागर से बाहर निकल सकते है। ये शायरी (10 MOTIVATIONAL POETRY IN HINDI) आपको मोटीवेट करेगी। इसे पढने के बाद आप जिन्दगी में आगे बढ़ने के दोबारा से खुद को फुल चार्ज कर सकते है।
10 MOTIVATIONAL POETRY IN HINDI
1.मुश्किल कोई आन पड़े तो
मुश्किल कोई आन पड़े तो घबराने से क्या होगा
जीने की तरकीब निकालो मर जाने से क्या होगा
सब मिलकर आवाज उठाये तो कुछ चांद पर रौब डले

मै तन्हा जुगनू हो मेरे चिल्लाने से क्या होगा
मेरे चिरागो आंख मिलाओ सूरज बनकर बात करो
आंधी आती है तो आये डर जाने से क्या होगा
2.अभी सूरज नही डूबा
अभी सूरज नही डूबा जरा सी शाम होने दो
मै खुद ही लौट आउॅगा मुझे नाकाम होने दो
मुझे बदनाम करने के बहाने ढूढते हो क्यो
मै खुद हो जाऊगा बदनाम पहले नाम होने दो
अभी मुझको नही करना है एहसासे शिक्सत
मै खुद तसलीम कर लूगा ये किस्सा आम होने दो
3. मंजिल पे जो ना पहुंचे
मंजिल पे जो ना पंहुचे उसे रस्ता नही कहते
दो चार कदम चलने को चलना नही कहते
हम लोग तो गैरो को भी कह देते है अपना
कुछ लोग तो अपनो को भी अपना नही कहते
बन जाये अगर बात तो सब कहते है क्या क्या
और बात बिगड़ जाये तो क्या क्या नही कहते
4.हो गई है पीर पर्वत सी
हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए
आज ये दीवार पर्वत की तरह हिलने लगी
शर्त लेकिन ये भी कि बुनियाद हिलनी चाहिए
मेरे सीने में ना सही तो तेरे सीने में सही
हो कही भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नही
मेरा मकसद है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
5.सफर में धूप तो होगी तो
सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलों
सभी है भीड में तुम भी निकल सको तो चलो
यहां किसी को कोई रास्ता नही देता
मुझे गिरा के अगर खुद सभल सको तो चलो
यहां किसी को कोई रास्ता नही देता
मुझे गिरा के अगर खुद सभंल सको तो चलो
यही है जिन्दगी चंद ख्वाब कुछ उम्मीदे
इन्ही खिलौनो से तुम भी बहल सको तो चलो
6. हो के मायूस ना यू
हो के मायूस न यू शाम से ढलते रहिये
जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये
एक ही पांव पे ठहरोगे तो थक जाओग
धीरे धीरे ही सही राह पे चलते रहिये
7.कभी महक की तरह
कभी महक की तरह हम गुलो से उड़त हैं
कभी धुएं की तरह पर्बतों से उड़ते हैं
ये कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी
के हम परों से नही हौसलो से उ़डते है

8.मंजिले उन्ही को मिलती है
मंजिले उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है
पंखों से कुछ नही होता
हौसलों में उडान होती है
9.कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना मेरे यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी….गिर गिर कर कई बार
10.मत सोच की तेरा सपना पूरा
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधुरा नहीं होता
जिस इन्सान के करम अच्छे होते हैं
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता
I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.