10 motivational quotes of APJ Abdul Kalam in Hindi, इस लेख में हम आपको भारत के महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन व पूर्व राष्ट्रपति ऐपीजे अब्दुल कलाम 10 ऐसे मोटिफेशनल विचारो (Abdul Kalam motivational thoughts) के बारे में बताने वाले है। जिसे सुनकर आप एनर्जी से भर जायेगे। ऐपीजे अब्दुल कलाम एक वैज्ञानिक होने के साथ साथ एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर भी थे। आज भारत के इस महान वैज्ञानिक की पूण्यतिथि है। 27 जुलाई 2015 को भारत के इस महान वैज्ञानिक की मृत्यू हो गई थे। तो आइये भारत को परमाणू शक्ति से सम्पन्न करने में अहम भूमिका निभाने वाले देश के इस महानायक को उनके ही 10 मोटिवेशनल विचारो (quotes of abdul kalam in hindi) के जरिये याद करते है।
10 motivational quotes of APJ Abdul Kalam in Hindi
1. इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।

2. खुश रहा करो, परेशान होने से कल की मुश्किल दूर नही होती, बल्कि आज का सुकून भी चला जाता है।

3. जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाये उस दिन मान लीजिये कि आप कामयाब हो गये

4. रोज सुबह ये 5 बाते अपने आप से जरूर कहो कि मै सबसे अच्छा हूं, मै कर सकता हूॅ, विधाता हमेशा मेरे साथ है और आज मेरा दिन है।

5. महान सपने देखने वाले महान लोगो के सपने जरूर पूरे होते है

6. अपने लक्ष्य में सफल होने के लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकमात्र दृढ़ भक्ति होनी चाहिए।

7. हमें हार नही माननी चाहिए और हमें अपनी समस्याओं से खुद को हराने नही देना चाहिए।

8. आप देखो ईश्वर केवल उन लोगों की मदद करता है जो कड़ी मेहनत करते हैं। ये सिद्धांत बहुत स्पष्ट है।

9. देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लास रूम की अन्तिम बैंचो पर भी मिल सकता है।

10. अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हो तो आपको पहले सूर्य की तरह जलना पड़ेगा।

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको एपीजे अब्दुल कलाम के इन मोटिवेशनल विचारो को पढ़कर काफी अच्छा लगा होगा। आप इन विचारो को पढ़ने के बाद खुद को उत्साह से भरा हुआ भी महसूस करने लगे होगे। अगर आपको हमारा ये लेख पसन्द आया है तो इसको अपने दोस्तो में शेयर करे ताकि एपीजे अब्दुल कलाम के इन विचारो से आपने दोस्त भी अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा ले सके।
ये भी पढे-
10 MOTIVATIONAL POETRY IN HINDI |जिन्दगी में अगर निराश है तो 10 मोटीवेशनल शायरी जरूर पढ़े
10 Motivational books in hindi | जिन्दगी में अगर कुछ करना है तो इन 10 मोटीवेशनल किताबों को जरूर पढे

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।