5G aane ke baad kya hoga | 5जी आने के बाद कैसा चलेगा इन्‍टरनेट

5G aane ke baad kya hoga, अगर ये सवाल आपके मन में है तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको 5जी के बारे में विस्‍तार से बताने वाले हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंन्‍द्र मोदी 1 अक्‍टूबर को देश में 5G की सेवाओ को लॉन्‍च कर दिया है। पीएम मोदी ने दिल्‍ली की प्रगति मैदान मे जनता को सम्‍बोधित करते हुए देश में 5 जी की सेवाओ को लॉन्‍च किया। पीएम मोदी के 5G launch event के बाद देश new technology के एक नये दौर में प्रवेश कर गया है।

अब जब देश में 5G की सेवाऐ शुरू हो गई है तो ये सवाल भी आपके मन में आता होगा कि 5G aane ke baad kya hoga। अगर आपके दिमाग में 5G को लेकर इस तरह के सवाल आ रहे है तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको इस सवाल का विस्‍तार से जवाब देने वाले है कि 5G aane ke baad kya hoga. 5G से जुड़ी हुई महत्‍वपूर्ण जानकारी को जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।

5G aane ke baad kya hoga

5G के आने के बाद भारत में इन्‍टरनेट एक्‍सेस और भी ज्‍यादा फास्‍ट हो जायेगा। अगर आप 5जी की 4जी से तुलना करे तो 5जी 4जी की तुलना में कई गुना तेज इन्‍टरनेट गति प्रदान करता है। देश में 5G सर्विस आने वाली है इस बात का ऐलान देश के मशहूर उधोगपति अनिल अंबानी ने 2 काफी पहले ही कर दिया था। 5जी सर्विस को लेकर मुकेश अम्‍बानी ने कहा है कि उनकी ये सर्विस सबसे पहले सिर्फ दिल्‍ली और मुंबई जैसे शहरो में ही उपलब्‍ध होगी। बाद में इस सर्विस को पूरे देश में पहला दिया जायेगा। ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि 2023 तक रिलायंस अपनी 5 जी सर्विस को पूरे देश में फैला देगा।

5G aane ke baad kya hoga

5G आने के इन्‍टरनेट की दुनिया में इस तरह के बदलाव देखने को मिलेगे

  1. 5G में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसा होगा अनुभव
    देश में 5G की सर्विस शुरू होने के बाद फोन में इन्‍टरनेट की स्‍पीड मौजूद स्‍पीड से काफी ज्‍यादा बढ़ जायेगी। देश में अभी जो सुपर फास्‍ट इन्‍टरनेट की भी स्‍पीड है वो तकरीबन 135 Mbps ही है। लेकिन जब कोई यूजर अपने मोबाइल से इन्‍टरनेट एक्‍सेस करता है तो इन्‍टरनेट की स्‍पीड इसकी लगभग आधी हो जाती है। इसके कई कारण है। कई बार इन्‍टरनेट की स्‍पीड नेटवर्क की भीड़, डिवाइस का प्रकार और जगह पर भी निर्भर करती है। लेकिन अब 5 G के आने के बाद इन्‍टरनेट की स्‍पीड में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। अब इन्‍टरनेट की सपीड 4G के मुकाबले 3 गुना ज्‍यादा बढ जायेगी। 5G आने के बाद आप अपने मोबाइल में 4K की फाइल भी आसानी से कुछ ही मिनटो में डाउनलोड कर सकोगे। डेटा ट्रांसफर भी आसानी होगा। कुल मिलाकर आपका मोबाइल इंटरनेट एक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड में काम करेग
  2. 6 हर्ट्ज 5G घर अंदर देगा बेहतर स्पीड
    5G आने के बाद आपके घर के अन्‍दर भी काफी फास्‍ट इन्‍टरनेट मिलेगा। आपको 5G के जरिये इन्‍टरनेट की स्‍पीड अच्‍छे से मिल सके। इसके लिए सब-6GHz 5G नेटवर्क समान सेलुलर टावरो में अपग्रेड किये गये है। ये नेटवर्क इतने पॉवरफुल है कि आपको आपके घर के अन्‍दर भी काफी तेज नेटवर्क स्‍पीड दे सकते है। ये नेटवर्क आपके मोबाइल की बैटरी के लिए भी काफी अच्‍छे है।
  3. टेलीकॉम कंपनियों के 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन

टेलीकॉम कंपनियों को स्पेट्रम आवंटन का सबसे बड़ा वर्गीकरण सब -6GHz 5G के लिए है। सभी बैंडविथ के लिए अधिकत 26 GHz के स्पेक्ट्रम का आवंटन किया गया है। रिलायंस ने कुल 24,740Mhz स्पेक्ट्रम, भारती एयरटेल ने 19867Mhz स्पेक्ट्रम जबकि वोडाफोन-आइडिया ने 6228Mhz स्पेक्ट्रम खरीदा है। ऑपरेटर-वार स्पेक्ट्रम नेटवर्क का आवंटन निम्न है…

एयरटेल: 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज़

वोडाफोन आइडिया: 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज

रिलायंस जियो: 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz

अदानी डेटा नेटवर्क: 400 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज

5G aane ke baad kya hoga

क्‍या आपके मोबाइल में 5G काम करेगा

5G को लेकर आपके दिमाग में ये सवाल भी आता होगा कि आपका मोबाइल तो 4G सपोर्ट करता है। तो क्‍या आपके मोबाइल में 5G काम करेगा। 5G नेटवर्क के एक्‍ससे को लेकर अगर इस तरह की दुविधा में है तो हम आपको बता दे कि आजकल मोबाइल बनाने की कई बड़ी बड़ी कम्‍पनियां अपने हैंडसेट 5G supported ही बना रही है। अपने मोबाइल में 5G चलाने के लिए आपको अपने मोबाइल को बस थोडा सा अपग्रेड ही करना पड़ेगा।

आपको बता दे कि आपके मोबाइल में 5G के अच्‍छे नेटवर्क तभी आयेगे जब आपके मोबाइल में 5जीं बैंड होगा। आपके मोबाइल में 5 G बैंड की सख्‍या जितनी ज्‍यादा अधिक होग। आपके मोबाइल में 5G के नेटवर्क उतने ही ज्‍याद शानदार आयेगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग और एपल के स्मार्टफोन में 5जी बैंड की संख्या सबसे ज्यादा होती है। वैसे आजकल सभी कंपनियां अपने फोन में 5जी बैंड के नंबर्स की जानकारी सार्वजनिक करने लगी हैं, लेकिन यदि आपको पता नहीं चलता है तो आप NetMonster एप की मदद से अपने फोन में सपोर्ट करने वाले 5जी बैंड की संख्या का पता लगा सकते हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

भारत में 5जी मोबाइल नेटवर्क की तकनीकी पर काम शुरू होने करीब 2 साल बाद 5जी फोन लांच होना शुरू हो गए। लेकिन समस्या ये है कि जब तक हमारे पास 5जी नेटवर्क नहीं है तब तक किसी भी 5जी हैंडसेट वाले यूजर के लिए ये निश्चित कर पाना संभव नहीं है कि उसका फोन क्या सच में 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके लिए एक्सपर्ट्स ने दावा किया कि 4जी से 5जी नेटवर्क में परिवर्तन सिर्फ एक अपग्रेड है। ये 2जी से 3जी में परिवर्तन जैसा बिल्कुल नहीं है। साइबर लॉ एक्सपर्ट के अनुसार 5जी आने के बाद 4जी फोन बेकार नहीं होगा। शुरुआत में तो यह 4जी नेटवर्क पर ही निर्भर रहेगा। हालांकि रिलायंस इसके लिए अलग से स्ट्रक्चर तैयार करने की बात कह रही है। लेकिन फिर भी 4जी फोन यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सच यह है कि आप 4जी फोन पर 5जी नेटवर्क की स्पीड का आनंद नहीं ले पाएंगे। फिलहाल 4जी नेटवर्क इतना जल्दी खत्म नहीं होने वाला भी नहीं है।

5जी सर्विस के लिए हम आपको बता दे कि ये टेक्‍नॉलाजी हाई स्‍पीड मोबाइल इंटरनेट टेक्‍नॉलाजी ड्राइवरलेस कार टेक्‍नॉलाजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सर्पोट करती है। 5जी इंटरनेट सर्विस देश को एक ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल इकोनॉमी बनाने की योजना में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेगी। 5जी सर्विस को लेकर देश के पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भी कहा था कि ” 5 जी मोबाइल सर्विस न सिर्फ इंटरनेट की स्पीड बढ़ाएगी बल्कि यह विकास और रोज़गार को भी रफ्तार देगी.

जुकरबर्ग के साथ जुगलबंदी

5G को लेकर इस तरह की खबरे भी आ रही है कि मुकेश अंबानी देश में 5 जी को विस्‍तार देने के लिए मार्क जुकरबर्ग के साथ भी जुगलबंदी कर सकतेेहै। इस जुगलबंदी से रिलायंस अपने ऑनलाइन रिटेल बिजनेस को और विस्तार देने में सफल हो सकता है. मेटा के लिए फायदे की बात ये होगी उसे रिलायंस जैसे मार्केट लीडर का साथ मिल जाएगा. इसके ज़रिये ये अपनी सर्विस सभी वॉट्सऐप यूजर्स तक पहुंचा सकेगा. इससे वॉट्सऐप भारत में और मज़बूत होगा.

भारत का रिटेल बिजनेस मार्केट लगभग 700 अरब डॉलर का है. रिटेल के सभी बड़े दिग्गजों के बीच यहां ज़बरदस्त प्रतिस्पर्धा है. रिलायंस रिटेल भारत में तेजी से बढ़ रहा है. देश भर में इसके 12 हजार स्टोर हैं. मेटा और रिलायंस मिलकर अमेज़न और वॉल मार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट को पछाड़ने का मंसूबा पाले हुए हैं.

ये भी पढ़े-

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इन्‍सान बने गौतम अडानी

Most Dangerous family in hindi | दुनिया के 7 खतरनाक परिवार

ऐसा किया तो गूगल देगा 25 लाख रुपये

भारत में 5जी की सेवा का शुभारम्‍भ किसने किया

भारत में 5 जी की सेवा का शुभारम्‍भ 1 अक्‍टूबर को नरेन्‍द्र मोदी ने किया

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply