72 hoorain movie review in hindi

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

72 hoorain movie review in hindi, तमाम विवादो मे आने के बाद 7 जुलाई को ये फिल्‍म आखिरकार सिनेमाघरो में रिलीज हो गई। इस फिल्‍म को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले काफी दिनो से बाते हो रही थी। अब जब ये फिल्‍म सिनेमाघरो में रिलीज हो गइ है। तो हर कोई जानना चाहता है कि ये फिल्‍म कैसी है। अगर आप भी इस फिल्‍म के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढे। इस लेख मे हम आपको इस फिल्‍म के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।

72 hoorain

72 hoorain movie review in hindi

जब से इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्‍म को लेकर होने वाले विवाद थमने का नाम नही ले रहे थे। विवादो के चलते ही इस फिल्‍म के मेकर्स को फिल्‍म के ट्रेलर को सीधे डिजीटली रिलीज करना पड़ा था। फिल्‍म के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि जब ये फिल्‍म रिलीज होगी। तो इस फिल्‍म को लेकर काफी विवाद होगे।
अब जब ये फिल्‍म देशभर के सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है। तो ये साफ हो गया है कि इस फिल्‍म किसी भी धर्म की भवनाओ को आहत करने का काम नही किया गया है। ये फिल्‍म आंतकवाद के ऊपर गहरी चोट करती है। फिल्‍म की कहानी दो युवा हाकिम और साकिब की है। इन दोनो युवाओ को धर्म के नाम पर बरगलाया जाता है। कट्टरपंथी मौलाओ के झासे में आकर ये दोनो आंतकवादी बन जाते है। इन दोनो को धर्म के नाम पर जिहाद फैलाने का काम सौपने के लिए पाकिस्‍तान बुलाया जाता है। पाकिस्‍तान में इन दोनो की ट्रेनिग होत है। वहा एक मौलाना इन दोनो से कहता है कि अगर तुम जिहाद के नाम पर अपनी कुर्बानी दोगे तो अल्‍लाह तुम्‍हे जन्‍नत में 70 हूरें देगा। बाद में जब इन दोनो की ट्रेनिग पूरी हो जाती है। तो फिर इन दोनो भारत के इंडिया गेट पर ब्‍लॉस्‍ट करने का काम दिया जाता है। ये दोनो इंडिया गेट पर खुद का बम से उड़ाकर धमाका करने का प्‍लान बनाने लगते है।

72 hoorain full movie download in hindi

अब मरने के बाद क्या उनके अल्लाह उनके लिए फरिश्ते भेजते हैं? क्या वह जन्नत में जानेत हैं? क्या उन्हें वहां 72 हूरें मिलती हैं? क्या उस घिनौने मौलाना की बात सच निकलती है? ये सब जानने के लिए आपको सिनेमाघरों तक जाना पड़ेगा..

एक्टिंग
पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर ने बेहतरीन काम किया है। दोनों एक्टर्स ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। दोनों की डायलॉग डिलीवरी भी शानदार हैं।

डायरेक्शन 
फिल्म के निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान ने पूरी फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया है। उन्होंने धर्म और जिहाद के नाम पर मासूम युवाओं का ब्रेनवाश करने वालों के घिनौने सच को उजागर किया है। वहीं दमदार डायलॉग्स के साथ-साथ स्क्रीनप्ले भी कॉफी पॉवरफुल है। कुल मिलाकर यह फिल्म एक सॉलिड मैसेज देती है।

एक्टिंग
पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर ने बेहतरीन काम किया है। दोनों एक्टर्स ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। दोनों की डायलॉग डिलीवरी भी शानदार हैं।

डायरेक्शन 
फिल्म के निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान ने पूरी फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया है। उन्होंने धर्म और जिहाद के नाम पर मासूम युवाओं का ब्रेनवाश करने वालों के घिनौने सच को उजागर किया है। वहीं दमदार डायलॉग्स के साथ-साथ स्क्रीनप्ले भी कॉफी पॉवरफुल है। कुल मिलाकर यह फिल्म एक सॉलिड मैसेज देती है।

72 hoorain movie overview

Title72 Hoorain
Release Date7 July 2023
LanguageHindi
GenreCrime, Drama, Thriller
DirectorSanjay Puran Singh Chauhan
ProducersGulab Singh Tanwar, Kiran Dagar, Anirudh Tanwar, Ashoke Pandit
WriterAnil Pandey
CinematographyGanesh Gangadharan
EditingSandeep Singh Bajeli, Sandeep Patwal
MusicChirantan Das
SoundMathias Duplessy
CastAamir Bashir, Pawan Malhotra, Saru Maini, Rasheed Naz, Irfan Khan
AwardsWon the Golden Lotus Award for Best Direction at the 67th National Film Awards in 2020
CountryIndia
Budget₹100 crore

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply