Abdu Rozik Out Of Bigg Boss 16 | बिग बॉस के घर से बाहर क्‍यो हो गये अब्‍दु रोजिक

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Abdu Rozik Out Of Bigg Boss 16, बिस बॉस के घर में एक शॉकिंग इविक्‍शन हो गया है। बिग बॉस के घर के सबसे चहेते सदस्‍य अब्‍दु रोजिक बिग बॉस के घर से बाहर हो गये है। अब्‍दु रोजिक अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से घर से बाहर हुए है। अब्‍दु रोजिक को अचानक बाहर होना घर वालो के अलावा बिग बॉस के फैन्‍स को काफी हैरान कर रहा है। अगर आप भी अब्‍दु रोजिक के फैन्‍स है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। इस लेख में हम आपको अब्‍दु रोजिक के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।  

abdu rozik

abdu rozik biography in hindi

अब्‍दु रोजिक तजाकिस्‍तान के रहने वाले है। 19 साल के अब्दु रोजिक पेश से एक सिंगर है। अब्‍दू का असली नाम तजाकिस्तान के रहने वाला अब्दू रोजिक पेशे से एक सिंगर है और इन्होने सलमान खान की आने वाली मूवी किसी का भाई किसी की जान में भी काम किया है.

अब्‍दु रोजिक का असली नाम सवरिकुल मोहम्मदरोजिकी है। अब्‍दु फारसी, रशियन, अग्रेजी के अलावा थोड़ी बहुत हिन्‍दी भी बोल लेते है। अब्‍दु कमाल के सिंगर है। अब्‍दु रोजिक को दुनिया भर में पहचान भी अपनी सिगिंग की वजह से मिली है।  इनकी हाइट 3 फीट 2 इंच है. इन्हें बचपन में रिकेट्स नामक बीमारी हो गई थी जिसके कारण विटामिन डी और कैल्शियम की कमी के चलते हड्डियां कमजोर हो गई. जिस कारण इनकी हाइट नही बड़ी. इनके माता पिता वही पंजाकेंट, ताजिकिस्तान में रहते है और गार्डनिंग का काम करते है. इनका रैप सॉन्ग “ओही दिली जोर” से इन्हें काफी पब्लिसिटी मिली. अब्दू सोशल मीडिया के जरिए अपने फनी विडियो और फोटो शेयर करते रहते है.      

abdu rozik family in hindi

अपनी क्‍यूटनेस के दम पर पूरे देश का दिल जीतने वाले अब्‍दू रोजिक के परिवार में उनके दो भाई और दो पहले है। अब्‍दु के पिता का नाम सवरिकुल मोहम्मद माली और माँ का नाम रूह आफज़ा  है। अब्‍दु के माता-पिता दोनों ही गार्डनिंग फ़ील्ड में काम करते हैं।

abdu rozik wife

अब्‍दु रोजिक अभी सिर्फ 20 साल के है। अब्‍दु ने अभी शादी नही की है। मीडिया में अब तक ऐसी भी कोई खबर नही है कि अब्‍दु किसी लड़की को डेट कर रहे है। बिग बॉस के अन्‍दर जरूर अब्‍दु का नाम निमृत के साथ जोड़ा जा रहा था। लेकिन बाद में अब्‍दु ने खुद स्‍पष्‍ट कर दिया कि निमृत अब्‍दु की सिर्फ अच्‍छी दोस्‍त है।

abdu rozik you tube channel

अपनी सिंगिग के दम पर दुनिया भर में फेमस होने वाले अब्‍दु रोजिक का अपना एक यू-ट्यूब चैनल भी है। अब्‍दु अपने यू-ट्यूब चैनल पर काफी ज्‍यादा एक्टिव भी रहते है। अब्‍दु रोजिक के यू-ट्यूब का नाम abdurozikofficial है। अब्‍दु रोजिक अपने चैनल के अलावा यू-ट्यूब पर अन्‍य चैनलो पर भी दिखाई देते रहते है।

abdu rozik fees in bigg boss 16

बिग बॉस के घर में अब्‍दु रोजिक उन सदस्‍यो में एक थे। जिन्‍हे सबसे ज्‍यादा फीस दी जा रही थी। बिग बॉस के घर में अब्‍दु रोजिक को हर हफ्ते 2.5 लाख रूपये दिये जा रहे थे।

abdu rozik disease in hindi

अब्‍दु रोजिक को रिकेट्स नाम की एक रेयर बीमारी है। इस बीमारी की वजह से इन्‍सान की हाइट बढना रूक जाती है। ऐसा शरीर के अन्‍दर विटामिन डी और कैल्शियम कम हो जाने की वजह से होता है। इस बीमारी से ग्रस्‍त इन्‍सान की हड्डिया भी काफी कमजोर हो जाती है

abdu rozik net worth

अगर बिग बॉस फेम अब्‍दु रोजिक की बात करे तो अब्‍दु की कुल नेट वर्थ तकरीबन $200,000 डॉलर से भीअधिक है. अब्‍दु का मेन कमाई स्‍पॉसरशिप और म्‍यूजिक से होती है। अब्‍दु रोजिक को म्‍यूजिक इवेंट के लिए दुनिया भर में बुलाया जाता है। दुबई में अब्‍दु रोजिक कई बडे म्‍यूजिक ईवेंंट होते रहते है। इसके अलावा अब्‍दु सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा एक्टिव रहते है। अब्‍दु सोशल मीडिया पर अच्‍छा खासा पैसा कमा लेते है।

abdu rozik biography (short introduction)

नाम (Name)अब्दू रोजिक (Abdu Rozik)
असली नाम (रियल नाम)सवरिकुल मोहम्मदरोजिकी
जन्म तारीख (Date of birth)3 सितंबर 2003
जन्मदिन (Birthday)3 सितंबर
जन्म स्थान (Place)पंजाकेंट, ताजिकिस्तान
उम्र (Age)19 साल (2022)
धर्म (Religion)इस्लाम
पेशा  (Profession)सिंगर, म्यूजिशियन, बॉक्सर और ब्लॉगर
प्रसिद्ध  (famous For)दुनिया के सबसे सबसे छोटे इंसान, और बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट
हाइट (Abdu Rozik Height)3 फीट 2 इंच
वजन (Abdu Rozik Weight)15 किलो
बीमारी (Abdu Rozik Disease)रिकेट्स नाम की बीमारी
नागरिकता (Nationality)ताजिकिस्तान
राशि (Zodiac Sign)मेष राशि
भाषा (Languages)फारसी, रशियन, ताजिक, हिंदी और इंग्लिश
वर्तमान पता (Address)ताजिकिस्तान
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अवैवाहिक

क्‍या सच में अब्‍दु रोजिक बिग बॉस के घर से बाहर हो गये है

हॉ, अब्‍दु रोजिक का बिग बॉस का सफर खत्‍म हो चुका है। अब्‍दु अपने वर्क कमिटमेट की वजह से शो से बाहर हुए है

अब्‍दु रोजिक घर से बाहर क्‍यो हुए

अब्‍दु रोजिक अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से शो से बाहर हुए है। अब्‍दु की बिग बॉस के घर में रहने मिनिमम गारंटी भी खत्‍म हो गई है

अब्‍दु रोजिक की डेट ऑफ बर्थ क्‍या है

अब्‍दु रोजिक 3 सिंतबर 2003 को पैदा हुए थे

Bigg boss 16: Bigg boss के घर से क्‍यो बाहर हो गये abdu rozik

Nimrat wept bitterly because of this act of Abdu

Bigg boss के घर में वापस आये छोटे भाईजान abdu rozik, देखे तस्‍वीरे

Bigg Boss से बाहर आने के बाद Abdu Rozik ने कही ये बात

बाहर आने के बाद Abdu Rozik ने ‘बिग बॉस 16’ के लिए कही ये बात

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply