Adah Sharma Biography in Hindi | अदा शर्मा जीवन परिचय

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Adah Sharma Biography in Hindi, अदा शर्मा पति, Adah Sharma cast, Adah Sharma age in 1920 movie, Adah Sharma age 2023, Adah Sharma Husband Photos, Adah Sharma Web series List, Adah Sharma Instagram, Adah Sharma upcoming Movies

द केरला स्‍टोरी की वजह से देश भर में फेमस से होने वाली एक्‍ट्रेस अदा शर्मा एक्‍टर होने के साथ साथ एक मॉडल भी है। अदा शर्मा एक ऐसी मॉडल है जो अब तक बॉलीवुड के अलावा तेलुगु, तमिल और कन्‍नड़ फिल्‍मो में भी काम कर चुकी है। वो अपने फिल्‍मी कैरियर में तब तक कई बेहतरीन फिल्‍मो में काम कर चुकी है। अदा शर्मा फिल्‍मो के अलावा टीवी सीरियल और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है। अगर आप अदा शर्मा के फैन के है और उनके बारे में विस्‍तार से जानना चाहते है। तो इस लेख को पूरा जरूर पढे। इस लेख में हम आपको अदा शर्मा के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है। इस लेख को पूरा पढने के बाद आपको अदा शर्मा के बारे में काफी कुछ जान जायेगे।

Adah Sharma Biography in Hindi

Adah Sharma Biography in Hindi

द केरला स्‍टोरी और 1920 जैसी फिल्‍मो में काम करने वाली अदा शर्मा का जन्‍द एक मिडिल क्‍लास फैमिली में 11 मई 1992 को हुआ था। वो मुबई शहर के एक तमिल ब्राह्मण परिवार में पैदा हुई थी। अदा शर्मा के पिता का नाम S.S. शर्मा है। उनके पिता मर्चेट नेवी में कप्‍तान थे। अदा शर्मा के पिता का देहांत हो चुका है।

अदा शर्मा की मा का नाम शिला शर्मा है। शिला शर्मा एक बहुत ही बेहतरीन शास्‍त्री डॉसर है। वो अपने मा-बाप की इकलौती सन्‍तान है इसलिए अदा शर्मा का कोई भाई या बहन नही है। अदा शर्मा मूल रूप से केरल के पलक्कूड़ की रहने वाली है। उनके पैदा होने से पहले उनका परिवार मुबई में शिफ्ट हो गया था। इसलिए अदा शर्मा में अपनी जिन्‍दगी मुबई में जी

पूरा नाम (Real Name)अदा शर्मा ( Adah Sharma )
Nick Nameरजनी स्पाइडर (Rajni Spider)
जन्म तारीख11 मई 1992
पिता का नामएस.एल. शर्मा (सेवानिवृत सेना अधिकारी)
माता का नामशीला शर्मा (शास्त्रीय डांसर)
उम्र (Age)31 साल ( 2023 तक)
(Home Town) गृह नगरमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
शिक्षाकथक स्नातक
स्कूलऔक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल
राशिवृषभ राशि
गृह नगर (Home Town)पलक्कड़, केरल, भारत
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू धर्म
लंबाई5 फीट 7 इंच
वजन52 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
व्यवसाय(Professions)अभिनेत्री
पहली फिल्म (Debut )फिल्म 1920 (2008)
बॉयफ्रेंड (Boyfriend )अभी कोई नहीं है
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
जाति (Caste )तमिल ब्राह्मण

Adah Sharma Biography in Hindi : अदा शर्मा पति

अदा शर्मा का जन्‍म 11 मई 1992 को हुआ था। वो इस वक्‍त 30 साल की है। अदा शर्मा की फिलहाल शादी नही हुई। वो अभी कुवारी है। उनको लेकर कुछ दिन पहले ऐसी भी खबरे आ रही थी कि वो सुमित बहरी नाम के एक एक्‍टर को डेट कर रही है। फिलहाल अदा शर्मा ने अपने लव लाइफ को लेकर मीडिया मे अब तक कोई खास चर्चा नही की है।

अदा शर्मा जीवन परिचय
जन्मतिथि11 मई 1992 (सोमवार)
आयु (2022 के अनुसार)30 वर्ष
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राशिवृषभ (Taurus)
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरपलक्कड़, केरल, भारत
स्कूल/विद्यालयऑक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल, मुंबई
नृत्य अकादमीनटराज गोपी कृष्ण कथक नृत्य विश्वविद्यालय, मुंबई
शैक्षिक योग्यताकथक में स्नातक
शौक/अभिरुचिफिल्में देखना, कविताएं लिखना, लोगों की नकल करना, और पियानो बजाना
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
बॉयफ्रेंडज्ञात नहीं

Adah Sharma Biography in Hindi : Adah Sharma Web series List

फिल्म और वेब सीरीज 
(Film and Web Series)
किरदार
(Character Name)
भाषा
(Language)
वर्ष
(Year)
1920लीजा सिंह राठौड़हिंदी2008
फिरदिशा मल्होत्राहिंदी2011
हम है राही कार केसंजना मेहराहिंदी2013
हार्ट अटैकहयातीतेलुगू2014
हंसी तो फंसीकरिश्मा सोलंकीहिंदी2014
सन ऑफ सत्यमूर्ति
सुब्रमण्यम फॉर सेल
पल्लवी कोलासानी
दुर्गा
तेलुगू2015
राणा विक्रमपारूकन्न्ड़2015
गरम
क्षनम
समीरा
श्वेता
तेलुगु2016
कमांडो 2भावना रेड्डीहिंदी2017
सुल्ताचार्ली चैपलिन 2सारातमिल2019
कल्किडॉक्टर पद्मातेलुगु2019
बाईपास रोड
टिंडे
कमांडो 3
राधिका
श्रीदेवी
भावना रेड्डी
हिंदी2019
द हॉलिडे (वेब सीरीज)महकहिंदी2019
सोलसाथीप्रीति हिंदी2020
पति पत्नी और पंगा (वेब सीरीज)शिवानी भटनागरहिंदी2020
चुहा बिलीकैट हिंदी2021
ऐसा वैसा प्यार (वेब सीरीज)श्वेता साहूहिंदी2021
क्यूट से मिलें (वेब सीरीज)शालिनीहिंदी2022
सेल्फी
द केरला स्टोरी
मीरा
शालिनी उन्नीकृष्णन /फातिमा बा
हिंदी2023

Adah Sharma education and filmi career

एक्‍ट्रेस और मॉडल अदा शर्मा ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन Auxilium Convent High School, Bandra से की है। अदा को बचपन से डॉसिग और एक्टिग का काफी शौक था। उन्‍होने अपनी दंसवी में ही ये डिसाइड कर लिया था कि वो एक्‍ट्रेस बनेगी। एक्‍ट्रेस बनने की वजह से ही वो अपनी आगे की पढाई छोड़ना चाहती थी लेकिन अपने मा-बाप की वजह से उन्‍होने अपनी आगे की पढाई जारी रखी। 12वीं को पास करने के बाद उन्‍होने अपनी पढाई छोड दी और अपना पूरा ध्‍यान फिल्‍मो की तरफ देना शुरू कर दिया। 12वी के बाद उन्‍होने नटराज गोपी टीवीएस के कथक नृत्य विश्वविद्यालय मुंबई में दाखिला लिया जहाँ की उन्होंने कथक में स्नातक की पढ़ाई को पूरा किया।

adaa sharma

अदा शर्मा को हिन्‍दी फिल्‍मो में डेब्‍यू करने का मौका 2008 में आई हॉरर फिल्‍म 1920 से मिला। इस फिल्‍म में अदा शर्मा ने लीसा सिंह राठौर नाम की एक लड़की की भूमिका निभाई। इस फिल्‍म में अदा शर्मा की एक्टिग को लोगो ने काफी पसन्‍द किया गया। अपनी पहली फिल्‍म के बाद से ही अदा ने अपनी अच्‍छी खासी फैन फॉलोईग बना ली थी। इसके बाद उन्‍होने कमांडों 2, हंसी तो फंसी और कमांडो 3 में भी काम किया।

इसके बाद 2014 में इन्होने “हार्ट अटैक” फिल्म से अपना तेलुगु डेब्यू किया। इस फिल्‍म में उन्‍होने  हयाती की मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म तेलुगु इंडस्ट्री में काफी ज्यादा हिट गयी थी जिसकारण उनकी अच्छी खासी पहचान तेलुगु इंडस्ट्री में भी हो गयी थी। इस फिल्‍म के बाद उन्‍होने कई तेलुगु फिल्‍मो में काम किया।

Adah Sharma Instagramclick here
adah sharma facebookclick here
Adah sharma youtubeclick here
Adah sharma twitterclick here

Adah Sharma Biography in Hindi

पसंदीदा चीजें
व्यंजन – सांभर चावल, रसम चावल, और पिज़्ज़
अभिनेता- जॉनी डेप, एडी रेडमी, रणवीर सिंह, और ऋतिक रोशन
अभिनेत्री- माधुरी दीक्षित, मधुबाला, वैजयंती माला, केट विंसलेट, और एमी एडम्स
फिल्म- किंग कॉन्ग
संगीतकार- लुडविग वैन बीथोवेन
कोट- “ऐसा कुछ भी नहीं है जो आप नहीं कर सकते यदि आप अपना दिमाग लगाते हैं।”

Ranbir kapur movies on OTT | रणवीर कपूर की ओटीटी पर फिल्में
top 10 hindi movies on netflix | नेटफ्लिक्‍स की 10 बेहतरीन फिल्‍में
Mrs. Undercover movie download | download Mrs Undercover full movie
Adipurush New Poster, release date, budget, cast, trailer, producer in hindi
Now this change will happen in Ravana of Adipurush
zanzeer full movie download | Zanjeer 1973 full movie Download
Ab Dilli Dur Nahin movie download
the kerala story movie download in hindi filmyzilla
The kerala story फेम अदा शर्मा का हुआ एक्सीडेंट, देखे तस्‍वीरे
The kerala story movie download | The Kerala Story Movie Download Filmyzilla

अदा शर्मा की पहली फिल्‍म के नाम बताओ

अदा शर्मा की पहली फिल्‍म का नाम 1920 है

अदा शर्मा की उम्र कितनी है

अदा शर्मा की उम्र 30 साल है

अदा शर्मा के पति का नाम क्‍या है

अदा शर्मा की अभी शादी नही हुई है

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply