Adipurush movie,अब बदला बदला सा दिखेगा आदिपुरूष का रावण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

adipurush movie, adipurush movie download, Adipurush budget cast, filmywap adipurush movie, Adipurush Trailer Release Date, AdiPurusha movie release date, Adipurush trailer, Adipurush shooting completed, Adipurush movie budget

Adipurush

Adipurush movie, भगवान राम के जीवन पर आधारित फिल्‍म आदिपुरूष का जब से टीजर रिलीज हुआ है तब से इस फिल्‍म में रावण के गेटअप को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस फिल्‍म में सैफ अली खान रावण बने है। रावण के गेटअप में सैफ अली खान की दाढी की वजह से ये फिल्‍म काफी विवादो में आ गई है। लेकिन अब इस फिल्‍म के मेकर्स ने लोगो की भावनाओ को ध्‍यान में रखते हुए अपने फिल्‍म के रावण के गेटअप को बदलने की तैयारी कर ली है। अब इस फिल्‍म में सैफ अली रावण का रोल करते हुए दाढ़ी में नजर नही आयेगे। 

सैफ अली खान के अलावा आदिपुरूष में प्रभास, कृति सेनन जैसे कलाकार भी नजर आने वाले है। ये फिल्‍म  (AdiPurusha movie release date) 2023 में सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। 2023 में रिलीज होने वाली इस फिल्‍म को ओम राउस डायरेक्‍ट कर रहे है। अभी इस फिल्‍म का सिर्फ टीजर ही रिलीज हुआ है। आदिपुरूष के टीजर को देखने के बाद कई लोगो ने इस टीजर में दिखाई दिये रावण के गेटअप को लेकर ऐजराज जताया जिसकी वजह से इस फिल्‍म का टीजर विवादो में आ गया। इस टीजर को लेकर इतना ज्‍यादा विवाद हो गया है फिल्‍म के डायरेक्‍टर ओम राउत को अपनी फिल्‍म की रिलीज डेट को आगे बढाना पड़ा। ये फिल्‍म पहले जनवरी 2023 को रिलीज हो होने वाली थी। लेकिन अब इस फिल्‍म को जून 2023 को रिलीज किया जायेगा।   

इस फिल्‍म में रावण के गेटअप को लेकर मीडिया में जो रिपोर्ट आ रही है उसमे ये बात सामने आ रही है। कि अब इस फिल्‍म के रावण के गेटअप को वीएफएक्‍स की मदद से बदला जायेगा। अब जब फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज होगा तो उसके रावण के गेटअप में सैफ अली खान की दाढ़ी नही दिखाई देगी। 

ये भी पढ़े-

Upcoming Movies and Web Series list in hindi

Ram Setu Movie Review In hindi | एक रिलीजयस एडवेंचरस राइड है राम सेतु

bramastra movie astras in hindi | ब्रह्‍मास्‍त्र में इन आठ प्राचीन अस्‍त्रों के बारे में दिखाया गया है

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply