Akshay kumar story in hindi | अक्षय कुमार एक्‍टर कैसे बने

Akshay kumar story in hindi, हिन्‍दी फिल्‍मों में जबरदस्‍त एक्‍शन सीन करने वाले खिलाडी कुमार मतलब अक्षय कुमार को कौन नही जानता। हिन्‍दी फिल्‍मो की दुनिया में अपने अभिनय के दम पर शोहरत और सफलता की ऊचाईयों पर पहुंचने वाले अक्षय कुमार कभी 5000 रूपये की नौकरी किया करते थे। अक्षय कुमार हिन्‍दी फिल्‍मों के उन चन्‍द अभिनेताओ में शामिल है जिन्‍होने अपने लिए खुद रास्‍ता बनाया है। जब उन्‍होने हिन्‍दी फिल्‍मों की दुनिया में कदम रखा था तब उनका कोई गॉडफादर नही है। आज वह जहा भी और जिस मुकाम पर भी है। अपनी मेहनत और लगन के दम पर है। इस लेख में हम आपको अक्षय कुमार के एक रसोईया की जॉब से लेकर हिन्‍दी फिल्‍मों के हिट हीरो बनने के तक के सफर के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।
siddharth shukla story in hindi | सिद्धार्थ शुक्ला की कहानी

Akshay kumar biography in hindi

इंडियन सिनेमा में खिलाडी के नाम से फेमस अक्षय कुमार का जन्‍म 9 सितम्‍बर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। अक्षय कुमार का असली नाम (akshay kumar real name) राजीव हरिओम भाटिया है। उनके पिता का नाम हरिओम भाटिया है। हरिओम भाटिया इंडियन आर्मी में मिलिटरी ऑफिसर के पद पर काम कर चुके है। अक्षय कुमार की मा का नाम अरूणा भाटिया है।
Manoj muntashir kaun hai | मनोज मुंतशिर कौन है

बचपन से खेलकूद में काफी आगे रहने वाले अक्षय कुमार ने अपनी स्‍कूलिंग  अमृतसर के डॉन बोस्‍को स्‍कूल से की। अपनी स्‍कूलिग पूरी करने के बाद अक्षय कुमार ने गुरू नानक खालसा कॉलेज में एडमीशन ले लिया। अपने कॉलेज के दौरान उन्‍हे मार्शल आर्ट में काफी रूचि लेने लगे। मार्शल आर्ट में अपने पैशन की वजह से उन्‍होने अपना कॉलेज बीच में ही छोड दिया। अपना कॉलेज छोडने के बाद उन्‍होने अपना पिता से अपनी प्रोफेशनल मार्श आर्ट स्‍पेशिलिस्‍ट बनने की ख्‍वाहिश जाहिर की। अक्षय कुमार के पिता काफी एडंवास ख्‍याल के थे। उन्‍होने अक्षय कुमार को थाईलैंड जाकर मार्शल आर्ट सीखने की परमीशन दे दी। थाईलैंड के बैंकाक में उन्‍होने मार्शल आर्ट की पढाई की। इस दौरान उन्‍होने अपना खर्चा पूरा करने के लिए एक रेस्‍टारेंट मे एक वेटर की जॅाब भी की।

akshay kumar

अक्षय कुमार एक्‍टर कैसे बने

थाईलैड में मार्शल आर्ट सीखने के बाद वो वापस इंडिया आ गये। इंडिया आकर वो नौकरी की तलाश में मुबई चले गये।  उनके सामने सबसे बडी चुनौती अपने लिए कोई अच्‍छी सी नौकरी ढूढना था। जब उन्‍हे कही कोई नौकरी नही मिली तो एक अकाडमी में मार्शल आर्ट सिखाने लगे। वो बैकांक से मार्शल आर्ट सीखकर आये थे। इसलिए वो अपने काम में काफी माहिर थे। मुबई आने से पहले वो ताइक्‍वोंडो में ब्लैक बेल्‍ट जीत चुके थे। कुछ महीने में ही वो मार्शल आर्ट के क्षेत्र में काफी फेमस हो गये।

मार्शल आर्ट में जब उनका कुछ नाम हो गया तो उन्‍होने खुद अपना ही मार्शल आर्ट ट्रेनिग स्‍कूल मुबई में खोल लिया।अक्षय कुमार के इस ट्रेनिग स्‍कूल में उनका एक स्‍टूडेंट फोटोग्राफिग की दुनिया में भी सक्रिय था। उनके इसी स्‍टूडेंट ने उन्‍हे माडलिग की दुनिया में जाने के लिए प्रेरित किया। अक्षय कुमार ने अपने स्‍टूडेंट के कहने पर अपनी कुछ तस्‍वीर एक मांडलिग ऐजेंन्‍सी भी भेज दी। अक्षय दिखने में तो हैंडसम थे ही। उनकी तस्‍वीरे कुछ एड फिल्‍मों के लिए सिलेक्‍ट कर ली गई। यही से अक्षय कुमार का फिल्‍मों में खिलाडी कुमार बनने का सफर शुरू हो गया।

जब अक्षय को हिन्‍दी फिल्‍मों में पहला ब्रेक मिला

अक्षय कुमार को हिन्‍दी फिल्‍मों में पहली बार काम करने का मौका 1990 में दीदार नाम की एक फिल्‍म में मिला। इस फिल्‍म में उनका किरदार काफी कम समय के लिए था। अक्षय कुमार को बतौर मेन लीड के तौर पर काम करने का मौका सौगंध फिल्‍म में मिला। इस फिल्‍म में अक्षय कुमार के काम को काफी पसन्‍द किया गया। अक्षय की पहली फिल्‍म 1991 में आई थी। अक्षय कुमार की पहली सुपरहिट फिल्‍म खिलाडी थी। इसी फिल्‍म के बाद वो खिलाडी कुमार के नाम से फेमस हो गये थ। बतौर खिलाडी पहली ही फिल्‍म में हिट होने के बाद उनकी खिलाडी सीरीज की कई और फिल्‍में भी आई। उनकी खिलाडी सीरीज की लगभग हर फिल्‍म सुपरहिट साबित हुई।

अक्षय कुमार की 10 सुपरहिट मूवी
1- खिलाडी
2- मोहरा
3-खिलाडियों का खिलाडी
4-धडकन
5- हेरा फेरी
6- फिर हेरा फेरी
7-मै खिलाडी 786
8- मुझसे शादी करोगी
9-अजनबी
10-नमस्‍ते लंदन

अक्षय कुमार के अवार्ड

2002- फिल्‍म फेयर अवार्ड अजनबी में विलेन के तौर पर
2006- फिल्‍म फेयर अवार्ड, गरम मसाला
2004- राजीव गांधी पुरूस्‍कार
2009- पद्मश्री
2017- राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरूस्‍कार

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply