पिछले कई दिनो से alia bhatt और रणबीर कपूर के रिश्तो को लेकर काफी बाते हो रही है। इन बातो में कहा जा रहा था कि इन दोनो की शादीशुदा जिन्दगी काफी डिस्टर्ब चल रहा है। दोनो के बीच अनबन से लेकर लड़ाई झगडो तक की बाते हो रही थी। लेकिन अब इन सभी तरह की खबरो को लेकर आलिया भट्ट ने अपना रिएक्शन दिया है। आलिया भट्ट ने अपने पति रणबीर कपूर के रिश्ते को लेकर ये बाते काफी विद करण में कही है।

आलिया भट्ट ने कॉफी विद करण में करण जौहर से बात करते हुए कहा कि लोग जैसा रणबीर कपूर को समझते है। वो वैसा बिल्कुल नही है। उन्होने कहा कि लोग जब रणबीर कपूर को अकडू, घंमंडी, टॉक्सिक और एल्कहोलिक कहते है तो उन्हे काफी बुरा लगता है। रणबीर इन बातो से एकदम उलट है। वो बहुत ही सहज और सुलझे हुए इन्सान है।
आलिया ने कहा कि रणबीर हमेशा कहते है कि लोग उनके बारे में चाहे जो भी कहे। उन्हे लोगो का शुक्रिया अदा करना चाहिए। वो अगर आज स्टार है तो लोगो की वजह से ही है। अगर लोगो का प्यार नही होता तो वो कभी इतने बड़े स्टार नही बन जाते।

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।