Alon musk biography in hindi | एलन मस्‍क की कहानी

Alon musk biography in hindi (birth, education, achievement, personal life, kids, wealth)
यू तो इस दुनिया में हर दिन लाखों लोग पैदा होते है लेकिन इस दुनिया में‍ गिनती के ऐसे कुछ लोग जन्‍म लेते है जो अपने वीजन और टालेंट के दम पर कुछ ऐसा कर जाते है जिससे इस दुनिया में रहने वाले लोगो की जिन्‍दगी ही बदल जाती है। ये लोग कुछ ऐसा जान लेते है जेा इनसे पहले किसी को नही मालुम होता है। आज हम आपको ऐसे ही विजनरी इन्‍सान के बारे में बताने वाले है जिसने ना केवल बड़ा सपना देखा बल्कि उस सपने को बखूबी सच भी कर दिखाया है। वो आज आयरन मैन के नाम से दुनिया भर में फेमस है और उनके आज के दौर का विजनरी मैन कहा कहा जाता है। हम बात कर रहे एलन मस्‍क की।
10 ban cartoon in hindi | वो 10 कार्टून जो बैन हो गए
अगर आप टेक्‍नॉलाजी और साइंस में जरा सी भी रूचि रखते है तो आपने ये नाम कभी ना कभी सुना जरूर होगा। कई क्रांन्तिकारी काम करने के बाद एलन मस्‍क अब मगल ग्रह पर मानव सभ्‍यता को बसाने की तैयारी में लगे हुए है। इसके अलावा वो एक ऐसे रॉकेट का आविष्‍कार कर चुके है जो अतंरिक्ष में पहुंचने के बाद दोबारा धरती पर सेफ लैंडिग कर सकता है। वो इस दुनिया में इस बात का जीता जागता उदाहरण है अगर इन्‍सान कुछ करने की ठान ले तो वो कुछ भी कर सकता है। एलन मस्‍क कौन है और वो अपनी जिन्‍दगी में अब तक कौन कौन कारनामें को अंजाम दे चुके है। इस लेख में हम आपको एलन मस्‍क के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
yogi adityanath story | एक ‘सन्‍यांसी’ कैसे बना यूपी का मुख्‍यमंत्री

elon musk biography

Alon musk biography in hindi : Alon musk early life

वो लोग जो अपनी प्रतिभा के दम पर इस दुनिया की तस्‍वीर को बदल कर रख देते है उनके बारे में कहा जाता है कि ऐसे लोग अपनी असाधारण प्रतिभा को अपने जन्‍म के साथ ही लेकर पैदा होते है। एलन मस्‍क के साथ भी कुछ ऐसा ही था। एलन मस्‍क का बचपन बाकी बच्‍चो से काफी अलग था। वो बचपन में ही अपने साथ के बाकी बच्‍चों से काफी अलग थे। उन्‍होने अपने बचपन में ही दुनिया वाले को ये बता दिया था कि उन्‍हे कुछ खास प्रतिभा के साथ इस दुनिया में भेजा गया है।

एलन मस्‍क का जन्‍म कब हुआ

एलन मस्‍क का जन्‍म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया, त्रांसवाल में 28 जून 1971 को एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर के यहां हुआ था। उनके पिता का नाम एरोल मस्‍क और माता का नाम मैय मस्‍क है। एलन मस्‍क की मां एलोन मस्‍क एक आहार विशेषज्ञ थी। एलन जब सिर्फ 9 साल के थे तभी उनके माता पिता का तलाक हो गया था। अपने माता पिता के बीच तलाक के बाद वो अपने पिता के साथ प्रिटोरिया में रहने लगे थे। अपने पिता के साथ रहते हुए ही उन्‍होने अपनी पढाई की शुरूआत की थी।

elon musk biography

जब 12 साल के एलन ने बना लिया कम्‍प्‍यूटर गेम

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके है कि एलन मस्‍क बचपन से ही काफी ज्‍यादा प्रभावशाली थे। उनके दिमाग काफी तेज था जो उन्हे बाकी बच्‍चो से बिल्‍कुल अलग कैटेगिरी में रखता था। उनकी प्रतिभा का अदांजा आप ऐसे लगा सकते है कि जब वो मात्र 12 साल के थे तब उन्‍होने कम्‍प्‍यूटर और अन्‍य टेक्‍लानॉजी से रिलेडिट किताबो को इतना ज्‍यादा पढ़ लिया था कि खुद का एक कम्‍प्‍यूटर गेम बना लिया था। उन्‍होने अपने इस गेम का नाम ब्‍लास्‍ट (blast) रखा था। इस गेम को डिजाइन भी उन्‍होने खुद किया था। जब उन्‍होने ये गेम बनाया था उस वक्‍त उनकी उम्र मात्र 12 साल थी। महज 12 साल की उम्र में कम्‍प्‍यूटर गेम बनाने वाले एलन मस्‍क ने बाद में ये गेम pc and office technology नाम की एक अमेरिकी गेम कम्‍पनी को 500 डॉलर में बेच दिया। इस तरह एलन ने बहुत कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा के दम पर पैसे कमाना सीख लिया था।

एलन मस्‍क ने अपनी पढ़ाई कहा से की

एलन मस्‍क को बचपन से ही किताबो से काफी ज्‍यादा लगाव था। वो अपने बचपन के दिनों से ही दिन रात किताबे पढ़ा करते रहते थे। मात्र 9 साल की उम्र में एलन मस्‍क ने encyclopedia britannica को पूरा पढ़ लिया था। अगर एलन मस्‍क की formal education की बात करे तो उन्‍होने अपनी स्‍कूलिंग की शुरूआत वाटरक्‍लूम हाउस प्रेपरेटरी के बॉयज स्‍कूल से की। एलन मस्‍क ने अपने शुरूआती पढाई को पूरा पढ़ लिया तो वो आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना चाहते थे। लेकिन जब वो 17 साल के थे तो उन्‍हे अपने पिता से अलग होना पड़ा क्‍योकि तब उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली।
पिता से अलग होने के बाद एलन मस्‍क अपने माता के रिश्‍तेदार जो उस वक्‍त कनाडा में रहते थे। उनके पास आगे की पढ़ाई करने के लिए चले गये और कनाडा की नागरिकता प्राप्‍त कर ली। एलन मस्‍क ने कनाडा की यूनिवसिर्टी ऑफ पेंसिलवेनिया से BA की डिग्री और कनाडा की ही व्‍हाटर्न ऑफ बिजनेस से इकोनॉमिक्‍स से BE की डिग्री प्राप्‍त की। कनाडा में अपने स्‍नातक तक की पढाई करने के बाद वो 1995 में अमेरिका की स्‍टेनफोर्ड यूनिवसिर्टी में पीएचडी में एडमीशन ले लिया लेकिन वो अपनी पीएचडी की पढाई के दौरान मात्र 2 दिन के लिए कॉलेज गये।

जब एलन मास्‍क ने अपनी खुद की कम्‍पनी खड़ी कर दी

एलन मस्‍क अपने कॉलेज के दिनो से ही अपने साथ पढ़ने वाले बाकी बच्‍चो से काफी आगे थे। बचपन के दिनो में एलन मस्‍क ISAAC ASIMOV की किताबे पढ़ा करते थे। इन्‍ही किताबो को पढ़ने की वजह से उनके अन्‍दर टेक्‍नालॉजी को लेकर खास लगाव हो गया था। उन्‍हे कम्‍प्‍यूटर की पढ़ाई करना काफी अच्‍छा लगता था। कई सालो तक कॉलेज जाने के बाद उन्‍हे ये बात समझ मे आ गई थी कि सिर्फ कॉलेज की पढ़ाई करके जिन्‍दगी में कुछ खास नही किया जा सकता है।
इसी के चलते अपनी पीएचडी की पढाई के दौरान वो इन्‍टरनेट पर जाकर पढाई करने लगे। उन्‍हे अपनी सेल्‍फ स्‍टडी के दम पर 1995 में ZIP 2 नाम की अपनी खुद की कम्‍पनी खड़ी कर दी। इस कम्‍पनी को उन्‍होने अपने भाई के साथ शुरू की थी। इस कम्‍पनी में एलन मस्‍क के 7 प्रतिशत शेयर थे और ये कम्‍पनी एक न्‍यूजपेपर को सिटी गाइड किया करती थी। कुछ सालो तक सफलतापूर्वक इस कम्‍पनी को चलाने के बाद उन्‍होने इस कम्‍पनी को compaq को बचे दिया। एलन को इसमे अपनी हिस्‍सेदारी के एवज में 22 मिलियन डालर मिले। इस तरह एलन मस्‍क कम उम्र में करोड़ पति बन गये थे।

Paypal को बनाने वाले है एलन मस्‍क ही हैं

अगर आप इन्‍टरनेट के माध्‍यम से पैसो का ऑनलाइन लेन देन करते है तो आपने paypal नाम की कम्‍पनी का नाम जरूर सुना होगा। लेकिन क्‍या आपको मालुम है कि paypal को बनाने वाले भी इलन मस्‍क ही हैं। अपनी पहली कम्‍पनी के कामयाब होने के बाद एलन मस्‍क ने 1999 ने अपनी दूसरी कम्‍पनी के ऊपर काम करना शुरू कर दिया था। उनकी दूसरी कम्‍पनी का नाम Xcom था। xcom का नाम ही उन्‍हे आगे चलकर paypal रख दिया। बाद में उन्‍होने अपनी इस कम्‍पनी को epay को 165 मिलियन में बेच दिया।

जब 30 साल के एलन मस्‍क रॉकेट खरीदेने के लिए रूस निकल गये

कई फील्‍ड में अपना हाथ आजमाकर सफलता प्राप्‍त करने के बाद एलन मस्‍क के दिमाग में ख्‍यान आया कि क्‍या ऐसा कोई रॉकेट बनाया जा सकता है जो अतंरिक्ष में जाने के बाद दोबारा धरती पर वापस आकर सफलता पूर्वक लैंड हो जाये। ये एक ऐसा ख्‍याल था जो किसी ने सोचा भी नही होगा।

अगर किसी ने सोचा भी होगा तो उस के पास कोई idea नहीं होगा कोई तरीका नहीं होगा कि कैसे राकेट को वापिस ज़मीन पर उतारना है और अगर किसी के पास कोई idea भी होगा तो उस ने किया नहीं होगा.

लेकिन यह बंदा जो राकेट के बारे में कुछ भी नहीं जानता था और ना ही कोई ऐसी पढाई करी थी जिस में राकेट के बारे में पढ़ाया गया हो. वो बंदा ऐसा राकेट बनाने चला था जो उस समय की राकेट बनाने वाली कंपनियों को भी नहीं पता होगा. ज़मीन पे वापिस उतरने वाला राकेट, राकेट लांच को कई सालों से होते आये थे. इस बंदे से रूस वालों ने ज़रूरत से ज़्यादा पैसे मांगे.

कहा जाता है कि रूस में जो मीटिंग हुई थी उस मीटिंग में इस बंदे का मज़ाक भी उड़ाया गया था. ये बंदा बिना डील पूरी किए वापिस अपने देश अमेरिका आ गया और उसी दिन से किताब उठा ली, इसी सवाल के जवाब में कि मैं क्यों नहीं बना सकता राकेट.

मैं ऐसा राकेट बनाऊंगा जो बहुत कम खर्चे पे अंतरिक्ष में जा सके और ऐसा बनाऊंगा जो लांच के साथ-साथ ज़मीन पर वापिस लैंड भी कर सके. बंदे ने एक के बाद के किताबें पढ़ डाली और शुरू कर दिया अपना पहला प्रोजेक्ट.

सन 2006, पहले लांच के 37 सेकेंड के अंदर ही सीधा ज़मीन पे आ के गिर गया और उस के टुकड़े-टुकड़े हो गये, प्रोजेक्ट फेल हो गया. वो बंदा पिछले 4 सालों से इस पर काम कर रहा था लेकिन यह फेल हो गया और पैसों का बहुत नुकसान हो गया. बंदे ने फिर सवाल ढूँढने की कोशिश करी कि कमी कहाँ रह गयी, राकेट लांच क्यों नहीं हो पाया. एक साल बाद फिरसे राकेट लांच किया, फिर से वही हुआ मिशन फेल्ड राकेट क्रेश, पैसों का भारी नुकसान.

फिर एक साल बाद तीसरी कोशिश करी और फिर वही हुआ, मिशन फिर से फेल्ड. एक के बाद एक, तीन बार Elon Musk फेल हो गये. अब इस बंदे के पास केवल एक राकेट बनाने जितने पैसे बचे थे, जितना अच्छे-अच्छे इंजिनियर थे वो सब छोड़ के चले गये लेकिन इस बंदे में इतना जुनून था कि इस ने सोचा एक बार और कोशिश करते हैं.

लेकिन इस के पास इतने पैसे नहीं थे कि यह अच्छे इंजिनियरों को रख सके और घटिया इंजिनियरों को यह रखना नहीं चाहता था तो इस ने सोचा क्यों ना इस बार प्रोजेक्ट का चीफ इंजिनियर मैं ही बन जाऊं. वो बंदा खुद चीफ इंजिनियर बन गया जिस ने राकेट साइंस की कोई डिग्री भी नहीं ले रखी थी.

बहुत जोखिम भरा काम था यह, पैसों का पहले ही भरी नुकसान हो रखा था लेकिन इस बंदे की हिम्मत का नुकसान कोई नहीं कर पाया. पूरी जान चौथी कोशिश में लगा दी और उस के बाद कुछ ऐसा हुआ ना जो आज तक कोई नहीं कर पाया, पूरी दुनिया ने एक नज़ारा देखा. दुनिया का सबसे कम बजट पर उड़ने वाला राकेट सफलता पूर्वक लांच हो चुका था, साइंस के अंदर ऐसी ऐसा पहली बार नहीं हुआ था लेकिन इतने कम बजट के अंदर किसी राकेट को लांच करना पहली बार हुआ था.

Alon musk biography in hindi : alon musk personal life


एलन मस्क ने 2000 में जस्टिन बिल्सोन से शादी की, इस शादी से उनके पांच बच्चे हुए। लेकिन 2008 में जस्टिन और एलोन का तलाक हो गया था। उसके बाद उन्होंने 2010 में तालुला रियाल से शादी की, लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और 2012 में उनका तलाक हो गया। आपको हैरानी होगी की 2013 में एलन मस्क ने तीसरी शादी एक बार फिर से तालुला रियाल से की और उनका 2016 में फिर से तलाक हो गया। Elon Musk Biography in Hindi में एलन के कुल 7 बच्चे हैं।

रोचक तथ्य

Elon Musk Biography in Hindi में अब आप जानेंगे उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्य। जो आपको इनके जीवन के बारे में और अधिक से जानने का मौका देंगे।

  • एलन मस्क जब कॉलेज में थे, तो उनके पास इतना पैसा नहीं हुआ करता था। इसलिए वो केवल हॉटडॉग और संतरे से ही अपना पूरा दिन गुजार देते थे। और जब उन्हें ये भी नहीं मिलता था तो वे केवल पास्ता के साथ हरी मिर्च और सॉस से ही अपनी भूख मिटा लेते थे।
  • एलन को उनकी रिस्क लेने की क्षमता के कारण Iron Man भी कहा जाता है।
  • एलन को बचपन में तंग किया जाता था। एक बार उनसे लड़ते हुए वे सीढ़ी से गिर गए और बेहोश हो गए थे। उसी घटना के बाद आज भी एलोन को सांस लेने में तकलीफ होती है।
  • उनक IQ 155 है, जो उन्हें जीनियस की केटेगरी में ला देता है।
  • एक किताब में दावा किया गया है कि मस्क अपनी कंपनी टेस्ला को बेचना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने Apple के सीईओ टिम कुक से फोन पर बात की। दावा है कि मस्क Apple का सीईओ बनना चाहते थे।

FAQ

प्रश्न 1: एलन मस्क किस देश के हैं?

उत्तर: दक्षिण अफ्रीका (South Africa)प्रश्न 2: एलोन मस्क की एक दिन की कमाई कितनी है?

उत्तर: एलोन मस्क की प्रति दिन की आय जो कि लगभग 432 मिलियन डॉलर प्रतिदिन है।

प्रश्न 3: एलन मस्क का IQ कितना है?

उत्तर: एलन मस्क का IQ 155 है।

प्रश्न 4: एलन मस्क की कुल संपत्ति कितनी है?

उत्तर: उनकी कुल संपत्ति $151 बिलियन है।प्रश्न 5: एलन मस्क के कुल कितने बच्चे हैं?

Share and Enjoy !

Shares

1 thought on “Alon musk biography in hindi | एलन मस्‍क की कहानी”

Leave a Reply