भारत अगर amazon sale me 5g smartphone खरीदना चाहते है तो ये आपके पास ऐसा करने का मौका है। जैसा कि आपको मालुम है कि भारत में 5जी लॉन्च हो चुका है। लेकिन 5जी नेटवर्क को आप तभी इस्तेमाल कर सकते हो जब आपके पास 5 जी को सपोर्ट करने वाला मोबाइल हो। अब नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए अच्छे खासे बचट के होने की भी जरूरत होती है। लेकिन amazon आपने के लिए एक ऐसी सेल लेकर आया है। जिससे आपके 5G smartphone को सिर्फ 649 रूपये में खरीद सकते है।

Amazon Sale me 5G Smartphone
अगर इसी दीवाली आपका 5G Smartphone खरीदने का प्लान है तो amazon आपके लिए एक बेहतरीन आफर लेके आया है। दीवाली के मौके पर इस वक्त Amazon Great Indian Festival Extra Happiness Days चल रहा है। इस में Amazon Great Indian Festival के तहत आप Cheapest 5G Smartphone खरीद सकते है। इस सेल में Samsung Galaxy M13 5G का 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन सेल में 29% डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में मिल रहा है। इस मोबाइल का रियल प्राइस 16,999 रूपये है। अगर आप इस मोबाइल को ईएमआई पर खरीदते है तो ये मोबाइल आपको ICICI Bank या Axis Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत (1250 रुपये तक) इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो पुराना फोन एक्सचेंज में देने पर 11,350 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो कीमत 649 रुपये तक हो सकती है।

ये भी पढ़े-
Ios 16 release date in india time | आईओएस 16 भारत में कब लॉच होगा
सावधान, ये mobile app आपकी बेकिंग डिटेल्स चुरा सकते है

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।
Your article helped me a lot, thanks for the information. I also like your blog theme, can you tell me how you did it?