Angelo Mathews What is Time out in hindi | क्‍या होता है टाइम आउट रूल

Angelo Mathews What is Time out :  आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 में श्रीलंका और बाग्लादेश के बीच हो रहे मैच में श्रीलंका के सीनियर खिलाडी anjelo mathews टाइम आउट का शिकार हो गये। इस टाइम आउट के चलते उन्‍हे बिना खेले मैदान के बाहर जाना पड़ गया। क्रिकेट के इतिहास मे ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। जब कोई खिलाडी टाइम आउट का शिकार हो गया हो। क्रिकेट के शौकीन बहुत से लोगो को तो इन नियम के बारे में बता भी नही होगा। अगर आप भी ऐसे हो जिन्‍हे टाइम आउट के इस नियम के बारे में नही पता तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको इस नियम के बारे में डिटेल में बताने वाले है। इस लेख में हम आपको ये भी बताने वाले है कि एंंजलो मैथ्‍यूज कैसे इस नियम का शिकार हो गये।


ये भी पढे
shakib al hasan in hindi | शाकिब अल हसन के बारे में जानिये
यहां disney+hotstar का subscription फ्री में मिल रहा है

Angelo Mathews What is Time out in hindi

दरअसल आज मुबई के वानखेडे स्‍टेडियम में हुआ कुछ यू कि सदीरा समरविक्रमा के आने के बाद क्रीज पर एंजलो मैथ्‍यूज को आना था। वो आ भी गये लेकिन उनके ड्रेसिग रूम से मैदान में आने में कुछ देरी हो गई। वो सदीरा के आउट होने के 2 मिनट के बाद मैदान में आये। मैदान में आने में हुई इसी देरी की वजह से अपांयर ने उन्‍हे आउट करार दे दिया।

आईसीसी के नियम के अनुसार जब कोई बल्‍लेबाज आउट होता है तो उसके आउट होने के तीन मीनट के र्भीतर ही नये बल्‍लेबाज को क्रीज के अन्‍दर आ जाना चाहिए। लेकिन वर्ल्‍ड कप में ये टाइम 2 मिनट का है। मैथ्‍यूज को मैदान में आने 2 मिनट से कुछ ज्‍यादा हो गये। उन्‍होने अपांयर को इस देरी का कारण बताते हुए कहा कि उनका हेलमेट टूट गया था इसलिए उन्‍हे देरी हो गई। लेकिन मैदान में मौजूद अपांयर और बांग्लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन उनसे कंवेस हो पाये। काफी देर तक अपांयर से बात करने के बाद आखिरकार मैथ्‍यूज को वापस पवेेलियन की तरफ जाना पड़ गया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply