Anupama Upcoming Twist 12 March, रुपाली गांगुली का फेमस शो अनुपमा हमेशा चर्चाओ में बना रहता है। ये शो आजकल काफी चर्चाओ में है। इन दिनो इस शो में छोटी अनु और माया की कहानी ने तूल पकड़ लिया है। अनुपमा में जहा मे जहा एक तरफ अनुपमा औ अनुज जन्मदिन पार्टी में बिजी है तो वही माया छोटी को लेकर प्लान बनाने में लगी है। अगर आपने पुराना ऐपीसोड देखा है तो आपको पता होगा कैसे माया छोटी अनु के सामने घडियाले आसू बहाती है। और उसके मन में अनुपमा व अनुज के खिलाफ जहर भरती है। लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा‘ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं

Anupama Upcoming Twist 12 March
रुपाली गांगुली के “अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि माया, छोटी अनु को लेकर भाग जाएगी। वह अनु को समझाएगी कि अनुज अनुपमा के पास सबकुछ है, लेकिन माया के पास कुछ नहीं है। माया छोटी के मन में भर देगी कि उसकी वजह से अनुज और अनुपमा में कई बार लड़ाइयां हुई हैं। उसकी बातों को सुनने के बाद छोटी अनु माया के साथ जाने के लिए तैयार हो जाती है। माया पीछे ‘गुडबाय’ का मैसेज छोड़कर चली जाती है
अनुपमा की ममता पर सवाल खड़ा करेगा अनुज
‘अनुपमा‘ में अनुपमा जैसे ही छोटी के कमरे में आकर देखती है, उसकी चीख निकल पड़ती है। वह अनुज को बताती है कि माया उसकी बेटी को लेकर चली गई है। दोनों छोटी का पता लगाने में लग जाते हैं। गुस्से में अनुज बिल्कुल लाल हो जाता है। डिंपी उसे पानी देने की कोशिश करती है, लेकिन अनुज उसके हाथ से गिलास लेकर फेंक देता है। इतना ही नहीं, जब अनुपमा भी उसे शांत कराती है तो अनुज बोल पड़ता है, “हमारी बेटी चली गई है और तुम शांत कैसे रह सकती हो। कैसी मां हो तुम?

अनुपमा की ममता पर सवाल खड़ा करेगा अनुज
‘अनुपमा‘ में अनुपमा जैसे ही छोटी के कमरे में आकर देखती है, उसकी चीख निकल पड़ती है। वह अनुज को बताती है कि माया उसकी बेटी को लेकर चली गई है। दोनों छोटी का पता लगाने में लग जाते हैं। गुस्से में अनुज बिल्कुल लाल हो जाता है। डिंपी उसे पानी देने की कोशिश करती है, लेकिन अनुज उसके हाथ से गिलास लेकर फेंक देता है। इतना ही नहीं, जब अनुपमा भी उसे शांत कराती है तो अनुज बोल पड़ता है, “हमारी बेटी चली गई है और तुम शांत कैसे रह सकती हो। कैसी मां हो तुम?
ये भी देखे
upcoming action hindi movies 2023 | 2023 में रिलीज होने वाली एक्शन मूवीज

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।