apurva movie review in hindi | अपूर्वा मूवी का रिव्‍यू

apurva movie review in hindi, अभी हाल ही में तारा सुतारिया की फिल्‍म अपूर्वा रिलीज हुई है। इस फिल्‍म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करा गया है। ओटीटी पर ये फिल्‍म आप हॉटस्‍टार पर देख सकते है। इस फिल्‍म की कहानी एक लड़की की है जिसके पीछे कुछ खतरनाक अपराधी पड़े हुए है। अगर आपको जानना है कि ये फिल्‍म कैसे है। तो इस लेख को पूरा जरूर पढे। इस लेख में हम आपको इस फिल्‍म के बारे में डिटेल में बताने वाले है।

pippa movie controversy in hindi | PIPPA के इस गाने पर हो गया विवाद

apurva movie review in hindi

अभी हाल ही में हॉटस्‍टार पर रिलीज होने वाली फिल्‍म अपूर्वा एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने मंगेतर का जन्‍मदिन मनाने के लिए आगरा जा रही है। लेकिन वो जिस सरकारी बस से आगरा जा रही होती है उसे चार लुटेरे लूट लेते है। ये लुटेरे उस लड़की को किडनेप करके अपने घर ले जाते है। ये चारो उस लड़की के साथ रेप करना चाहते है। ये लड़की कैसे खुद को इन चार लुटेरो से बचाते है। यही इस फिल्‍म की कहानी है।

apurva movie review in hindi

इस फिल्‍म में तारा सुतारिया मेन लीड रोल में है। तारा ने इस फिल्‍म में कमाल की एक्टिग की है। तारा की ये पहली फिल्‍म है जिसमे में टाइटल रोल निभा रही है। तारा ने अब तक ग्‍लैमर रोल्‍स ही निभाये है। पहली बार वो किसी सीरियस रोल में नजर आ रही है। इस फिल्‍म में वो अपने रोल के साथ पूरी तरह से जस्टिफाई करती हुई नजर आ रही है।

तारा के अलावा इस फिल्‍म में राजपाल यादव और अभिषेक बनर्जी ने अपने अपने किरदार निभाये है। हमेशा कॉमिक रोल में नजर आने वाले राजपाल यादव इस फिल्‍म में एक लुटेरे का किरदार निभा रहे है। उन्‍होने भी इस फिल्‍म में अपने किरदार को बखूबी निभाया है। राजपाल के अलावा अभिषेक बनर्जी भी इस फिल्‍म में कमाल के नजर आ रहे है।

अपूर्वा को ऐसी फिल्‍म नही है जिसको आपने कभी देखा ना हो। इस फिल्‍म को देखते हुए आपको कई पुरानी फिल्‍मो की याद आयेगी। फिल्‍म की लेंथ सिर्फ 96 मिनट है। यही इस फिल्‍म की खासियत है कि ये फिल्‍म कभी भी अपने मुद्दे से भटकते हुए नही दिखाई देती।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply