Best Motivational web Series in hindi | जोश से भरी हुई ये 5 मोटिवेशनल फिल्‍मे जरूर देखे

best Motivational web series in Hindi, Motivational web series in Hindi for students, Life changing web series in Hindi, Top 5 motivational web series in Hindi, Best motivational web series for students, Top 1 5 motivational web series in Hindi, Motivational web series in English, Motivational web series on Netflix in Hindi, Best motivational web series on YouTube, life changing web series on netflix, best motivational web series for students, top motivational web series

5 Motivational web Series in hindi

अगर आप जिन्‍दगी में बहुत लो फील कर रहे है तो ये 5 मोटिवेशनल फिल्‍मे आपकी जिन्‍दगी को बूरी तरह से बदल सकती है। इस लेख में हम आपको ऐसी 5 Motivation movies के बारे में बताने वाले है। जिन्‍हे आपको अपनी जिन्‍दगी में एक बार तो जरूर देखना चाहिए।

Best Motivational web Series in hindi

1. Aspirants

ये फिल्‍मो उन छात्रो को ध्‍यान में रखकर बनाई गई है जो अपने सपनो को पूरा करने के लिए यूपीएससी जैसी परिक्षाओं की में शामिल होते है। कई बार जिन लोगो को यूपीएससी के जरिये सिलेक्‍शन नही हो पाताहै। वो अपनी जिन्‍दगी में काफी ज्‍यादा उदास हो जाते है। motivation से भरी हुई इस वेब सीरीज को आप यू ट्यूब पर फ्री में देख सकते है।

यू-ट्यूब के इस वेब सीरीज को फ्री मे देखने के लिए यहां क्लिक करे

2. Kota Factory

इस कमाल की वेबसीरीज को भी स्‍टूडेंट की जिन्‍दगी को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है। ये वेब सीरीज उन स्‍टूडेंट की कहानी कहती है। जो कोटा की किसी कोचिंग में आकर आईआईटी के इट्रेंस एक्‍जाम की तैयारी करते है। अपनी इस तैयारी को दौरान स्‍टेडेंट किसी तरह की मेंटल और भावनात्‍मक उतार चढाव से गुजरते है। इन तमाम बातो को इस वेबसीरीज में काफी गहराई से बताया गया है। इस मोटीवेशन से भरी हुई वेब सीरीज को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है।

यू ट्यूब पर इस वेब सीरीज को देखने के लिए यहां क्लिक करे

3.Operation MBBS

इस वेबसीरीज में ऐसे तीन दोस्‍तो की जिन्‍दगी को दिखाया गया है जो एमबीबीएस की तैयारी कर रहे है। इन तीनो दोस्‍तो का एक ही मकसद है कि किसी तरह से नीट का एक्‍जाम पास करके एमबीबीएस डाक्‍टर बना जाये। इस बेहद टफ एक्‍जाम को पास करने के बाद इन तीनो के मकसद काफी अलग अलग है। ये भी काफी अच्‍छी वेबसीरीज है जो आपके मूड को बूरी तरह से बदल सकती है।

यू-ट्यूब पर इस वेबसीरीज को देखने के लिए यहां क्लिक करे

4. Little Things

ये भी काफी मोटीफेशनल वेब सीरीज है। अपने परिवार के साथ किसी भी सूरत में कैसे खड़ा रहा जा सकता है। इस वेब सीरीज में इस बात को काफी अच्‍छे से दिखाया गया है। ये वेब सीरीज इन्‍टरनेट पर मौजूद बाकी वेब सीरीज से काफी अलग है। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्‍स पर देख सकते है।

इस वेब सीरीज के ट्रेलर को देखने के लिए यहां क्लिक करे  

5. Cubicles

इस वेब सीरीज को फेमस प्रोडक्‍शन कम्‍पनी टीवीएफ ने बनाया है। टीवीएफ की ये वेब सीरीज उन युवाओं के लिए है जो नौकरी मिलते ही हजारो सपने देखने लगते है। लेकिन जैसे जैसे वो पुराने होते जाते है। उन्‍हे ये पता चलने लगता है कि रोजाना 9 से 5 नौकरी करना कितना ज्‍यादा मुश्किल है। इस शानदार वेब सीरज को आप सोनी लिव पर देख सकते हो।

इस वेब सीरीज को ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करे

टॉप 5 मोटीवेशनल वेब सीरीज का नाम बताओ

1. Aspirants 2. Kota Factory 3. Operation MBBS 4.Little Things 5. Cubicles

यूपीएससी प्रवेश परीक्षा को लेकर बनी वेबसीरीज कौन सी है

Aspirants

ये भी देखे

Upcoming Movies and Web Series list in hindi

Best10 hindi web series | हिन्‍दी की ये10 बेहतरीन वेब सीरीज आपका दिमाग हिला देंगी

10 hottest web Series in hindi | घर में अकेले हो तभी देखना ये 10 हॉटेस्ट वेब सीरीज

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply