Satish Kaushik web series, Satish Kaushik movies, and TV shows, Satis Kaushik Latest Movie, Satish Kaushik wife, Satish Kaushik net worth, Satish Kaushik latest web series, Satish Kaushik hit movies, Satish Kaushik Passes Away
हिन्दी फिल्मो की दुनिया के फेमस एक्टर, डायरेक्टर और पटकथा लेखक सतीश कौशिक का 66 साल की ऐज में दिल का दौरा पडने की वजह से निधन हो गया। मिस्टर इंडिया, इंटरनेशनल खिलाडी, तेरे नाम जैसे सुपरहिट फिल्मो में काम करने वाले सतीश कौशिक ने कई ऐसी फिल्मो में काम किया जो आज भी काफी ज्यादा पसन्द की जाती है। अगर आप सतीश कौशिक के फैन है और उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मे देखना चाहते है। तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको सतीश कौशिक की कुछ बेहतरीन फिल्मो के बारे में बताने वाले है।
best movies of satish kaushik
1.मिस्टर इंडिया
मिस्टर इंडिया इंडियन सिनेमा की एक यादगार फिल्म है। ये फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनिल कपूर ने मिस्टर इंडिया की भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया है। इस फिल्म में सतीश कौशिक ने कैलेंडर की भूमिका निभाई थी जिसको आज भी काफी याद किया जाता है। इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा श्री देवी और अमरीश पूरी ने भी काम किया है।

2.छतरीवाली
इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह कंडोम टेस्टर के रूप में दिखाई देंगी, साथ ही इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सुमीत व्यास, सतीश कौशिक, राजेश तैलंग और प्राची शाह पंड्या भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. छत्रीवाली फिल्म 20 जनवरी 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो रही है।

3. भारत
इस फिल्म में सतीश कौशिक ने सलमान खान के साथ किया है । अगर आप सतीश कौशिक के फैन है तो आप इस फिल्म एक बार जरूर देखे। इस फिल्म में सतीश कौशिक ने काफी अहम किरदार निभाया था।

ये भी पढे–
Pathan Box Office Collection News in hindi | पठान मूवी का अब तक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।