इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि हिन्दी की best 10 hindi web series कौन सी है।
यू तो हर साल की कई वेबसीरीज (indian web series) अलग अलग ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होती रहती है। हर साल रिलीज होने वाली इन indian web series में से कुछ ही ऐसी होती है जो फेमस हो जाती है। आज इस लेख में हम आपको एक ऐसी hindi web series list के बारे में बताने वाले है । जो अलग अलग ओटीटी प्लेटफार्म पर है और जिनको काफी ज्यादा पसन्द किया गया है। इन वेब indian web series को आप best web series in hindi कह सकते हो। top 10 hindi web series की लिस्ट कुछ इस तरह है।
Best10 hindi web series List
1.Mirzapur
Top 10 Hindi web series में सबसे पहले नाम आता है मिर्जापुर का। मिर्जापुर को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं। मिर्जापुर को आप best web series of amazon prime कह सकते है। ये वेबसीरीज एक क्राइम थ्रिलर है जिसमे मिर्जापुर नाम के एक काल्पनिक शहर में होने वाले क्राइम के बारे में दिखाया गया है। मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में है जिन्होने कालीन भइया का किरदार निभाया है। पंकज त्रिपाठी इस वेब सीरीज में अली फजल भी मेन किरदार निभाते हुए नजर आये है।

2. The family man
इस बेहतरीन वेब सीरीज को भी आप अमेजान प्राइम पर देख सकते हो। इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी मुख्य किरदार में नजर आये है। मनोज बाजपेयी इस बेवसीरीज में एक ऐसे ऐजेंड की भूमिका में है जो अपने देश को आतंकवाद से बचाने के साथ साथ अपने परिवार से जुड़ी हुई समस्याओ को सुलझाने में लगा हुआ है। मनोज बाजपई ने द फैमिली मैन में कमाल का अभिनय किया है।

3. TVF pitchers
युवाओ को ध्यान में रखकर बनाई गई इस बेहरतीन बेव सीरीज को आप यू-ट्यूब पर फ्री में देख सकते हो। इस वेब सीरीज को 2015 में बनाया गया था। युवाओ की समस्याओ को ध्यान में रखकर बनाई गई ये वेब सीरीज युवाओ के बीच काफी पसन्द की गई है। इस वेब सीरीज ने युवाओ के ऊपर सीधे तौर पर असर किया गया। अगर आपने इस कमाल की वेब सीरीज को देखना मिस कर दिया है। तो देर किस बात की आज ही इस कमाल की वेब सीरीज को देख डालिये

4. Sacred games
अगर best hindi web series की बात हो और Sacred games की बात ना हो ऐसा तो हो नही सकता। अगर आप list of best web series on netflix in india की बात भी करे तो आप इस वेब सीरीज को नेटफिलिक्स की बेस्ट वेब सीरीज कह सकते है। इस वेब सीरीज में मुबई के अडंरवर्ड को केन्द्र में रखा गया है। इस कमाल की वेब सीरीज मे आपको सिनेमा से लेकर, धर्म, कारोबार, क्राइम जैसे सभी विषयों के दर्शन हो जायेगे। ये वेब सीरीज एक ऐसे इन्सान के ईदगिर्द घूमती है जिसका मकसद मुबई को तबाह करना है। Sacred games में सैफ अली खान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नजर आये है।

5. Kota factory
ये भी कमाल की वेब सीरीज है। इसको भी आप top 10 hindi web series की लिस्ट में शामिल कर सकते है। इस वेब सीरीज में कोटा में जाकर आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओ को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये कमाल की वेब सीरीज यू-ट्यूब पर उपलब्ध है जहा पर आप इसे फ्री में देख सकते है। इस वेब सीरीज में जीतू भइया के किरदार को काफी पसनद किया गया है।

6.Special ops
इस वेब सीरीज को आप हॉट-स्टार पर देख सकते हो। ये भी काफी कमाल की वेब सीरीज है। भारत में अब तक जितनी भी आंतकी घटनाये हुई है। उन सभी घटनाओ को इस वेब सीरीज में काफी अच्छे से दिखाया गया है। ये वेब सीरीज उन बहादुर सिपाहियो को ध्यान में रखकर बनाई गई है। जो अपने देश की रक्षा के लिए अपना नाम और पहचान बदलकर आंतकवादियो की तलाश कर रहे है। इस वेब सीरीज में केके मेनन मुख्य भूमिका में दिखाई दिये है।

7.Asur
अगर आपको सस्पैंस और थ्रिलर वेबसीरीज देखने का शौक है तो आपको ये वेब सीरीज जरूर देखना चाहिए। इस एक बेहद ही अच्छी suspense वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में मैथॉलाजी को सांइस से काफी अच्छी तरह से कनेक्ट करके एक बेहद ही अच्छी कहानी बनाई गई। इसमे अरशद वारसी ने मेन किरदार निभाया है। इस वेब सीरीज को आप वूट पर देख सकते हो।

8. Paatal lok
ये भी एक बेहतरीन वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में हाथीराम चौधरी नाम के एक पुलिसवाले की कहानी को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है। pataallok आपको बडे़ बड़े होटले से लेकर गांव की आम गलियो में रहने वाले लोगो की जिन्दगी के बारे में बताती है। इस वेब सीरीज में क्राइम और राजनीति के बीच क्या कनेक्शन होता है। इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। ये वेबसीरीज को काफी अच्छे तरीके से लिखा गया है जिसको देखकर आपको कभी बोरियत फील नही होती। आप इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हो।

9.Apharan
इस वेब सीरीज को आप अल्ट बालाजी पर देख सकते हो। ये वेब सीरीज क्राइम और थ्रिलर से भरपूर है। इस वेब सीरीज में आपको काफी सस्पैंस देखने को मिलगा। तो अगर क्राइम से भरे हुए कॉन्टेंट को देखने के शौकीन है। तो आप इस वेबसीरीज को देख सकते है।

10. Breath
ये वेबसीरीज एक ऐसे व्यक्ति की जिन्दगी पर आधारित है जो अपने परिवार को बचाने की कोशिश कर रहा है। आप इस वेबसीरीज को अमाजॉन प्राइम पर देख सकते हो।

ये भी पढ़े-
10 hottest web Series in hindi | घर में अकेले हो तभी देखना ये 10 हॉटेस्ट वेब सीरीज
ये 10 बेहतरीन वेब सीरीज देखकर आपका दिमाग हिल जायेगा
10 hottest Hindi movies।10 hottest movies in Hindi
भारत की नम्बर 1 वेब सीरीज कौन सी है
भारत की नम्बर वेन वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स है। इस वेब सीरीज को आप नेटफिलिक्स पर देख सकते हो।
आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंंग वाली वेब सीरीज कौन सी है
आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग TVF Pitchers को मिली है
5 बेहतरीन हिन्दी वेब सीरीज कौन सी है
1. कोटा फैक्ट्री 2. असुर 3. सेक्रेड गेम्स 4. पाताल लोक 5.मिर्जापुर
नेटफिलिक्स पर सबसे अच्छी वेब सीरीज कौन सी है
नेटफिलिक्स पर सबसे अच्छी वेब सीरीज का नाम सेक्रेड गेम्स है
लेटेस्ट वेब सीरीज इन हिन्दी बताओ
दिल्ली क्राइम 2 लेटेस्ट वेब सीरीज इन हिन्दी है।
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.