Bhediya movie OTT release date news in hindi | bhediya ott release date hindi

Bhediya movie OTT release date news, वरूण धवन और कृति सेनन की कॉमेडी हॉरर फिल्‍म भेडि़या अब ओटीटी प्‍लेटफार्म पर आने वाली है। इस फिल्‍म को जनवरी 2023 में ही ओटीटी प्‍लेटफार्म पर रिलीज किया जाना वाला है

Bhediya movie ott release date news in Hindi

बॉक्‍स आफिस पर अच्‍छा प्रर्दशन करने वाली अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्‍म भेडिया (bhediya full movie hindi) अब ओटीटी प्‍लेटफार्म पर रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। आमतौर पर कोई भी फिल्‍म रिलीज होने के 3 या 4 हफ्तो के बाद ही ओटीटी प्‍लेटफार्म पर रिलीज हो ही जाती है। लेकिन भेडिया बॉक्‍स आफिस पर हिट साबित हुई थी। इसलिए ये फिल्‍म काफी लेट ओटीटी पर रिलीज हो रही है। आपको बता दे कि bhediya movie hindi 25 नवंबर 2022 को देशभर के सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म को 60 करोड के बजट में बनाया गया था। भेडिया ने पहले हफ्ते में ही 43.67 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। सिनेमाघरो में इस फिल्‍म को दर्शको का काफी प्‍यार मिला था।

kriti sanon new poster bhediya

Bhediya OTT Platform and release date Update in hindi

हिन्‍दी सिनेमा को पसन्‍द करने वाले लोग इस फिल्‍म के ओटीटी पर रिलीज होने का बहुत दिनो से इन्‍तेजार कर रहे है। इस फिल्‍म के ओटीटी रिलीज को लेकर ये तो कन्‍फर्म हो गया है कि ये फिल्‍म जनवरी में ही ओटीटी प्‍लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। varun dhawan bhediya मूवी को जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाने वाला है।

Bhediya full movie hindi star cast

वरुण धवन – भास्कर शर्मा/भेड़िया
कृति सेनन – डॉ. अनीता मित्तल/लेडी भेड़िया
अभिषेक बनर्जी – जनार्दन (जना)
दीपक डोब्रियाल – पांडा
पालिन – जोमिन
दोसम – प्रकाश
सौरभ शुक्ला – बग्गा
शरद केलकर – नरेटर
राजकुमार राव
अपारशक्ति खुराना

ये भी पढे-

वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ का ये नया पोस्टर हुआ आउट

varun dhawan became a victim of this serious disease

ये है हिन्‍दी फिल्‍मो की 10 hottest actress

भेडिया मूवी को किस ओटीटी प्‍लेटफार्म पर देख सकेगे

भेडिया को जियो सिनेमा पर देख सकते है

क्‍या भेडिया मूवी नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज होने वाली है

नही भेडिया मूवी नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज नही होगी

भेडिया मूवी का रनिंग टाइम कितना है

भेडिया मूवी 2 घन्‍टा 36 मिनट की है

भेडिया मूवी ओटीटी प्‍लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है

भेडिया मूवी ओटीटी प्‍लेटफार्म पर जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली है

कब रिलीज हुआ था भेड़िया फिल्म का ट्रेलर

भेडिया मूवी का ट्रेलर 19 अक्‍टूबर को रिलीज किया गया था

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply