bheed movie in hindi | bheed movie story in hindi

bheed movie in hindi, Bheed movie story, Bheed movie release date, Bheed movie cast, Bheed hindi, Bheed movie trailer, Bheed Movie wikipedia, Bheed IMDb, IMDb Most anticipated movies 2023 India

कोविड-19 के दौरान लगे लॉकडाउन की पीडा को बयान करने वाली भीड का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्‍म के ट्रेलर में पीएम मोदी कोविड 19 के दौरान लाकडाउन लगने की घोषणा करते हुए दिखाई दे रहे है। इस फिल्‍म का ट्रेलर यू-ट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्‍म का ट्रेलर तकरीबन दो मिनट से ज्‍यादा का है। इस लेख में हम आपको इस फिल्‍म और इसके ट्रेलर के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है। इस लेख में हम आपको ये भी बताने वाले है कि फिल्‍म कब रिलीज होने वाली है।

bheed movie in hindi

movie namebheed
bheed movie release date24 march 2023
bheed movie directoranubhav sinha
bheed movie cast Dia Mirza, Kritika Kamra, Ashutosh Rana, Rajkummar Rao and Bhumi Pednekar
bheed movie producerBhushan Kumar, Anubhav Sinha, Krishan Kumar
bheed movie screen playSonali Jain, Anubhav Sinha
DialogueSaumya Tiwari
ProductionBenaras Mediaworks, T-series Films
CinematographySoumik Mukherjee

Bheed movie trailer review

इस फिल्‍म के ट्रेलर की शुरूआत उस ऐलान से होती है जो पीएम मोदी ने लाकलाउन लगाने के लिए किया था। इसके बाद ट्रेलर में दिखाया जाता है कि मेहनत मजदूरी करने वाले सैकडो प्रवासी मजदूर किस तरह अपने घरो में जाने के लिए सडको पर आ जाते है। इस दौरान इन मजदूरो को किस तरह की चुनौतियो का सामना करना पडता है ये इस ट्रेलर में काफी अच्‍छी तरीके से दिखाया गया है। पुलिस इन मजदूरो के साथ किस तरह का बर्ताव करती है,

ये मजदूर किस तरह से अपने घर पहुचकर भी क्‍वारंटीन में रहने के लिए मजबूर हो जाते है। इस ट्रेलर में लाकडाउन के दौरान होने वाली इन्‍ही सब घटनाओ के बारे में काफी अच्‍छे तरीके से दिखाया जाता है। फिल्‍म में राजकुमार राव एक ईमानदार पुलिस वाले का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे है। ट्रेलर में राजकुमार राव ये कहते हुए नजर आ रहे है कि न्‍याय हमेशा शक्तिशाली लोगो के हाथो में होता है। अगर शक्तिहीन ने न्‍याय किया होता तो न्‍याया कुछ अलग तरह का होता। इस फिल्‍म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस फिल्‍म में वो सब देखने को मिलने वाला है जो आज से तकरीबन 3 साल पहले लाकडाउन के दौरान पूरे भारत वर्ष ने महसूस किया था।

इस फिल्‍म के ट्रेलर में भूमि पेडनेकर की काफी अहम रोल में नजर आ रही है। इस फिल्‍म में वो एक डाक्‍टर का किरदार निभाती हुई दिखाई दे रही है। वो इस फिल्‍म मे एक ऐसे डाक्‍टर की भूमिका निभाती हुई नजर आ रही है जो राजकुमार राव के साथ मिलकर एक बदलाव लाना चाहती है। इस फिल्‍म मे आशुतोष राणा और पंकज कपूर भी अहम रोल में नजर आने वाले है। इन कलाकारो के अलावा इस फिल्‍म में दिया मिर्जा भी नजर आनी वाली है।

इस मूवी का ट्रेलर देखने के लिए यहा क्लिक करे

bheed movie release date

.अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित, ‘भीड़’ 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. लखनऊ में व्यापक रूप से शूट की गई  फिल्म को अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार द्वारा कंबाइंड  रूप से बनाया गया है. भीड में वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव और करण पंडित भी अहम रोल में हैं.

Disclaimer

फिल्म निर्माण कंपनी के प्राधिकरण के बिना पूरी फिल्म या फिल्म के किसी हिस्से की नकल करना कानूनी अपराध है। डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के अनुसार, आप बिना अनुमति के किसी भी तरह से डिजिटल उत्पादों की नकल नहीं कर सकते। और उसे इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं करवा सकते हो। हमारे वेबसाइट किसी भी तरह का कॉपीराइट प्रोडक्ट के खिलाफ है. और किसी भी तरह का कॉपीराइट को बढ़ावा नहीं देता है. सभी मूवी पार्ट्स लिंक जो हम यहां साझा करते हैं, फिल्म निर्माण कंपनियों द्वारा उनके विज्ञापन उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाते हैं। तदनुसार, हम निर्माता कंपनी यूट्यूब ट्रेलर, या किसी अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म ट्रेलर लिंक को हमारे पेज पर भी जोड़ते हैं।
It is a legal offense to copy the whole film or any part of the film without the authorization of the film production company. According to the Digital Millennium Copyright Act, you may not copy digital products in any way without permission. and can’t make it available on the internet. Our website is against any kind of piracy.

ये भी पढे

एक मिनट में selfi movie का पूरी review
best movies of satish kaushik | satish kaushik best movies in hindi

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply