Bigg Boss से बाहर आने के बाद Abdu Rozik ने कही ये बात

Bigg Boss में अब्‍दू राजिक को काफी पसन्‍द किया जा रहा है। अब्‍दू रोजिक की मासूमियत बिग बॉस के दर्शको को काफी पसन्‍द आ रही है। बिग बॉस के होस्‍ट सलमान खान को भी अब्‍दू रोजिक काफी पसन्‍द है। बिग बॉस के घर के अंदर रहने वाले घरवालो के बीच भी अब्‍दू रोजिक काफी पसन्‍द किये जाते है। फिलहाल अब्‍दू रोजिक एक वीडियों गेम की शूटिंंग करने की वजह से शो से बाहृर आ गये है। शो से बाहर आने के बाद अब्‍दू रोजिक ने बिग बॉस में अपनी जर्नी को लेकर अपनी राय रखी है।

abdu rozik

बाहर आने के बाद अब्‍दू रोजिक ने कही ये अहम बात

बिग बॉस के घर के बाहर आने के बाद अब्‍दू रोजिक ने एक वीडियों के माध्‍यम से बिग बॉस के घर के अपने अनुभवो को अपने फैन्‍स के साथ शेयर किया। अब्‍दू रोजिक ने कहा कि उन्‍हे बिग बॉस के अन्‍दर काफी अच्‍छा लगा। अब्‍दू रोजिक ने बिग बॉस को लेकर ये भी कहा कि उन्‍हे बिग बॉस काफी पसन्‍द है। उन्‍होने ये भी कहा कि उन्‍हे बिग बॉस के अंदर रहना काफी अच्‍छा लगा और वो बाहर आकर बिग बॉस और घरवालो को काफी मिस कर रहे है। लेकिन वो बहुत वीडियों गेम की श‍ूूटिग पूरी करने के बाद बिग बॉस के घर में वापस चले जायेगे।

After coming out, Abdu Rozik said this about r ‘Bigg Boss 16’

Bigg Boss : अब इस तारीख को खत्‍म होगा बिग बॉस सीजन 16

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply