bigg boss 16 अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ने लगा है। बिग बॉस के फिनाले में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है। जैसे जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे बिग बॉस के घरवाले भी अपने अपने गेम को बदलते हुए दिखाई दे रहे है। पिछले कुछ दिनो में कई घरवालो का गेम पूरी तरह से बदल गया है।
बिग बॉस के फिनाले में अभी भले ही बहुत कम दिन का समय बचा हो लेकिन इस घर में एक ऐसा सदस्य भी है। जो अभी से बिग बॉस के फिनाले में पहुंच गया है। बिग बॉस 16 के फिनाले में पहुचा ये कटेस्टेंट कौन है। आइये जानते है।
ये कंटेस्टेंट बना शो का पहला फाइनलिस्ट
बिग बॉस के अन्दर अभी हाल ही में तीन एविक्शन हुए। जिनमे बिग बॉस के घर के सबसे पसंंदीदा सदस्य अब्दु रोजिक और साजिद खान का नाम भी शामिल भी है। इन दोनो सदस्यो के जाने के बाद ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस की मंडली काफी कमजोर हो जायेगी। लेकिन ऐसा कुछ होते हुए दिखाई नही दे रहा है। बिग बॉस की मंडली का ही एक सदस्य अब सीधे फिनाले में पहुच गया है।

दरअसल हुआ कुछ यू कि अभी हाल ही में बिग बॉस के घर के अन्दर एक कैप्टेंसी टास्क हुआ। इस कैप्टेंसी टॉस्क में ये शर्त भी रखी गई कि जो इस टॉस्क को जीतेगा। उसे सीधे फिनाले का टिकट मिल जायेगा। बिग बॉस के फिनाले में पहुचने के लिए घर के अन्दर मौजूद सभी सदस्यो में इस कैप्टेंसी टास्क के दौरान काफी मेहनत की। इस हफ्ते के कैप्टेंसी टास्क और फिनाले की टिकट को जीता मंडली की ही एक सदस्य निमृत कौर ने। निमृत कौर ने इस टास्क को जीतकर सीधे बिग बॉस के फिनाले में प्रवेश कर लिया है।
निमृत चुनी गईं घर की नई कैप्टन
निमृत कौर आहलूवालिया पहली कंटेस्टेंट बन गई है फाइनल में जाने वाली। इसके बाद तो प्रियंका और उनकी सखी शालीन को मिर्ची ही लग गई क्योंकि उनके अनुसार निमृत घर की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट में से एक थी और वो बनी पहली फाइनलिस्ट जिसके बाद प्रियंका का जलना तो तय है। टीना-शालीन की तमाम कोशिशों के बाद भी आखिरकार निमृत फाइनल में पहुंच गईं। इसके साथ सुरू हो गया हाई ऑक्टेन ड्रामा।

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।