Bigg boss 16 latest news in hindi | बिग बॉस 16 टॉप-5 फाइनलिस्‍ट

Bigg boss 16 latest news in hindi, bigg boss 16, bigg boss 16 latest news, bigg boss 16 elimination, biss boss 16 winner, bigg boss 16 start date, bigg boss 16 hindi, बिग बॉस 15 लेटेस्ट न्यूज़

कलर्स टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस अब अपने अन्तिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। सलमान खान का ये चर्चित रियलिटी शो अब एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है। जहा से अब कोई भी घरवाला किसी भी कीमत पर घर से बेघर होना नही चाहेगा। अभी कुछ दिन पहले से ही शो से अब्‍दु रोजिक और श्रीजिता बाहर हुए है।

इसके अलावा इस शो के सबसे चर्चित और विवादित सदस्‍य साजिद खान आने वाली फिल्‍म के डायरेक्‍शन के चलते शो से बाहर हो गये है। इस समय इस शो में सिर्फ 8 कटेंस्‍टेंट ही बचे है। बिग बॉस में इस वक्‍त हमे जो सदस्‍य दिखाई दे रहे है। उनका नाम शालीन भनोट, प्रियका चौधरी, सौन्‍दर्या शर्मा, टीना दत्‍ता, निमृत कौर, सुम्‍बुल तौकीर, शिव ठाकरे और एमसी स्‍टेन है। इस हफ्ते सौन्‍दर्या शर्मा का भी बिग बॉस के घर से बाहर जाना लगभग तय माना जा रहा है। सौन्‍दर्या शर्मा के घर से बेघर होने के बाद अब इस शो में सिर्फ 6 लोग ही बाकी रह जायेगे।

tktnErWa-SalmanKhanBiggBoss.jpg-1

Bigg boss 16 latest news in Hindi

Bigg boss 16 Top 5 finalist in hindi

बिग बॉस के घर में टॉप-5 फाइनलिस्‍ट कौन होने वाले है। इसको लेकर अब तस्‍वीर पूरी तरह से साफ हो गई है। बिग बॉस के जो फैन इस शो को शुरू से फालो कर रहे है। उन्‍होने इस घर के अपने पसंदीदा टॉप 5 फाइनलिस्‍ट चुन लिये है। बिग बॉस के फैन्‍स के अनुसार इस शो में टॉप 5 पर पहुंचने वाले है। उनके नाम शिव ठाकरे, एमसी स्‍टेन, सुम्‍बुल तौकीर, प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम है। बिग बॉस के फैन्‍स ने शालीन और टीना दोनो को इस शो के टॉप-5 से बाहर कर दिया है।

दरअसल अभी हाल ही में इस शेा के मेकर्स ने बिग बॉस के फैन्‍स के बीच इस शो के टॉप- 5 फाइनलिस्‍ट को लेकर एक सर्वे किया था। इस सर्वे में शो के मेकर्स ने पूछा था कि इस शो के टॉप-5 फाइनलिस्‍ट कौन रहने वाले है। बिग बॉस के मेकर्स के इस सर्वे के दौरान जो नाम सामने आये उनके टीना और शालीन का नाम नही था। इस सर्वे में जो एक चौकाने वाली सामने आई है वो एक है। कि बिग बॉस को देखने वालो ने सुम्‍बुल तौकीर को इस शो के टॉप -5 में शामिल किया है।

Sumbul-3

जो लोग इस शो को फालो करते है उन्‍हे ये बात पता होगी कि सुम्‍बुल तौकीर बिग बॉस के अन्‍दर बहुत कम बात करती हुई दिखाई देती है। इसके बावजूद बिग बॉस के सर्वे में भाग लेने वाले लोगो केा लगता है कि वो घर में टॉप-5 में जाना ना सिर्फ डिजर्व करती है। बल्कि इस सर्वे में उन्‍हे काफी हायपर एक्टिव सदस्‍य भी बताया गया है।

ये कंटेस्टेंट बना नंबर वन

बिग बॉस के जिस सदस्‍य को इस शो का विजेता माना जा रहा है उनका नाम प्रियंका चहर चौधरी। हालाकि प्रियंका चहर चौधरी को शिव ठाकरे से काफी कड़ी टक्‍कर मिल रहा है। लेकिन सर्वे में भाग लेने वाले ज्‍यादातर लोगो का यही मानना है कि प्रियंका चहर चौधरी बिग बॉस 16 को जीतने वाली है।

Priyanka-Chahar-Choudhary-Age-Family-Husband-Biography

Bigg boss 16 latest news in hindi

बिग बॉस 16 की लेटेस्‍ट न्‍यूज ये है कि निमृत कौर को बिग बॉस के घर के अंदर ही एकता कपूर ने एक फिल्‍म का ऑफर दे दिया है। निमृत कौर एकता कपूर की जिस फिल्‍म में काम करती हुई दिखाई दे सकती है।

बिग बॉस के घर से सौन्‍दर्या शर्मा का बाहर जाना एकदम कन्‍फर्म हो चुका है। सौन्‍दर्या शर्मा के बाहर जाने के बाद बिग बॉस के घर में सिर्फ 7 सदस्‍य ही रह जायेगे।

ऐसी उम्‍मीद जताई जा रही है कि इस बार बिग बॉस की ट्राफी प्रियका चहर चौधरी अपने घर ले जा सकती है।

Bigg boss 16 starting date1 oct 2022
Bigg boss 16 timingmon-Fri 10:pm
weekend ka war 9:30 PM
Bigg boss 16 wild card enrtysreejita day, vikas manaktala
Bigg boss 16 lineclick here to watch live
Bigg boss 16 Top 5 finalistसुम्‍बुल तौकीर, शिव ठाकरे, एमसी स्‍टेन, अर्चना गौतम, प्रियंका चहर

Bigg boss 16 latest news in hindi

bigg boss 16 के सदस्‍यो की कमाई

bigg boss 16 में बिग बॉस में घर में रहने के लिए सबसे ज्‍यादा पैसे सुम्‍बुल तौकीर को मिल रही है। सुम्‍बुल तौकीर को बिग बॉस में रहने के हर हफ्ते तकरीबन 9 लाख रूपये मिल रहे है। सुम्‍बुल तौकीर कमाई के मामले में टीना दत्‍ता को पीछे छोड़ती है। टीना दत्‍ता को बिग बॉस में रहने के लिए अब तक 1.26 करोड रूपये मिल चुके है। अगर सुम्‍बुल की कुल अब तक की कमाई की बात करे तो सुम्‍बुल को बिग बॉस में रहने के लिए अब तक 1.68 करोड़ रूपये मिल चुके है। इसके अलावा शालीन भनोट को अब तक 58 लाख, निमृत कौर को 1.12 करोड़, एमसी स्‍टेन को 98 लाख, शिव ठाकरे को 63 लाख, प्रियंका चौधरी को 70 लाख बिग बॉस मेे रहने के मिल चुके है।

ये भी पढ़े-

Bigg boss 16: एक बार फिर बिग बॉस में वापस आने वाले है अब्‍दु, देखे तस्‍वीरे

Bigg Boss 16: ये कंटेस्टेंट बना शो का पहला फाइनलिस्ट

‘Chhote Bhaijaan’ met Farah Khan after leaving Bigg Boss

Bigg boss 16: सलमान खान ने टीना को लेकर कह दी ये गन्‍दी बात, देखे तस्‍वीरे

Abdu Rozik Out Of Bigg Boss 16 | बिग बॉस के घर से बाहर क्‍यो हो गये अब्‍दु रोजिक

Bigg boss 16: एक साथ ये दो सदस्य होंगे घर से बाहर

बिग बॉस सीजन 16 का विनर कौन है?

बिग बॉस का विनर अभी कन्‍फर्म नही हुआ है। लेकिन ऐसी उम्‍मीद लगाई जा रही है कि बिग बॉस-16 प्रियंका चौधरी जीत सकती है।

बिग बॉस का असली मालिक कौन है

बिग बॉस के मालिक एंडेमोल (Endemol Shine Group) है। एंडेमोल एक डच-आधारित मीडिया कंपनी थी जो मल्टीप्लेटफ़ॉर्म मनोरंजन कंटेंट का उत्पादन और वितरण करती थी। एंडेमोल के द्वारा पहला शो नीदरलैंड में बिग ब्रदर के नाम से बनाया गया था और उसके बाद बिग ब्रदर का ही हिंदी भाषा में अनुसरण करके बिग बॉस शो बनाया गया है

बिग बॉस में नंबर वन पर कौन है

बिग बॉस में इस वक्‍त नम्‍बर वन प्रियंका चहर चौधरी है

Share and Enjoy !

Shares

2 thoughts on “Bigg boss 16 latest news in hindi | बिग बॉस 16 टॉप-5 फाइनलिस्‍ट”

  1. I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?

    Reply

Leave a Reply