bigg Boss 16 latest nomination, बिग बॉस सीजन 16 अब बहुत ही दिलचस्ब हो गया है। अब तक नॉमिनेशन से किसी तरह से बच निकलने वाले घरवाले भी अब बिग बॉस के घर में नॉमिनेट होने लगे है। बिग बॉस के घर में इस हफ्ते 7 सदस्य ऐसे है जिनको नॉमिनेट किया गया है। नाॅमिनेट होने वाले इन सदस्यों में सुमबुल तौकीर और साजिद खान का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में घर में सबसे ज्यादा बोलने वाली सदस्य अर्चना गौतम का नाम भी शामिल है। इन तीनो घर वाले के अलावा इस हफ्ते बिग बॉस के घर में किन सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है। आइये जानते है।
bigg Boss 16 latest nomination list in hindi
1- साजिद खान
इस हफ्ते नामिनेट होने वाले सदस्यों में सबसे पहले नाम आता है साजिद खान का। साजिद खान को इससे पहले भी कई बार नॉमिनेट किया जा चुका है। लेकिन हर बार वो किसी ना किसी वजह से नॉमिनेशन की प्रक्रिया से बचकर निकल जाते है।

2. सुमबुल तौकीन
बिग बॉस के घर में सबसे कम दिखाई देने वाली सदस्यों में से एक सुमबुल तौकीन भी इस बार नॉमिनेटिट है। सुमबुल तौकीन बिग बॉस की घर की सबसे कम बोलने वाले सदस्य में से एक है। सुमबुल भी बिग बॉस के घर में कई बार नॉमिनेट हो चुकी है।

3.शालीन भनोट
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते नॉमिनेट होने वालो की लिस्ट में शालीन भनोट का नाम भी आता है। शालीन भनोट को भी इससे पहले कई बार नॉमिनेट किया जा चुका है। बिग बॉस के घर में शालीन भनोट काफी फेक एक्टिग करते हुए भी दिखाई देते है। शालीन भनोट बिग बॉस के घर के अन्दर टीना दत्ता के साथ लव अफेयर की वजह से चर्चा में रहते है।

4. टीना दत्ता
बिग बॉस के घर में इस बार टीना दत्ता को भी नॉमिनेट किया गया है। टीना दत्ता बिग बॉस की घर की सबसे ज्यादा फेमस सदस्यो में से एक है। टीना दत्ता को इससे पहले कई बार नॉमिनेट किया जा चुका है।

5. अर्चना गौतम
अर्चना गौतम बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली सदस्यों में से एक है। साउथ की सनी लियोनी के नाम से मशहूर टीना दत्ता घर में हमेशा लड़ते झगड़ते हुए दिखाई देती है। अर्चना गौतम को भी इस बार नॉमिनेट किया गया है।

6. सौंदर्या शर्मा
बिग बॉस के घर में नॉमिनेट होने वालो की लिस्ट में सौर्दया शर्मा का नाम भी शामिल है। इस वक्त सौंदर्या शर्मा पूरी तरह से अर्चना गौतम के साथ ही दिखाई देती है। अर्चना गौतम के साथ रहने की वजह से घर के कई सदस्य उन्हे बिल्कुल भी पसन्द नही करते।

7- श्रीजिता डे
बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड बनकर आई श्रीजिता डे को इस बार फिर से घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस बार श्रीजिता घर से बेघर होने के लिए बच पायेगी। इस बात का जवाब तो आने वाले वीकेंड के वार में भी मिल पायेगा।

bigg Boss 16 latest nomination list in hindi
Shalin and Tina got intimate in Bigg Boss house, see pictures
Bigg boss- Camera caught lip lock kiss in the dark night
You will be surprised to know Sumbul Taukeer’s fees in ‘Bigg Boss 16’