Biography of kunal kamra in hindi | एक विवादित स्‍टैंडअप कॉमेडियन की कहानी

Biography of kunal kamra in hindi ( birth, family, religion, caste, education, career, controversy)

जब के सबसे फेमस स्‍टैंडअप कॉमेडियन में से एक कुनाल कामरा (kunal kamra news) एक बार फिर लाइम लाइट में है। उनके इस बार  लाइम लाइन में आने की वजह एक ओपन लैटर है। जो उन्‍होने गुरूग्राम में अपना शो कैंसिल होने पर विश्‍व हिन्‍दू परिषद नाम के एक संगठन को लिखा है। यही वो संगठन है जिसने कुनाल कामरा का 17 और 18 सितंबर को गुरूग्राम के सेक्‍टर 29 के एक स्‍टूडियों एक्‍सओ बार में होने वाले शो को कैंसिल करवा दिया है। ऐसा पहली बार नही है कि कुनाल कामरा पहली बार किसी कंट्रोवसी में आये है। इससे पहले भी कई बार वो विवादो में आ चुके है। इस लेख में हम आपको देश के इस सबसे विवादित स्‍टैंड कॉमेडियन की अब तक की जिन्‍दगी के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।

Biography of Kunal karma in Hindi

Biography of kunal kamra in hindi

हमेशा किसी ना किसी कंट्रोवर्सी में रहने वाले 34 साल के कुनाल कामरा का जन्‍म 2 अक्‍टूबर 1988 को मुंबई शहर में एक हिन्‍दु परिवार में हुआ। वो एक (kunal kamra rreligion) सनातन हिन्दू ब्राह्मण परिवार में पैदा हुये । उनके परिवार (kunal kamra parents) को लेकर कोई खास जानकारी इन्‍टरनेट पर मौजूद नही है। इन्‍टरनेट पर उनके पिता को लेकर जो जानकारी है। उससे ये पता चलता है कि उनके पिता एक बिजनेस मैन जिनका फॉमेर्सी का एक अच्‍छा खासा बिजनेस है। कुनाल के पिता अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहते है।

Biography of kunal karma in hindi : Education

कुनाल कामरा को  बचपन से ही कॉमेडी में काफी रूचि थी। उन्‍होने अपने स्‍कूल के दिनो में ही कॉमेडी करना शुरू कर दिया था। कुनाल कामरा के स्‍कूलिंग की शुरूआत मुंबई के ही एक माध्‍यमिक स्‍कूल से हुई थी। अपनी माध्‍यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद वो अपनी आगे की पढाई के लिए मुंबई के हिन्‍द कॉलेज में चले गये थे। इस कॉलेज में उन्‍होने कॉमर्स में स्‍नातक करने के लिए एडमीशन लिया था।

कुनाल कामरा ने स्‍नातक करने के लिए कॉलेज में एडमीशन जरूर लिया लेकिन उन्‍होने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। उनके कॉलेज को बीच में ही ड्राप करने की वजह ये थी कि उनका कॉलेज की पढ़ाई में बिल्‍कुल भी इंट्रेस्‍ट नही था। वो अपनी जिन्‍दगी में कुछ अलग करना चाहते थे। उन्‍होने अपना कॉलेज छोड़ तो दिया लेकिन ये बात उन्‍होने अपने परिवार  को नही बताई।

जब उन्‍होने कॉलेज की पढ़ाई छोडी तो वो सिर्फ 17 साल के थे। कॉलेज छोड़ने के बाद वो महज 17 साल की उम्र में MTV में एक इंटर्न के रूप में काम करने लगे। 1 साल तक एमटीवी में इटर्न के तौर पर काम करने के बाद वो प्रसून पांडे के प्रोडक्‍शन हाउस में एक अंसिस्‍टेंट के रूप में काम करने लगे।

इस दौरान उन्‍होने कई बड़े टीवी एड्स की प्रोडक्‍शन निर्माण की क्रिएटिव टीम में काम किया। प्रंसून पांडे को कुनाल कामरा का काम पसन्‍द आया। बाद में उन्‍होने कई अलग अलग प्रोडक्‍शन हाउस के लिए भी काम किया।

जब कुनाल कामरा ने की स्‍टैंडअप कॉमेडी की शुरूआत

एक वक्‍त था जब देश में कॉमेडी का मतलब फिल्‍मो में दिखाये जाने वाले फूहड़ जोक थे। बाद में कुछ ऐसे हास्‍य कलाकार फिल्‍मो में दिखाये जाने लगे जो अपनी हरकतो से लोगो को हसाया करते थे। कॉमेडी का ये सिलसिला आगे बढ़ा तो भारत में कॉमेडियन्‍स के लिए टीवी की दुनिया भी खुलने। कई सारे कॉमडी शो टीवी पर आने लगे। इन कॉमेडी शोज में दिखाई जाने वाली कॉमेडी भी काफी लाइट कॉमेडी हुआ करती थी।

लेकिन फिर जब भारत में इन्‍टरनेट का विस्‍तार हुआ तो फिर स्‍टैंडअप कॉमेडी का फॅामेंट भी देश में काफी तेजी से फेमस होने लगा। कुनाल कामरा का एक कॉमेडियन के रूप में उदय भी इसी दौरान हुआ। ये 2013 का टाइम था जब कुनाल कामरा के दोस्‍त सिद्धार्थ डुडेजा ने उन्‍होने स्‍टेंड अप कॉमेडी की दुनिया में जाने की सलाह दी।

अपने दोस्‍त की सलाह पर 2013 में पहली बार कुनाल कामरा ने मुबई के फैमिली क्‍लब नाम के एक स्‍टूडियो में स्‍टेंडअप कॉमेडी की। इस वजह से ये कहा जा सकता है कि कुनाल कामरा ने स्‍टैंडअप कॉमेडी में  अपने कैरियर की शुरूआत 2013 में की।

कुनाल कामरा को एक कॉमेडियन के रूप में बड़ी पहचान 2016 में तब मिली जब उन्‍होने उस वक्‍त लागू की गई नोटबंदी पर कॉमेडी की। 2016 में उन्‍होने मुबई के एक क्‍लब में नोटबंदी पर स्‍टेंडअप कॉमेडी की थी जिसकी वीडियो इन्‍टरनेट पर वाइरल हो गई। इस वीडियों के वाइरल होने के बाद कुनाल कामरा एक ऐसे कॉमेडियन के रूप में देश भर में फेमस हो गये। जो राजनीति पर कॉमेडी करता है और जिसके निशाने पर हमेशा मोदी सरकार की नीतिया रहती है।

Kunal kamra podcast

स्‍टैंडअप कॉमे्रिडयन के रूप में फेमस होने के बाद कुनाल कामरा ने अपने दोस्‍त रमित वर्मा के साथ shut up kunal नाम के एक पॉड कास्‍ट की शुरूआत की। उन्‍होने अपने पहले ही पॉडकास्‍ट में बीजेपी की यूथ विंग यानि अखिल विधार्थी परिषद के वाइस प्रसीडेंट मधुकेश्‍वर देसाई को इनवाइट कर सबको चौका दिया। बाद में इस पॉडकास्‍ट में उमर खालिद, कन्‍हैया कुमार, शैला रशीद, रवीश कुमार, योगेद्र यादव जैसे लोग भी दिखाई दिये। कुछ ही दिनो में कुनाल कामरा का shut up kunal यू ट्यूब पर काफी फेमस  पॉडकास्‍ट बन गया।

kunal kamra controversy

कुनाल कामरा अपनी कॉमेडी की वजह से सीधे तौर पर मोदी सरकार और उनके समर्थको के निशाने पर आ गये। उनकी कॉमेडी के ऊपर ये आरोप भी लगाये गये कि अपनी कॉमडी शो के दौरान वो हिन्‍दू धर्म की धार्मिक मान्‍यताओ का अपमान करते है। इसी के चलते कुनाल कामरा के देश भर में काफी शो कैसिंल कर दिये गये।

 कुनाल कामरा के ऊपर ये भी आरोप लगा कि वो लेफ्ट की राजनीति के समर्थक है। दरअसल 2019 के लोकसभा चुनावो के दौरान कुनाल कामरा सीधे तौर पर कन्‍हैया कुमार के समर्थन में  आ गये थे। जो उस वक्‍त लेफ्ट के टिकट पर बिहार के बेगुसराय से चुनाव लड़ रहे थे। इन चुनावो के दौरान कुनाल कामरा ने कई जगह  जाकर मोदी को दोबारा वोट ना डालने की लोगो से अपील भी की। इन्‍ही सब कारणो के चलते वो सीधे तौर पर मोदी सरकार और उनके समर्थको के निशाने पर आ गये।

अभी हाल ही में कुनाल कामरा क्‍यो विवादो में है

इस लेख के शुरूआत में हमने आपको बताया था कि कुनाल कामरा के गुरूग्राम में होने वाले शो को विश्‍व हिन्‍दु परिषद ने कैंसिल करवा दिया है। अपने शो के कैसिंल होने के बाद कुनाल कामरा ने विश्‍व हिन्‍दु परिषद के नेताओ को ओपन लैटर लिखा है जिसमें उन्‍होने विश्‍व हिन्‍दु परिषद को खुला चैंलेज देते हुए कहा कि वो गोडसे मुर्दाबाद बोलकर दिखाये। अगर वो ऐसा नही कर सकते तो उन्‍हे अपने आपको धर्म रक्षक कहने का कोई अधिकार नही है। कुनाल कामरा का ये ओपन लैटर इन्‍टरनेट पर बुरी तरह से वाइरल हो रहा है। इस लेटर को लेकर विश्‍व हिन्‍दु परिषद की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नही आई है।

 Kunal Kamra Short Biography

नामकुणाल कामरा
उपनामKunal
जन्म2 अक्टूबर 1988
जन्म स्थलमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू धर्म
राशितुला (Libra)
पिताजीज्ञात नहीं है
माताजीज्ञात नहीं है
बहन ( Sister )नहीं है
भाई ( Brother )नहीं है
विवाहअविवाहित
प्रेमिका ( Girlfriend )ज्ञात नहीं है
निवास स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूलज्ञात नहीं है
कॉलेजजय हिंद कॉलेज (ड्रॉपआउट)
शिक्षा योग्यता12 वीं
पेशाYouTuber और Comedian
फिल्म डेब्यूN/A
सम्पत्तिज्ञात नहीं है

ये भी पढ़े-

Mithali raj biography in hindi | क्रिकेटर मिताली राज की कहानी

क्रिकेटर प्रवीण ताम्‍बे की कहानी | 41 साल में डेब्‍यू करने वाले प्रवीण ताम्‍बे कौन है

Vaani Kapoor story | वाणी कपूर की कहानी

कुनाल कामरा कहा के रहने वाले है

कुनाल कामरा मुंबई के रहने वाले है

कुनाल कामरा को खाने में क्‍या पसन्‍द है

कुनाल कामरा को खाने में पिज्‍जा खाना काफी पसन्‍द है

कुनाल कामरा इस वक्‍त सुर्खियों में क्‍या है

विश्‍व हिन्‍दु परिषद ने गुरूग्राम में होने वाले कुनाल कामरा के शो को कैसिंल करवा दिया है। जिसके बाद कुनाल ने विश्‍व हिन्‍दु परिषद को एक ओपन लैटर लिखा है। इस ओपन लैटर की वजह से वो इस वक्‍त सुखियों में है

कुनाल कामरा ने कहा तक पढ़ाई की है

कुनाल कामरा कॉलेज ड्रापआउट है। उन्‍होने सिर्फ 12वी तक की पढ़ाई की है।

कुनाल कामरा का धर्म और उनकी जाति क्‍या है

कुनाल कामरा एक सनातनी हिन्‍दु ब्रह्ममण है

Share and Enjoy !

Shares

1 thought on “Biography of kunal kamra in hindi | एक विवादित स्‍टैंडअप कॉमेडियन की कहानी”

Leave a Reply