Bomb cyclone kya hai, USA stream weather, bomb cyclone in hindi, bomb cyclone wikipedia, what is a bomb cyclone 2022,bomb cyclone us, bomb cyclone map, is a bomb cyclone dangerous
अमेरिका के कई इलाको में एक नया तरीके के बर्फीले तूफान ने दस्तक दी है। इस बर्फीले तूफान को Bomb cyclone कहा जा रहा है। bomb cyclone की वजह से अमेरिका के कई इलाको का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। इस तूफान की वजह से अमेरिका की तकरीबन 5 हजार से ज्यादा फ्लाइड्स को रद्द कर दिया गया है। इतनी ही नही इस तूफान की वजह से अमेरिका के तकरीबन 10 लाख से भी अधिक घरो की बिजली गुल हो चुकी है। दुनिया के इस सबसे ज्यादा शक्तिशाली देश पर bomb cyclone का कहर इस कदर टूट रहा है कि शिकांगो समेत अमेरिका के कई शहरो का तापमान -13 डिग्री से कम हो गया है। अमेरिका का अलावा इस bomb cyclone का असर कनाडा के कुछ हिस्सो पर हुआ है। अमेरिका के कई शहरो में इस तूफान की वजह से 8 इंच से ज्यादा की बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है जिनमे मिनेपोलिस और सेंट पॉल जैसे शहर शामिल है। अमेरिका में आये इस तूफान के बाद से ही दुनिया भर में bomb cyclone की चर्चा हो रही है। इस लेख में हम आपको bomb cyclone के बारे विस्तार से बताने वाले है।

Bomb cyclone kya hai
Bomb cyclone एक बफ्रीला चक्रवात है। इसको बॉम्बोजेनेसिस के नाम से भी जाना जाता है। ये एक तेजी से विकसित होने वाला तूफान है। ये तूफान तब आता है जब वायुमंडलीय दबाव 24 घन्टे के दौरान कम से कम 24 मिलीबार गिर जाता है।
Bomb cyclone को लेकर वैज्ञानिको का मानना है कि Bomb cyclone एक तेजी से बढ़ने वाला तूफान है जिसके आने पर हवा का दबाव 24 घन्टो में ही तकरीबन 20 मिलीबार या उससे भी ज्यादा हो जाता है। ऐसी स्थिति तब बनती है जब गर्म हवा का द्रव्यमान ठंडी हवा के द्रव्यमान से टकराता है। इस वक्त आर्कटिक से हवा मेक्सिको की खाड़ी से उष्णकटिबंधीय हवा में चली गई है जिसकी वजह से Bomb cyclone की स्थिति पैदा हो गई है।
इसे Bomb cyclone क्यो कहा जाता है
Bomb cyclone नाम के शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 1940 के आसपास किया गया था। इसे तब Bomb cyclone इसलिए कहा गया था क्योकि ये एक कम दबाव bombogenesis’से गुजरता है, जो उस त्वरित दर को संदर्भित करता है जिस पर कम दबाव विकसित होता है। वैसे तो Bomb cyclone सर्दियों के महीने में ही आता है लेकिन सर्दियों के अलावा भी दूसरे मौसमो में आ सकता है। पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और एशिया में वात वैसे तो सर्दियों के महीने में ही आता है, लेकिन ये अन्य मौसम में भी हो सकता है. मध्य अक्षांशों जैसे पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और एशिया में Bomb cyclone की घटना सबसे ज्यादा होती है।

ये भी पढ़े-
Janmashtami 2022 in hindi | जन्माष्टमी पर ये 5 काम करने से जीवन में आएंगी खुशियां
Top 5 most expensive players in IPL history | आईपीएल इतिहास के 5 सबसे महंगे महंगे प्लेयर
Shahbaz Ahmed biography in hindi | क्रिकेटर शाहबाज अहमद का जीवन परिचय
Bomb cyclone kya hai
Bomb cyclone एक बफ्रीला चक्रवात है। इसको बॉम्बोजेनेसिस के नाम से भी जाना जाता है। ये एक तेजी से विकसित होने वाला तूफान है। ये तूफान तब आता है जब वायुमंडलीय दबाव 24 घन्टे के दौरान कम से कम 24 मिलीबार गिर जाता है।
Bomb cyclone को हिन्दी में बताये
bomb cyclone नाम के शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 1940 के आसपास किया गया था। इसे तब Bomb cyclone इसलिए कहा गया था क्योकि ये एक कम दबाव bombogenesis’से गुजरता है, जो उस त्वरित दर को संदर्भित करता है जिस पर कम दबाव विकसित होता है

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।