बारिश का मौसम आने के साथ ही सावन की शुरूआत भी हो चुकी है। सावन का ये महीना 12 अगस्त तक चलने वाला है। इस पवित्र महीने में भगवान शिव के भक्त अपनी पूरी निष्टा से व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ को खुश करने की कोशिश करते है। इस महीने दुनियाभर मे रहने वाले श्री कृष्ण के करोड़ो भक्त भगवान शिव की की भक्ति में डूबे रहते हैं।

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।