Chakda Xpress movie release date, budget, trailer in hindi

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Chakda Xpress movie release date, Chakda ‘Xpress budget, Chakda Xpress imdb, Chakda Xpress trailer, Chakda Xpress based on, Chakda Xpress release date on Netflix, Jhulan Goswami biopic movie, Cast of Chakda Xpress release date

अनुष्‍का शर्मा की आने वाली फिल्‍म चकदा एक्‍सप्रेस बहुत जल्‍द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्‍म भारतीय महिला तेज गेदबाज झूलन गोस्‍वामी की जिन्‍दगी पर आधारित है। इस फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा झूलन का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली है। झूलन गोस्‍वामी की जिन्‍दगी पर आधारित ये फिल्‍म कब रिलीज होने वाली है। इस लेख में हम आपको चकदा एक्‍सप्रेस की रिलीज डेट के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।

Chakda Xpress movie release date

हिन्‍दी फिल्‍मो की फेमस एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा उन अदाकाराओ में शामिल है जो हमेशा चर्चाओ में बनी रहती है। अनुष्‍का शर्मा की मोस्‍ट अवेडेट फिल्‍म चकदा एक्‍सप्रेस को लेकर उनके फैंस काफी ज्‍यादा एक्‍साइडेट है। अनुष्‍का शर्मा ने इस फिल्‍म की शूटिग पूरी कर ली है। अनुष्‍का शर्मा की इस फिल्‍म की रिलीज डेट को लेकर जो अपडेट आ रहा है उस अपडेट के मुताबिक इस फिल्‍म को सीधे ओटीटी प्‍लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म को नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज किया जाने वाला है। नेटफ्लिक्‍स पर चकदा एक्‍सप्रेस को 10 मई 2023 को रिलीज किया जाना है।

chakda xpress movie trailer in hindi

इस फिल्‍म का ट्रेलर अभी रिलीज नही हुआ है। अभी तक बस इस फिल्‍म का एक टीजर रिलीज हुआ है। इस फिल्‍म की टीजर में अनुष्‍का शर्मा झूलन गोस्‍वामी के गेटअप में दिखाई दे रही है। अनुष्‍का शर्मा के इस नये अवतार को लोग काफी पसन्‍द कर रहे हैै।वो इस फिल्‍म के टीजर में एकदम झूलन गोस्‍वामी की तरह लग रही है। फिल्‍म के टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस फिल्‍म में झूलन के क्रिकेट कैरियर को बहुत अच्‍छे तरीके से फिल्‍माया गया है।
इस फिल्‍म के टीजर को देखने के लिए यहा क्ल्कि करे

Chakda Xpress movie release date

Chakda Xpress movie release date, budged, trailer in hindi

फिल्‍म का नामचकदा एक्‍सप्रेस
चकदा एक्‍सप्रेस मूवी रिलीज डेट10 मई 2023
चकदा एक्‍सप्रेस मूवी डायरेक्‍टरप्रोसित राय
चकदा एक्‍सपेस ओटीटी प्‍लेटफार्मनेटफ्लिक्‍स
चकदा एक्‍सप्रेस कलाकारअनुष्‍का शर्मा, मनोज आन्‍नद, अतुल शर्मा
चकदा एक्‍सप्रेस मूवी ट्रेलरचकदा मूवी का टेलर देखने के लिए यहा क्लिक करे

ये भी पढे

upcoming action hindi movies 2023 | 2023 में रिलीज होने वाली एक्‍शन मूवीज
Pathan Box Office Collection News in hindi | पठान मूवी का अब तक का टोटल बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply