chhatriwali full movie download, chhatriwali full movie download film Zilla,,chhatriwali full movie,chhatriwali movie download
आने वाले दिनों में 20 जनवरी 2023 को रोमांस पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक जबरदस्त बॉलीवुड फिल्म छत्रीवाली रिलीज हो रही है. छत्रीवाली एक बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन तेजस प्रभा और विजय देओस्कर ने किया है। फिल्म छत्रीवाली में रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।

Chhatriwali Movie Star Cast
इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह कंडोम टेस्टर के रूप में दिखाई देंगी, साथ ही इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सुमीत व्यास, सतीश कौशिक, राजेश तैलंग और प्राची शाह पंड्या भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. छत्रीवाली फिल्म 20 जनवरी 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो रही है।
Chhatriwali full Movie Download FilmyZilla 1080p, 720p, 480p
Click here to download the movie

Chhatriwali Hindi Movie Details
Movie Name | Chhatriwali |
Release Date | 20 January 2023 |
Language | Hindi |
Genre | Comedy |
Director | Tejas Prabhaa, Vijay Deoskar |
Star Cast | Rakul Preet Singh, Satish Kaushik, Sumeet Vyas, Rakesh Bedi |
Production | RSVP |
Producer | Ronnie Screwvala |
Writer | Sanchit Gupta |
Running Time | 2h 9min |
Chhatriwali full Movie Story
छतरीवाली फिल्म की कहानी हरियाणा पर बेस्ट है। हरियाणा भारत का एक ऐसा राज्य है जहा लडको के मुकाबले लड़कियों की सख्या पूरे देश में काफी कम है। यहा कन्या भ्रूण हत्या पूरे देश में सबसे ज्यादा होती है। यही वो राज्य है जहा के लोग सभोंग के दौरान कंडोम पहने को अपनी बेइज्जती समझते है। ये मानसिकता ना के केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में पाई जाती है। समाज की इसी मानसिकता पर छतरीवाली खुलकर बात करती हुई दिखाई देती है।
इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह ने सान्या नाम की एक केमिस्ट्री टीचर की भूमिका निभाई है। सान्या एक बहुत ही सौम्य और शांत स्वभाव की लड़की है। बाद में सान्या की जाब कंडोम टेस्टिग की एक कम्पनी इमें लग जाती है। यहा से उसे ये समझ में आने लगता है कि सेक्स को लेकर समाज में जागरूकता ना होने की वजह से लडकियों को किस तरह की चुनौतियों और तकलीफो का सामना करना पड़ता है।

सान्या शुरूआत अपने घर से करती है और अपने पति को संभोग के दौरान कड़ोम पहनने के लिए राजी करती है। घर में सेक्स ऐजकेशन को लेकर जागरूकता फैलाने के बाद सान्या अपनी झिझक को तोड़ते हुए अपने रिश्तेदारो और पडोसियों को भी कंडोम के फायेदे गिनाने निकल जाती है। शुरूआत में सान्या को कई तरह के तानो और रूढिवादी मान्यताओ का सामना करना पड़ता है। लेकिन बाद में वो अपने संदेश को लोगो तक पहुचाने में सफल हो जाती है।
अभिनय
छतरीवाली पूरी तरह से रकुल प्रीत सिंह Rakul Preet Singh Chhatriwali के कंधो पर टिकी हुई है। रकुल पिछले कई सालो से हिन्दी फिल्मो में काम कर रही है। लेकिन ये फिल्म पूरी तरह से उनकी फिलम है। इससे पहले वो जिन भी फिल्मो में दिखी उसका मेन करेक्टर उसका हीरो था। लेकिन छतरीवाली की हीरो वो खुद है। रकुल हीरो बनने की अपनी इस पहली अग्निपरिक्षा में पूरी तरह से पास हो गई है। एक रूढिवादी समाज की सोच को परिवर्तन करने के दौरान इन्सान किस तरह के मानसिक और सामाजिक पीड़ाओ से गुजरता है। उसको फिल्म में रकुल ने सान्या बनकर काफी अच्छे से जिया है।
पटकथा और लेखन
स फिल्म को तेजस प्रथा और विजय देओस्कर ने लिखा है। इस फिल्म में खूबी ये है कि ये कभी भी अपने विषय से भटकती हूुई दिखाई नही देती है। फिल्म देखते कभी कभी ऐसा जरूर लगता है कि आप जनहित में जारी का पार्ट टू देख रहे है। ऐसा लगना जरूरी भी था कि इस फिल्म की स्टोरीलाइन ही कुछ ऐसी थी। लेकिन जब आप इस फिल्म को पूरा देखेगे तो ये फिल्म आपको जनहित में जारी से बिलकुल अलग फिल्म दिखाई देगी।
Chhatriwali Movie Budget
हिंदी फिल्म छत्रीवाली मूवी का कुल बजट लगभग 60 करोड़ रुपये बताया जाता है, जिसमें प्रोडक्शन बजट लगभग 55 करोड़ रुपये, प्रिंट और विज्ञापन बजट लगभग 5 करोड़ रुपये है। अब देखना होगा कि हिंदी फिल्म छत्रीवाली मूवी दर्शकों की उम्मीदों पर कहां तक खरी उतरती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Chhatriwali full Movie Download
Chhatriwali movie OTT release date | 20 जनवरी 2023 |
Chhatriwali movie trailer | click here to watch the trailer |
Chhatriwali movie release date | 20 जनवरी 2023 |
Chhatriwali ZEE5 | click here to watch the the movie on zee |
Chhatriwali full Movie Download 1080p Filmyzilla
किसी भी फिल्म को डाउनलोड करके देखना एक असवैघानिक है। मूवी की पाइरेसी करना अपराध की श्रेणी में आता है। ये फिल्म जी-5 पर उपलब्ध है। आप ये फिल्म जी-5 पर आसानी से देख सकते है
ये भी पढे-
Chhatriwali Movie का हिन्दी में पूरा Review पढे
Chhatriwali Movie Review in hindi | हिन्दी में फिल्म छतरीवाली का रिव्यू
OTT release this week Hindi | this week OTT release in Hindi

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।
I have read your article carefully and I agree with you very much. So, do you allow me to do this? I want to share your article link to my website: gate io