chhatriwali movie download moviezwap | chhatriwali full movie

chhatriwali movie download moviezwap, chhatriwali full movie,chhatriwali download, chhatriwali full movie,chhatriwali full movie download filmyzilla, chhatriwali movie download filmymeet,chhatriwali free download

छत्रीवाली एक बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन तेजस प्रभा और विजय देओस्कर ने किया है। फिल्म छत्रीवाली में रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।

Chhatriwali full Movie Download

Chhatriwali Movie Star Cast

इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह कंडोम टेस्टर के रूप में दिखाई देंगी, साथ ही इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सुमीत व्यास, सतीश कौशिक, राजेश तैलंग और प्राची शाह पंड्या भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. छत्रीवाली फिल्म 20 जनवरी 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो रही है।

chhatriwali movie download moviezwap

Click here to download the movie

Chhatriwali Movie Review

Chhatriwali Hindi Movie Details

Movie NameChhatriwali
Release Date20 January 2023
LanguageHindi
GenreComedy
DirectorTejas Prabhaa, Vijay Deoskar
Star CastRakul Preet Singh, Satish Kaushik, Sumeet Vyas, Rakesh Bedi
ProductionRSVP
ProducerRonnie Screwvala
WriterSanchit Gupta
Running Time2h 9min

Chhatriwali full Movie Story

छतरीवाली फिल्‍म की कहानी हरियाणा पर बेस्‍ट है। हरियाणा भारत का एक ऐसा राज्‍य है जहा लडको के मुकाबले लड़कियों की सख्‍या पूरे देश में काफी कम है। यहा कन्या भ्रूण हत्या पूरे देश में सबसे ज्‍यादा होती है। यही वो राज्‍य है जहा के लोग सभोंग के दौरान कंडोम पहने को अपनी बेइज्‍जती समझते है। ये मानसिकता ना के केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में पाई जाती है। समाज की इसी मानसिकता पर छतरीवाली खुलकर बात करती हुई दिखाई देती है। 

इस फिल्‍म में रकुल प्रीत सिंह ने सान्‍या नाम की एक केमिस्‍ट्री टीचर की भूमिका निभाई है। सान्‍या एक बहुत ही सौम्‍य और शांत स्‍वभाव की लड़की है। बाद में सान्‍या की जाब कंडोम टेस्टिग की एक कम्‍पनी इमें लग जाती है। यहा से उसे ये समझ में आने लगता है कि सेक्‍स को लेकर समाज में जागरूकता ना होने की वजह से लडकियों को किस तरह की चुनौतियों और तकलीफो का सामना करना पड़ता है।

Chhatriwali Movie Review

सान्‍या शुरूआत अपने घर से करती है और अपने प‍ति को संभोग के दौरान कड़ोम पहनने के लिए राजी करती है। घर में सेक्‍स ऐजकेशन को लेकर जागरूकता फैलाने के बाद सान्‍या अपनी झिझक को तोड़ते हुए अपने रिश्‍तेदारो और पडोसियों को भी कंडोम के फायेदे गिनाने निकल जाती है। शुरूआत में सान्‍या को कई तरह के तानो और रूढिवादी मान्‍यताओ का सामना करना पड़ता है। लेकिन बाद में वो अपने संदेश को लोगो तक पहुचाने में सफल हो जाती है। 

अभिनय 

छतरीवाली पूरी तरह से रकुल प्रीत सिंह Rakul Preet Singh Chhatriwali के कंधो पर टिकी हुई है। रकुल पिछले कई सालो से हिन्‍दी फिल्‍मो में काम कर रही है। लेकिन ये फिल्‍म पूरी तरह से उनकी फिलम है। इससे पहले वो जिन भी फिल्‍मो में दिखी उसका मेन करेक्‍टर उसका हीरो था। लेकिन छतरीवाली की हीरो वो खुद है। रकुल हीरो बनने की अपनी इस पहली अग्निपरिक्षा में पूरी तरह से पास हो गई है। एक रूढिवादी समाज की सोच को परिवर्तन करने के दौरान इन्‍सान किस तरह के मानसिक और सामाजिक पीड़ाओ से गुजरता है। उसको फिल्‍म में रकुल ने सान्‍या बनकर काफी अच्‍छे से जिया है। 

पटकथा और लेखन 

स फिल्‍म को तेजस प्रथा और विजय देओस्‍कर ने लिखा है। इस फिल्‍म में खूबी ये है कि ये कभी भी अपने विषय से भटकती हूुई दिखाई नही देती है। फिल्‍म देखते कभी कभी ऐसा जरूर लगता है कि आप जनहित में जारी का पार्ट टू देख रहे है। ऐसा लगना जरूरी भी था कि इस फिल्‍म की स्‍टोरीलाइन ही कुछ ऐसी थी। लेकिन जब आप इस फिल्‍म को पूरा देखेगे तो ये फिल्‍म आपको जनहित में जारी से बिलकुल अलग फिल्‍म दिखाई देगी। 

Chhatriwali Movie Budget

हिंदी फिल्म छत्रीवाली मूवी का कुल बजट लगभग 60 करोड़ रुपये बताया जाता है, जिसमें प्रोडक्शन बजट लगभग 55 करोड़ रुपये, प्रिंट और विज्ञापन बजट लगभग 5 करोड़ रुपये है। अब देखना होगा कि हिंदी फिल्म छत्रीवाली मूवी दर्शकों की उम्मीदों पर कहां तक खरी उतरती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Chhatriwali Movie Review

Chhatriwali movie cast

Rakul Preet Singh has played the role of Sania Dhingra in the film Chhatriwali Movie Download, Sumit Vyas played the role of Rishi, and Satish Kaushik played the role of Ratan Lamba. Dolly Ahluwalia has played the role of Rakul Preet Singh’s aunt and Rajesh Tailang has played the role of Rakul Preet’s brother, the rest of the list is given below from which you can see.

Rakul Preet SinghSanya Dhingra
Satish KaushikRatan Lamba
Prachee Shah PaandyaNisha Kalra
Dolly AhluwaliaDhingra Aunty
Rakesh BediMadan Chacha
Sumeet VyasRishi Kalra
Rajesh TailangRajan Kalra / Bhai Ji
Riva AroraMini Kalra

Chhatriwali full Movie Download

Chhatriwali movie OTT release date20 जनवरी 2023
Chhatriwali movie trailerclick here to watch the trailer
Chhatriwali movie release date20 जनवरी 2023
Chhatriwali ZEE5click here to watch the the movie on zee-5

chhatriwali movie download moviezwap

किसी भी फिल्‍म को डाउनलोड करके देखना एक असवैघानिक है। मूवी की पाइरेसी करना अपराध की श्रेणी में आता है। ये फिल्‍म जी-5 पर उपलब्‍ध है। आप ये फिल्‍म जी-5 पर आसानी से देख सकते है

ये भी पढे-

Chhatriwali Movie का हिन्‍दी में पूरा Review पढे

Chhatriwali Movie Review in hindi | हिन्‍दी में फिल्‍म छतरीवाली का रिव्‍यू

OTT release this week Hindi | this week OTT release in Hindi

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply