दीप सिन्धु (deep sidhu story) 5 फरवरी 2022 को एक रोड एक्सिडेंट में मौत हो गई। दीप सिन्धु की मौत केएमपी हाईवे पर हुई है। वो अपनी स्कॉपियों गाड़ी से हरियाणा से दिल्ली की तरफ आ रहे थे। उनकी गाड़ी की टक्टर एक 22 टायर वाले ट्रक से हुई। ये टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई जिसकी वजह दीप सिन्धु का नाम एक बार फिर काफी ज्यादा चर्चाओं में है। आज इस लेख में हम आपको दीप सिन्धु के बारे में विस्तार से बताने वाले हैंं।

Deep sidhu story : पंजाब के मुक्तसर में पैदा हुऐ थे दीप सिंधु
दीप सिन्धु का जन्म पंजाब 2 अक्टूबर 1984 को पंजाब के मुक्तसर में हुआ था। अपनी शुरूआत पढाई पंजाब के ही एक लोकल स्कूल से पूरी करने के बाद वो लॉ की पढाई करने के लिए पुणे चले गये थे। दीप सिन्धु अपने कॉलेज के दिनो में बास्केटबॉल के भी बहुत अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। उन्होने स्कूल और कॉलेज के दिनो में काफी बास्केटबॉल खेली है। वो पॉच राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बतौर फुटबालर हिस्सा भी ले चुके है।
Deep sidhu story : जब दीप सिन्धु ने की माॅडलिंग की शुरूआत
अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद दीप सिन्धु ने बालाजी टेलीफिल्म में बतौर लीगल एडवाइजर भी काम किया है। अपनी कानून की पढाई को खत्म करने के बाद उन्होने कई मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान वो किंगफिशर माडॅल हंंट के विनर भी रह चुके है।
Deep sidhu story : एक्टिंंग की दुनिया में भी काफी मशहूर रहे दीप सिन्धु
दीप सिन्धु जब एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स में लीगल हेड के तौर पर काम कर रहे थे। तब एकता कपूर ने उनकी पर्सनालिटी को उन्हे सलाह दी थी कि उन्हे एक्टिग की दुनिया में भी हाथ आजमाना चाहिए। उन्होने शुरूआत में तो एक्टिग में कोई दिलचस्बी नही ली लेकिन बाद में जब हिन्दी फिल्मों के मशहूर एक्टर धमेंन्द्र के सपर्क में आये तो उन्होने उन्हे एक्टिग करने के लिए काफी ज्यादा प्रेरित की। धमेन्द्र के कहने पर उन्होने फिल्म रमता जोगी के अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत की। रमता जोगी को धमेन्द्र ने भी प्रोडयूस किया था। फिलहाल उन्होने अपनी फिल्मी कैरियर में पहली सफलता 2018 में आई पंजाबी फिल्म जोरा दस नंबरिया से मिली। इस फिल्म में एक गैगस्टर का किरदार प्ले किया था। ये फिल्म उनकी फिल्म कैरियर की पहली सबसे बडी फिल्म थी।
Deep sidhu story : किसान आंदोलन के दौरान विवादो में आये दीप सिन्धु
पंजाबी फिल्मों की दुनिया में सफलता हासिल करने के बाद दीप सिन्धु कृषि कानूनो के विरोध में हो रहे किसान आदोलन से जुड़ गये। किसान आंदोलन के दौरान दीप उस जब 26 जनवरी 2021 के दिन लालकिले पर हुई हिंसा के वक्त दीप को मुख्य आरोपी बनाया गया था. लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

Deep sidhu story : सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस थे दीप सिद्धू
दीप सिद्धू महज 37 साल के थे. हालांकि सोशल मीडिया पर दीप ज्यादा एक्टिव नहीं थे. फिर भी इंस्टाग्राम पर 1 लाख 8 हजार से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते थे. 10 नवंबर 2021 में उन्होंने अपने गाने के बारें में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. जिसे 40 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था.
ये भी पढे- jayant chaudhary story | जयंत कुमार सिंह कैसे बने चौधरी जंयत सिंह
राकेश टिकेत ने की योगी को वोट देने की बात
सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मोर्य

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।