Dhanush in legendary maestro Isaignani Illaiyaraaja Biopic in hindi

Dhanush in legendary maestro Isaignani Illaiyaraaja Biopic in hindi, साउथ के सुपरस्‍टार धनुष पहली बार किसी बायोपिक फिल्‍म में नजर आने वाले है। अब तक कई हिन्‍दी और साउथ की फिल्‍मो में काम कर चुके धनुष मशहूर लेजेंडरी म्‍यूजिशियन इलैयाराजा की बायोपिक में काम करने वाले है। इस बायोपिक फिल्‍म में धनुष इलैयाराजा का करेक्‍टर प्‍ले करने वाले है। इस फिल्‍म को जो खबरे आ रही है उसके अनुसार जल्‍द ही इस फिल्‍म की शूटिग भी शुरू होने वाली है।

maestro Isaignani Illaiyaraaja life story in hindi

देश के सबसे बडे संगीतकारो में से एक इलैयाराजा भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे अनुभवी संगीतकारो मे से एक है। उन्‍होने अपने 5 दशको के कैरियर में 1000 से अधिक हिन्‍दी फिल्‍मो में तकरीबन 7000 से अधिक गानो की रचना की है। हिन्‍दी फिल्‍मो में उनके इतने बडे योगदान की वजह से ही पिछले कई दिनो से उनकी जिन्‍दगी को बडे परदे पर उतारने की तैयारी चल रही है। अब ये तैयारी पूरी हो गई है।

उनकी जिन्‍दगी पर बनने वाली फिल्‍म की शूटिंग 2024 के शुरूआती महीनो में शुरू होने की सम्‍भावना जताई जा रही है। इस फिल्‍म में दक्षिण सिनेमा के फेमस हीरो धनुष मेन लीड रोल में नजर आने वाले है। इस फिल्‍म को लेकर जो खबर आ रही है। उस खबर के अनुसार इस फिल्‍म को पेन इंडिया में रिलीज किया जायेगा।  

देश के फेमस संगीतकार इलैयाराजा ने अपने कैरियर की शुरूआत 1976 में की थी। उनकी बायोपिक में धनुष को मुख्‍य भूमिका निभाने की इच्‍छा इलैयाराजा के बेटे युवान शंकर ने ही जाहिर की थी। उनकी बेटे की इस इच्‍छा को इस फिल्‍म के मेकर्स ने मान लिया है। आपको बता दे कि इलैयाराजा ने ना केवल तमिल फिल्‍मो के लिए बल्कि तेलुगु, मलयालम, कन्‍नड, और हिन्‍दी फिल्‍मो के गानो में भी काम किया है।
Happy birthday anushka sharma : 35 साल की हो गई अनुष्‍का

हिन्‍दी फिल्‍मो उनके इसी योगदान के चलते भारत सरकार ने उन्‍हे 2010 में पद्म भूषण और 2018 में पद्म विभूषण से सम्‍मानित किया था। उनकी बायोपिक पर बनने वाली फिल्‍म को उनके बेटे युवान शंकर राजा अपने प्रोडक्‍शन हाउस के तहत ही बना रहे है। इस फिल्‍म में निर्देशन का काम आर बाल्‍की को सौपे जाने की सभांवना जताई जा रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply