dhoom 4 news in hindi, dhoom 4 latest news in hindi, dhom 4 movie release date, dhoom 4 movie news, dhoom 4 latest news, sharukh khan in dhoom 4
अगर आप शाहरूख खान के फैन हो ये खबर खास आपके लिए है। पठान जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद अब शाहरूख खान के फैन्स उन्हे एक्शन फिल्मो में देखना चाहते है। शाहरूख खान की आने वाली एक्शन फिल्मो को लेकर ये खबर आ रही है कि शाहरूख खान सुपरहिट घूम फ्रेंचाइजी भी नजर आने वाले है। इस खबर की सच्चाई क्या है। ये जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढे।

dhoom 4 news in hindi
धूम 4 को लेकर अभी हाल ही में जो लेटेेेस्ट न्यूज आ रही है। उसके अनुसार अब इस फिल्म सीरीज में शाहरूख खान का नाम जुडने वाला है। जी हॉ आपने बिल्कुल सही सुना, शाहरूख खान धूम 4 का हिस्स बनने वाले है। शाहरूख इस फिल्म का हिस्सा बन सकते है। ये जानकारी खुद फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आन्नद ने दी है। उन्होने धूम 4 को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होने लिखा है कि “हैशटैग धूम 4, हैशटैग शाहरुख खान….आप सभी फैंस के लिए अपडेट…!!!
सिद्धार्थ आन्नद के इस ट्वीट के बाद स ही शाहरूख खान के फैन्स का खुशी का कोई ठिकाना नही है। शाहरूख खान के फैन्स धूम को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड दिखाई दे रहे है। हालाकि अभी सिद्धार्थ आन्नद ने इस बात का खुलासा नही किया है कि धूम 4 में शाहरूख किस तरह का किरदार निभाने वाले है। धूम सीरीज में विलेन का किरदार काफी अहम होता है इसलिए ये अटकल लगाई जा रही है कि शाहरूख धूम 4 में विलेन का किरदार निभा सकते है।
यूं की गई धूम 4 में शाहरुख के नजर आने की घोषणा
अपने ट्वीट में भले ही सिद्धार्थ आनंद ये जानकारी दे दी हो कि धूम 4 में शाहरुख खान नजर आने वाले हैं. लेकिन इस फिल्म में उनका किरदार कैसा होगा इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है लेकिन, उन्होंने एक हिंट जरूर दिया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “हैशटैग धूम 4, हैशटैग शाहरुख खान….आप सभी फैंस के लिए अपडेट…!!! जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. खुद मैं भी अपने फैवरेट शाहरुख खान के साथ काम करन के लिए काफी एक्साइटेड हूं…!!! विलेन का अपडेट कल दिया जाएगा.” सिद्धार्थ आनंद के इस ट्वीट से यह साफ है कि शाहरुख खान विलेन की भूमिका में नहीं हीरो के किरादर में नजर आ सकेत हैं.
कभी जुड़ा रणबीर कपूर का नाम
वैसे इस हिट फ्रेंचाइजी धूम 4 को लेकर इससे पहले भी कई स्टार्स के नाम जुड़ चुके हैं. इस लिस्ट में रणबीर कपूर का भी नाम सामने आया था लेकिन एक्टर ने जब वाईआरएफ की धूम 4 और नितेश तिवारी की रामायण के लिए कॉन्टेक्ट किए जाने पर सवाल किया गया है तो उन्होंने इस सभी रिपोर्ट्स को खंडन करते हुए इन्हें अफवाह बताया था.
ये भी पढे-
2023 में रिलीज होने वाली एक्शन मूवीज
upcoming action hindi movies 2023 | 2023 में रिलीज होने वाली एक्शन मूवीज