dream 11 story in hindi, dream 11 success story in hindi. dream 11 owner name, dream 11 history in hindi, dream 11 story, dream 11 real or fake, dream 11 IPL fantasy
अगर आपको क्रिकेट देखने का शौक है तो आपको dream-11 के बारे में पता ही होगा। ड्रीम-11 इस वक्त देश का सबसे बड़ा फैंटेसी गेम प्लेटफाॅर्म है। आईपीएल के दौरान इस फैंटेसी गेम प्लेटफार्म के यूजर्स की सख्या काफी बढ जाती है। इस फैंटेसी क्रिकेट एप का प्रचार आईपीएल के दौरान बडे बडे फिल्मी स्टार्स के साथ साथ क्रिकेट की दुनिया के फेमस खिलाड़ी भी करते आते है। आपने भी कभी ना कभी इस ऐप पर अपनी ड्रीम बनाई ही होगी। पिछले कुछ सालो में सबसे तेजी से ग्रो होने वाली कम्पनी आज कैसे फैंटेसी गेमिग की दुनिया की सबसे बडी कम्पनी बन गई है। इस कम्पनी के फाउडर कौन है। ड्रीम-11 की शुरूआत कब और कैसे हुई। आज इस लेख में हम आपको इस कम्पनी के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

Dream 11 story in hindi
Dream-11 | Facts |
---|---|
CEO | Harsh Jain |
Co Founder | Bhavik sheth |
Start | 2008 |
Fantasy | Number One in India |
Match | 11 Sports Dream-11 App Included |
Partners | 40 Sports Institutions Official Partners |
Users | 15 Crore + |
Matches Number | 10000 + |
ड्रीम11 एक ऐसा एप्लिकेशन है जो अपने यूजर्स अपनी टीम बनाने की सुविधाये देता है। अगर यूजर के जरिये बनाई गई टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रर्दशन करते है तो इसका सीधा फायदा यूजर को मिलता है। इस ऐप पर हेड टू हेड से लेकर कई मेगा कॉन्टेस्ट है जहा पर इन्ट्री करके आप खिलाडियों के प्रर्दशन के आधार पर रियल बनी जीत सकते है। ऐसा नही है कि इस ऐप पर सिर्फ क्रिकेट ही है। क्रिकेट के अलावा यहा आप फुटबॉल, कबड्डी, हाकी और अन्य कई गेम खेल सकते हो।
फैंटेसी गेमिंग का क्रेज
ड्रीम-11 के आने के बाद से ही देश में फंटासी क्रिकेट का चलन काफी ज्यादा बढ गया है। आईपीएल के समय तो इस फैंटेसी क्रिकेट का खुमार क्रिकेट फैन्स के ऊपर काफी ज्यादा देखने को मिलता है। इस तरह की ऐप की कमाई सबसे ज्यादा आईपीएल के समय में ही होती है। ये ऐप क्रिकेट को देखने और समझने वालो के एक ऐसा मौका लेकर आता है जहा वो अपने ज्ञान और स्किल की वजह से आसानी से कुछ पैसे कमा सकते है। इस ऐप की देश में पॉपुलारिटी इतनी ज्यादा बढ गई है कि भारत में इस वक्त तकरीबन इस ऐप के 15 करोड से भी अधिक यूजर है।
खेल वाकई कई लोगों के लिए एक जुनून है. और कई ऐसे हैं जिन्हें खेल का बहुत अच्छा ज्ञान भी होता है. ड्रीम 11 एक ऐसा मंच है जो ऐसे खेल प्रेमियों को खेल के प्रति अपने ज्ञान और प्रेम को दिखाने का मौका देता है. प्लेटफ़ॉर्म की तरफ से कहा गया है कि वर्तमान में 15 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं.
ड्रीम11 भारत के सबसे बड़े स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है और इसने 2020 में सफलतापूर्वक 100 मिलियन यूजर्स रजिस्टर्ड किए हैं, जो 2021 में बढ़कर 140 मिलियन हो गए. ऐप के साथ पंजीकृत यूजर्स की संख्या 2016 में केवल 2 मिलियन थी.
Dream 11 के फाउंडर कौन है
हर्ष जैन ड्रीम11 के सीईओ हैं, उन्होंने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से स्नातक किया और कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए. ड्रीम11 के साथ उनका विजन कुछ रीयल-टाइम मॉड्यूल के साथ खेल प्रशंसकों का मनोरंजन करना है.
हर्ष के अलावा ड्रीम 11 के सह-संस्थापक आनंद जैन और भावित शेठ हैं. भावित शेठ बेंटले यूनिवर्सिटी से एमबीए और हार्वर्ड से ई-कॉमर्स में डिप्लोमा के साथ इंजीनियर हैं. भावित ने 2008 में हर्ष के साथ ड्रीम11 की सह-स्थापना की और कंपनी के सीओओ भी हैं.

अलग माहौल के लिए प्रसिद्ध है कंपनी
ड्रीम11 की कार्य संस्कृति अनोखी है, यहां के अधिकांश कर्मचारी स्पोर्टी और उत्साही कहे जाते हैं. ड्रीम11 काम के कूल माहौल के लिए प्रसिद्ध है. कंपनी को 2019 में ग्रेट प्लेस टू वर्क की तरफ से भारत के 50 ग्रेट मिड-साइज़ वर्कप्लेस की सूची में मान्यता दी गई थी.
ये भी पढे-
Nandini Gupta biography in hindi | nandini gupta wikipedia in hindi