Facebook status for independence day in hindi | 15 अगस्‍त के लिए फेसबुक स्‍टेटस

Facebook status for independence day in hindi, independence day 2 lines quotes in hindi, heart touching independence day quotes in hindi, best shayari on independence day in hindi, best shayari on independence day in hindi, independence day wishes quotes in hindi, independence day short quotes in hindi

इस बार का 15 अगस्‍त हम देशवासियो के लिए बहुत खास है। ये स्‍वतत्रंंता हमारे लिए खास इसलिए है क्‍योकि इस साल 15 अगस्‍त हमारे देश को आजाद हुए 75 साल होने वाले है। इसी लिए इस बार 15 अगस्‍त के मौक पर हम आजादी का अमृत महोत्‍सव बनायेगे।

वैसे तो हर साल 15 अगस्‍त को हम अपना तिरंगा झन्‍डा फहराते है लेकिन इस बार हर घर तिरंगा अभियान के तहत समस्‍त देशभर में लोग अपनी छतो पर तिरंगा फहरायेगे। ऑफलाइन के अलावा ऑनलान तिंरगा फहराने की तैयारी भी कर ली गई है। ऑनलाइन तिरंगा फहराने के लिए आपको हर घर तिरंगा अभियान की आधिकारिक वेबसाइड हर घर तिरंगा पर जाना होगा।

आजादी के इस अमृ‍त महोत्‍सव पर आप अपने दोस्‍तो और परिवाजनो के साथ अपने देश के प्रति अपनी भावनाओ को साझा करने के लिए फेसबुक स्‍टेटस भी लगा सकते हो। अगर आप 15 अगस्‍त के मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत फेसबुक स्‍टेटस अपनी फेसबुक प्राफाइल पर लगाना चाहते है। तो इस लेख में हम आपको देश की आजादी और 15 अगस्‍त को सर्मपित कुछ फेसबुक स्‍टेटस देने वाले है जिन्‍हे आप 15 अगस्‍त के दिन अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर लगा सकते हो।

har ghar tiranga quotes in hindi

Facebook status for independence day in Hindi

मैं मुस्लिम हूं, तू हिंदू है, हैं दोनों इंसान, ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान, इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, हैं मेरा बस एक ही अरमान,एक थाली में खाए सारा हिंदुस्तान। happy independence day

2. ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है, की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।

3. मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं, यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूं।

4. फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई, हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं, जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं ! स्‍वतंत्रता दिवस मुबारक हो।

5. कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं।

6. वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारे एक है एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.

7. सुन्दर हैं जग में सबसे, नाम भी न्यारा हैं]जहां जाती-भाषा से बढ़कर देश-प्रेम की धारा हैं, निश्छल, पावन, प्रेम पूर्ण, वो भारत देश हमारा है

8. चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें, जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे, देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।

ये भी पढ़े-

Tirange ko kaise fold kare|तिरेंगे को कैसे फोल्ड करे

Tirange ka itihas kya hai | राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगे का इ‍तिहास क्‍या है

har ghar tiranga theme song download | हर घर तिरंगा थीम सॉग यहां डाउनलोड करे

Tiranga fahrane ke niyam kya hai | तिरंगा फहराने के नियम क्‍या है

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply