faraaz movie download | faraaz full movie download online

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

faraaz movie download, faraaz full movie download, faraaz movie full download, Faraaz movie online, Faraaz movie, Faraaz Movie 2023, Faraaz movie watch online free, Faraaz movie controversy, Faraaz movie story, Faraaz film trailer, Faraaz 2022

फ़राज़ एक एक्शन थ्रिलर बॉलीवुड हिंदी फिल्म है जो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। ये फिल्‍म अपने कंंटेट की वजह से रिलीज होने के साथ ही काफी फेमस हो गइ्र है। अगर आपको भी ये फिल्‍म देखनी है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। इस लेख में हम आपको इस फिल्‍म से रिलेडिट कई अहम जानकारिया बनाने वाले है। इसके अलावा इस लेख में हम आपको ये भी बताने वाले है कि आप इस फिल्‍म को आनलाइन कैसे देख सकते है। ।

faraaz movie download

faraaz movie download

हिन्‍दी सिनेमा में अब तक जो भी आंतकी हमले के ऊपर फिल्‍मे बनी है उनमे केवल भारत में हुए आंतकी हमले के बारे में दिखाया गया है। लेकिन फराज एक ऐसी भारतीय फिल्‍म है जिसमे पहली बार किसी दूसरे देश में हुए आतंकी हमले को लेकर फिल्‍म की कहानी लिखी गई है। इस फिल्‍म में जहान कपूर, जूही बब्‍बर, आदित्‍य रावल और आमिर अली मुख्‍य भूमिकाओ में हैै। इस फिल्‍म के जरिये जहान कपूर, जतिन सरीन, निनाद भट्ट और पलक लालवानी ने अपनी डेब्‍यू किया है।

faraaz movie full detail in hindi

Lead Cast:Jatin Sarin, Aamir Ali and Juhi Babbal
Director:Hansal Mehta
Producer:Sakshi Bhatt, Bhushan Kumar
Release Date:3 February 2023
Release Platform:Theatres
Language:Hindi, English
Genre:Action, Thriller
MovieFaraaz
DirectorHansal Mehta
Based onJuly 2016 Dhaka attack
Holey Artisan Bakery
ProducerBhushan Kumar
Krishan Kumar
Anubhav Sinha
Sahil Saigal
Sakshi Bhatt
Mazahir Mandsaurwala
Quality360p, 480p,720p and 1GB
Star CastJuhi Babbar
Aamir Ali
Aditya Rawal
Zahan Kapoor
Pallak Lalwani
Reshham Sahaani
Size300MB, 700MB, 900MB
Edited byAmitesh Mitesh Mukherjee
Release dates3 February 2023

faraaz movie download

faraaz movie review

ये फिल्‍म सच्‍ची घटना से प्रेरित है। जो मानवता और वैचारिक सोच के बीच के अंतर को दर्शाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में जहां कपूर के अलावा आदित्य रावल कपूर भी हैं, जो परेश रावल के बेटे हैं. इस फ़राज़ डाउनलोड फिल्म को भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा ने प्रोड्यूस किया है।

बांग्लादेश के ढाका शहर में होली आर्टिसन कैफे एंड बेकरी में हुए आतंकी हमले की कहानी को फराज फिल्म में दर्शाया गया है। फिल्म की कहानी 2016 के ढाका आतंकी घटना को दिखाती है जिसमें 7 आतंकवादियों ने ढाका के एक कैफे में 22 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। इनमें 9 इटली और 7 जापान के नागरिक भी शामिल थे।

इस आतंकी घटना में आतंकियों ने 10 घंटे तक लोगों को बंधक बनाकर रखा, हालांकि बाद में बांग्लादेश के स्पेशल कमांडो ने सभी आतंकियों को मार गिराया, कैसे एक युवक ने कई बेगुनाह लोगों की जान बचाने के लिए आतंकियों के सामने निडर होकर मुकाबला किया. फिल्म फराज के जरिए इसी कहानी को सिनेमा हॉल में दिखाया जाएगा।

faraaz movie trailer

फिल्म का ट्रेलर फ़राज़ डाउनलोड 2 मिनट 6 सेकंड का फ़िल्म ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया गया, जिसमें 1 जुलाई 2016 की तारीख को शुरुआत में दिखाया गया है और इसके ठीक बाद बांग्लादेश के ढाका शहर में होली कारीगर कैफे और बेकरी का दृश्य आता है।

इस कैफे में लोग खूबसूरत संगीत के बीच आपस में बातचीत करते नजर आते हैं, किचन में लजीज व्यंजन भी बन रहे होते हैं, लेकिन कुछ ही देर में कुछ आतंकी फायरिंग करते हुए अंदर घुस जाते हैं, जिससे एक साथ कई लोगों की मौत हो जाती है.

इसके बाद एक आतंकवादी की आवाज़ आती है जो कहता है “ईराक के ख़िलाफ़त ने दुनिया भर के मुसलमानों को एक आवाज़ दी है कि जो लोग अल्लाह के बलिदान को नहीं समझते हैं उन्हें खत्म कर दें।” क्या फराज यह सब रोक पाएगा यह जानने के लिए कि आतंकवादी ज्यादा लोगों को मारता है, आपको सिनेमा घर में फिल्म देखनी होगी?

इस फ़िल्म में आपको दो इस्लाम देखने को मिलते हैं जिसमें एक निर्दोष लोगों की जान लेता है और दूसरा उनके हक़ की बात करता है अंत में आपको पता चल जाएगा कि कौन सही है और कौन गलत।

फराज मूवी का ट्रेलर देखने के लिए यहा क्लिक करे

Faraaz Movie Release Date and Time

फ़राज़ मूवी दुनिया भर में 3 फरवरी 2023 को 09:00 बजे रिलीज़ हुई है। फ़राज़ एक दिल को छू लेने वाली, भावनात्मक और शक्तिशाली फिल्म है जो आपको प्यार, नुकसान और उम्मीद के सफर पर ले जाएगी। उभरते हुए फिल्म निर्माता हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, फ़राज़ कहानी कहने और छायांकन की एक सच्ची कृति है।

फिल्म को पहले ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन, आश्चर्यजनक दृश्यों और अच्छी तरह से तैयार की गई पटकथा के लिए आलोचनात्मक प्रशंसा और पुरस्कार मिल चुके हैं। इस लेख में, हम फिल्म पर करीब से नज़र डालेंगे और क्या यह वास्तव में उल्लेखनीय है।

Faraaz Film cast

इस फ़राज़ डाउनलोड फ़िल्म में आदित्य रावल ने एक खलनायक की भूमिका निभाई है, जबकि जूही बब्बर ने फ़राज़ की माँ की भूमिका निभाई है, आमिर अली के बारे में बात करें, उन्होंने भी अच्छा काम किया है, पुलिस कमिश्नर की भूमिका में दानिश इकबाल ने अपने अभिनय का परिचय दिया और उनके पास कॉमेडी कभी टच लाते हैं है जो देखने में मजेदार है। कुल मिलाकर हंसल मेहता ने इस फिल्म से लोगों को निराश नहीं किया है और इस फिल्म को एक बार देखा जा सकता है.

WriterRitesh Shah
Kashyap Kapoor
Raghav Kakkar
CountryIndia
LanguagesHindi
English

Faraaz movie Controversy

इस फ़राज़ डाउनलोड फ़िल्म को लेकर दिल्ली कोर्ट में एक शिकायत याचिका भी दायर की गई थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। यह अर्जी दोनों बच्चियों की मांओं की ओर से लगाई गई थी। जिसमें इस फिल्म के निर्माता हंसल मेहता व अन्य के खिलाफ याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की गई थी.

दरअसल, इस फिल्म में दिखाई गई घटना में याचिकाकर्ता की बेटी की मौत हो गई थी, इसलिए उनके माता-पिता का मानना था कि उनकी बेटियों का गलत नजरिया दिखाया जाएगा. यह न केवल उनकी मानसिक पीड़ा को फिर से जगाएगा बल्कि मृतक के निजता के अधिकार का भी उल्लंघन करेगा।

Faraaz full movie telegram link

click here to join our telegram link

Faraaz Movie download

ये फिल्‍म 3 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरो में रिलीज हुई है। आप इस फिल्‍म को अपने नजदीकी सिनेमाघरो में जाकर देख सकते है। अगर आपको इस फिल्‍म को अपने घर बैठे आनलाइन देखना है। तो आपको थोडा सा इन्‍तेजार करना पडेगा। इस फिल्‍म को बहुत जल्‍द ओटीटी पर रिलीज किया जाने वाला है। जब ये फिल्‍म ओटीटी पर रिलीज हो जायेगी तो आप इस फिल्‍म को ओटीटी पर भी देख पायेगेे। किसी भी फिल्‍म को डाउननोड करने देखना प्राइरेसी एक्‍ट के खिलाफ जाता है। इसलिए हम आपको ये राय देगे कि आप किसी भी डाउनलोड करके ना देखे।

ये भी देखे

Best suspense thriller movies on OTT | Best suspense thriller movies on OTT in hindi268


Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply