Fifa World Cup prediction in hindi, आज फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होना है। भारतीय समयानुसार ये मैच 8.30 पर शुरू हो जायेगा। दुनिया भर के फुटबॉल फैन्स की नजरे वर्ल्ड कप फाइनल के इस महामुकाबले पर टिकी हुई है। फीफा वर्ल्ड कप का ये फाइनल मैच मेसी की अर्जेटीना और मौजूदा वर्ल्ड चैपियन फ्रांस के बीच होना है। आज के इस महामुकाबले को लेकर जीत और हार की भविष्यवाणी भी हो चुकी है। इस मैच की भविष्यवाणी करने वाला एक ऐसा सुपर कम्प्यूटर है जो इससे पहले भी कई मैचो की सठीक भविष्य वाणी कर चुका है। आज के मैच को लेकर इस सुपरकम्प्यूटर की भविष्यवाणी क्या है। आइये जानते है।

Fifa World Cup prediction in hindi
जिस सुपर कम्प्यूटर ने आज के मैच की भविष्यवाणी की है वो खेलो के आंकडो का विश्लेषण करने वाली एक कम्पनी का है। इस कम्प्यूटर के मुताबिक के आज के फाइनल मैच में फ्रांस और अर्जेटीना के बीच कॉटे का मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले में अर्जेटीना का पलड़ा फ्रांस के मुकाबले भारी नजर आ रहा है। सुपर कम्प्यूटर के अनुसार अर्जेटीना के फाइनल मैच को जीतकर चैंपियन बनने की सभांवना 35.1 प्रतिशत है। वही अगर फ्रांस की बात करे तो इस टीम के फाइनल को जीतने की सभांवना 35 प्रतिशत है। सुपर कम्प्यूटर ये भी अनुमान लगा रहा है कि 29.1 प्रतिशत इस मैच के ड्रा होने की सभांवना है। अगर सुपर कम्प्यूटर की ये भविष्यवाणी सही होती है तो इस मैच का फैसला पेनल्टी शूट से होगा। अगर ऐसा होता है तो अर्जेटीना की जीत की सभांवना पहले से भी कई गुना ज्यादा बढ़ जायेगी।
आंकडे क्या कहते है
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फाइनल तक का सफर करने वाली इन दोनो टीम के आंकडो की बात करे तो भी अर्जेटीना फ्रांस पर भारी पड़ती हुई नजर आती है। अर्जेटीना ने फ्रांस को 12 में से 6 मैचो में हराया है जबकि फ्रांस ने तीन मैचो में जीत दर्ज की है। वर्ल्ड कप में ये दोनो टीमे 3 बार एक दूसरे से सामने आ चुकी है जिसमे 2 बार अर्जेटीना को जीत मिली ाहै।
ये भी पढ़े
FIFA World Cup: Nora Fatehi will show off in the closing ceremony
fifa world cup : क्रिस्टियानो रोनाल्डो दो मैचों के लिए निलंबित क्यो हो गये
फीफा वर्ल्ड कप 2022 कौन सी टीम जीतने वाली है
फीफा वर्ल्ड कप 2022 अर्जेटीना की टीम जीत सकती है
फीफा वर्ल्ड कप में जीत की भविष्यवाणी किस टीम के लिए की गई है
फीफा वर्ल्ड में जीत की भविष्यवाणी अर्जेटीना के लिए है
क्या फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बाद मेसी सन्यास ले लेगे
मेसी ने खुद वर्ल्ड कप के बाद सन्यास लेने की घोषणा कर दी है