happy new year poetry in Hindi, happy new year poem 2023 in Hindi, happy new year wishes in Hindi, happy new year status in Hindi. happy new year 2023 poet, happy new year 2023, happy new year ki Shayari in Hindi
नया साल हमेशा एक नई उमंग, एक नया जोश लेकर आता है। ये एक ऐसा त्योहार है जो दुनिया भर के लोग पूरी धूमधाम के साथ मनाते है। नये साल के मौके पर जहा लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देते है। वही इस खास दिन लोग शायरी के जरिये भी एक दूसरे को नव वर्ष की मुबारकबाद देते हुए नजर आते है। अगर आप भी नये साल के मौके पर शायरी के साथ अपने दोस्तो और रिश्तेदारो को नये साल की मुबारकबाद देना चाहते हो। तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम खास आपके लिए नये साल के इस खास मौके पर कुछ शायरी लेके आये। आप इस शायरी के जरिये अपने दोस्तो और रिश्तेदारो को नये साल की मुबारकबाद दे सकते हो।

happy new year poetry in hindi
नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है,
खुशियों की बस इक चाहत है।
नया जोश, नया उल्लास,
खुशियाँ फैले, करे उजास।
नैतिकता के मूल्य गढ़ें,
अच्छी-अच्छी बातें पढें।कोई भूखा पेट न सोए,
संपन्नता के बीज बोए।ऐ नव वर्ष के प्रथम प्रभात,
दो सबको अच्छी सौगात।
happy new year poetry in hindi
नव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएंसहज सरल मन से
सब को गले लगाएउंच नीच भेद भाव के
अंतर को मिटाएंनव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएंशिक्षा का उजियारा हम
घर घर पहुंचाएंपर्यावरण की चिंता करे
पेड़ फिर लगाएनव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएंस्वच्छता अभियान को
समझें समझाएंयोग प्राणायाम कर स्वस्थ
हम हो जाएंनव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएंदेश प्रेम का जज्बा सभी
जन मन में लाएंमाँ भारती के चरणों में
शीश सब झुकाएंनव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएं
happy new year poetry in hindi
नए वर्ष में नई पहल हो
कठिन ज़िंदगी और सरल होअनसुलझी जो रही पहेली
अब शायद उसका भी हल होजो चलता है वक्त देखकर
आगे जाकर वही सफल होनए वर्ष का उगता सूरज
सबके लिए सुनहरा पल होसमय हमारा साथ सदा दे
कुछ ऐसी आगे हलचल होसुख के चौक पुरें हर द्वारे
सुखमय आँगन का हर पल हो
सभी के लिए ये नया साल मंगलमय हो
happy new year poetry in hindi
सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्षआपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्षअपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष
स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्षसबके दिलों पर छाया है नववर्ष
आपको मुबारक हो दिल की गराईयों से नववर्ष।
happy new year poetry in hindi
हंसे और मुस्कुराएं, नए साल में।
खुशियां मनाएं, नए साल में।
गीत गुनगुनाएं, नए साल में।
सबके दिलों में घर बनाएं, नए साल में।
भूल गए हैं हम जो हमें,
याद आएं हम नए साल में।
मिटे नहीं फासले हमारे, नए साल में।
भूल कर बीती बातों को,
एक नए मुकाम को पाना है,
नए साल में हमको,
एक नया इतिहास बनाना है,
ऊपर उठना है अब हमको,
हौसला ये बनाना है,
रुकना नहीं है अब हमको,
आगे कदम बढ़ाना है,
नए साल में हमको,
एक नया इतिहास बनाना है।happy new year poetry in hindi
happy new year poetry in hindi
नया साल है नई उमंग,
नई आस है जीवन में।
नई सोच है, नई तरंगे,
नई प्यास है जीवन में।
करना है कुछ नया नया अब,
नई बहार है जीवन में।
सपनों को सच करना है अब,
नई चाह है जीवन में।
करना है कुछ खुद से वादा,
आगे बढ़ना है जीवन में।
बीते पल में जो मिली निराशा,
भूलना है उसे जीवन में।
नया साल है नई उमंग,
नई आस है जीवन में।
happy new year poetry in hindi
नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है,
खुशियों की बस इक चाहत है।
नया जोश, नया उल्लास,
खुशियां फैले, करे उजास।
नैतिकता के मूल गढ़ें,
अच्छी – अच्छी बातें पढ़ें।
कोई भूखा पेट न सोए,
सम्पन्नता के बीज बोएं।
नए वर्ष की पहली सुबह,
दे सबको अच्छी सौगात।
happy new year poetry in hindi
आरंभ का अंत,
हो जाना नया साल है,
उदय होते हुए सूरज का,
ढल जाना नया साल है,
खिल के फूल का,
डाल से उतर जाना नया साल है,
एक दर्द भूल कर सुख को,
पहचान जाना नया साल है।
happy new year poetry in hindi
नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है,
खुशियों की बस इक चाहत है।नया जोश, नया उल्लास,
खुशियाँ फैले, करे उजास।
happy new year poetry in hindi
नए साल में
प्यार लिखा है
तुम भी लिखना।प्यार प्रकृति का शिल्प
काव्यमय ढाई आखर
प्यार सृष्टि पयार्य
सभी हम उसके चाकर।प्यार शब्द की
मयार्दा हित
बिना मोल, मीरा-सी-बिकना।प्यार समय का कल्प
मदिर-सा लोक व्याकरण
प्यार सहज संभाव्य
दृष्टि का मौन आचरण।प्यार अमल है ताल
कमल-सी,
उसमें दिखना।
happy new year poetry in hindi
सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्ष
अपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष
स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष
सबके दिलों पर छाया है नववर्ष
आपको मुबारक हो दिल की गराईयों से नववर्ष।
ये भी पढ़े-
32 साल के बाद इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ काम करेंगे सलमान खान
ये है हिन्दी फिल्मो की 10 hottest actress
Christmas day wishes in Hindi | Merry Christmas 2022 Quotes in Hindi

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।