happy teddy day, quotes, messages, greeting, status, poety in hindi

happy teddy day, teddy day 2023, happy teddy bear day, international teddy bear day 2023, 10 february teddy day, teddy bear day in february, history of teddy day, rose day 2023, kiss day 2023, hug day 2023 in india, slap day 2023, valentine week 2023, propose day 2023, valentines week

फरवरी के महीने में आने वाला वैलेंटाइप वीक प्‍यार करने वालो के लिए एक बहुत ही खास वीक होता है। ये हफ्ता प्‍यार करने वालो के लिए अपने प्‍यार का इजहार करने का एक खूबसूरत मौका लेके आता है। वैलेंटाइन वीक में कई दिन होते है जैसे चॉकलेट डे, हग डे, किस डे। इस वीक एक ऐसा डे भी होता है जिसे लोग टेडी के नाम से जानते है। टेडी डे हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन जिन लोगो को डेटी पसन्‍द होता है। उन्‍हे डेटी गिफ्ट में दिया जाता है। अगर आप भी अपने किसी स्‍पेशल को डेटी देकर डेटी डे सेलिब्रेट करना चाहते हो तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको डेटी से रिलेटिड quotes, messages, greeting, status, poety देने वाले है। जिसके जरिये आप अपने चाहने वाले को इस दिन की विश कर सकते है।

happy teddy day, quotes, messages, greeting, status, poety in hindi

सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना,
मैं क्या मेरा दिल क्या,
मेरी टेडी क्या मेरी शायरी क्या।
Happy Teddy Day

happy teddy day, quotes, messages, greeting, status, poety in hindi

तुम हँसते रहो नाचते रहो,
मुस्कुराते रहो सदा खिलखिलाते रहो,
खुश रहो और गुनगुनाते रहो,
Teddy Day मुबारक हो।

जानें उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,
रात होती है तो आंखों में उतर आता है।
हैप्पी टेडी डे

happy teddy day quotes in hindi

1. अपना प्यार तुम्हें दिखाने के लिए मैं ये प्यारा टेडी भेज रहा हूं, टेडी डे तुम्हें मुबारक हो 

(I am sending this cute teddy to express my love and care for you. Happy Teddy Bear Day dear.)

आप टेडी के साथ अपना प्यार तो भेजेंगे ही न, बस यही उनसे कहना है।

2. मैं बस तुम्हें गले लगाना चाहता हूं और तुम्हें बहुत सी खुशियां देना चाहता हूं 

(I just want to hug you and bring lots of happiness to you like a teddy bear. Wishing a very Happy Teddy Day to you)

जैसे टेडी का गिफ्ट मिलता है और दिल खुश हो जाता है। बस वैसे ही आप भी उनकी जिंदगी में आना चाहते हैं, बस आज कह दीजिए उनसे।

3.इस तनाव भरी दुनिया में हम सबको एक टेडी चाहिए, जिसे हम गले लगाकर प्यार दिखा सकें 

(In this stressful world, all we need is a teddy whom we can hug and feel loved and protected. Wishing you a very Happy Teddy Day)

जब आप उनसे ये बात कहेंगे तो वो हां, कहे बिना तो रह ही नहीं पाएंगी।

4. टेडी डे की शुभकामनाएं, मुबारक हो ये दिन जो भर देगा आपकी जिंदगी में खुशियां हजार बार 

(Teddy Bear Day ki din ki dher saari badhai. Mubarak ho yeh din jo bhar dega aapki zindagi mein khushiyan hazar har baar.)

टेडी डे पर उनके लिए कामना कीजिए कि उनको खूब प्यार मिले।

5. टेडी जैसा प्यार सिर्फ तुम्हारे पास मिलता है 

(There is no better place in this world than your arms because that is where I find the teddy love and warmth. Warm wishes on Teddy Bear Day)

टेडी के साथ जैसा प्यार आपको महसूस होता है, ठीक वही अपनापन आपको उनके साथ मिलता है तो उनसे कह दीजिए।

6. मुझे तुममें अपना टेडी मिल गया है, हैप्पी टेडीबियर डे 

(I have found my teddy bear in you. Happy Teddy Bear Day to you my love.)

वो आपकी टेडी है, उनसे बताना तो पड़ेगा ही न।

7. ये वो है जिसे मैं हर सुबह अपने पास चाहता हूं और सोने से पहले भी. वो तुम ही हो

(It is you whom I want every morning before I start my day and every night when I go off to bed. You are the teddy I love. Happy Teddy Bear Day)

टेडी के साथ भी तो यही होता है, लोग उसे लेकर सोना चाहते हैं और उसी के साथ उठना चाहते हैं।

8. टेडी डे के मौके पर मैं चाहता हूं कि तुम्हारी जिंदगी में हमेशा प्यार देने के लिए एक टेडी रहे 

(On the occasion of Teddy Day, I just wish that you always have a teddy in your life to bring you joys and lots of love. Warm wishes on Teddy Day to you.)

आप उनसे कह दीजिए कि उनकी जिंदगी में प्यार हमेशा बना रहे।

9. मैं तुम्हारी बांहों में आकर वही प्यार महसूस करता हूं जिसकी मैं तलाश में हूं, मेरे प्यार तुम्हें टेडी डे मुबारक हो 

(When I come into your arms, I find the love I have always been looking for. Wishing a very Happy Teddy Day to you my love)

उनकी बांहों में आकर आप वही सॉफ्टनेस महसूस करते हैं जो टेडी को गले लगाकर महसूस होती है। तो उनसे ये कह दीजिए।

10. आशा करता हूं कि टेडी की तरह तुम हमेशा मेरे साथ रहो 

(To my dearest darling, I wish you a very Happy Teddy Bear Day. May you always stay with me like the teddy bear forever and ever.)

अगर वो टेडी की तरह प्यारी हैं तो उनका साथ तो आपको मिलना ही चाहिए।

11. जब अप दुःखी होते हो तो आपको आपको बिलकुल टेडी जैसा प्यार चाहिए होता है 

(When you are sad, all you need is a teddy hug to make you feel better. Warm wishes on Teddy Day to you my friend. I promise to be always there to hug you and hold you.)

और यही प्यार आपको उनसे मिल रहा है तो वो आपके प्यार की हक़दार हैं।

12. टेडी डे की बहुत शुभकामनाएं, तुम्हारी जिंदगी में खुशियों की बहार हो और ढेर सारा प्यार हो 

(Teddy Bear Day ki bahut saari shubh kamnayein. Tumhari zindagi mein khushiyon ki bahar ho aur dher saara pyaar ho)

आप उनको हमेशा खुश देखना चाहते हैं।

13.तुम मेरी टेडी हो और जब तुम मेरे साथ होती हो तो सारा तनाव छू मंतर हो जाता है 

(All the stress and tension is gone when I have my teddy by my side giving me lots of hugs. Wishing a very Happy Teddy Day to you)

उनके साथ रहकर आप खुश ही रहते हैं और बिलकुल टेडी की तरह उनको देखकर मन शांत हो जाता है तो ये वाली बात उनसे बता देना चाहिए।

14. तुम टेडी से कहीं ज्यादा क्यूट और प्यारी हो, इसलिए मैं तुमसे खूब प्यार करता हूं 

(Wishing a very Happy Teddy Bear Day to you my dear. You are much more cuter and much more adorable than teddy bear and that’s why I love you the most.)

वो आपके लिए किसी भी टेडीबियर से बेहतर होंगी तो उनको अपनी ये खासियत पता होनी चहिए।

15. किसी का टेडी होने से बेहतर कुछ नहीं है, टेडी डे पर मैं बताना चाहता हूं तुम मेरी टेडी हो 

(There is nothing better than being someone’s teddy bear and on Teddy Bear Day, I want to tell you that you are my teddy bear for life)

गर्लफ्रेंड को आपका ये अंदाज जरूर भा जाएगा।

happy teddy day, quotes, messages, greeting, status, poety in hindi

जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना,
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना,
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता,
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना।
HAPPY TEDDY BEAR DAY.

HAPPY TEDDY DAY

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इस में प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहता हूं, आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
HAPPY TEDDY DAY.

आजकल हम हर एक Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर एक Teddy
में वो ही नजर आते हैं।

ये भी पढ़े-

Christmas day wishes in Hindi | Merry Christmas 2022 Quotes in Hindi


.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply