hindi movie pathaan intresting facts in hindi | पठान मूवी के 5 intresting fact

hindi movie pathaan intresting facts in hindi, uncoming movie pathaan, pathaan new movie sharukh khan, pathaan full movie in hindi

हिन्‍दी सिनेमा की दुनिया में किंग खान से पहचाने जाने वाले शाहष्‍ख खान की फिल्‍म पठान बड़े परदे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। तकरीनब 4 साल के बाद शाह‍रूख खान की कोई फिल्‍म बड़े परदे पर रिलीज हो रही है। इसलिए इस फिल्‍म को लेकर लोगो का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

पठान फिल्‍म में शाहरूख एक ऐसे अवतार में नजर आ रहे है जैसे उन्‍हे पहले कभी नही देखा गया था। शाहरूख के लुक से लेकर उनके एक्‍शन सीन्‍स तक, इस फिल्‍म का हर अंदाज काफी फेमस हो चुका है। इस लेख में हम आपको पठान मूवी से जुड़े कुछ ऐसे ही फैक्‍ट के बारे में बताने वाले है। जिन्‍हे आपने पहले कभी नही सुना होगा।

shahrukh khan pathan

Hindi movie pathaan interesting fact in hindi

दीपिका पादुकोण का एक्शन

Pathaan new movie में आपको एक्‍शन का भरपूर डोज मिलने वाला है। इस फिल्‍म में शाहरूख खान के अलावा जान अब्राहिम और दीपिका पादुकोण भी जबरदस्‍त एक्‍शन सीन्‍स करते हुए दिखाई। वैसे तो दीपिका अब तक कई फिल्‍मो में एक्‍शन कर चुकी है। लेकिन इस फिल्‍म में उन्‍होने जिस तरह का एक्‍शन किया है। वो बिल्‍कुल ही अलग लेवल का है। पठान मूवी में आपको दीपिका के कई एक्‍शन सीन्‍स देखने को मिलने वाले है।

शाहरुख खान का लुक

 आपको इस फिल्‍म का ट्रेलर और इस फिल्‍म के गाने देखकर अंदाजा लग ही गया होगा कि इस फिल्‍म में शाहरूख खान एकदम अलग अंदाज में दिखाई देने वाले है। पठान में शाहरूख ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन एक्‍शन सीन्‍स किये है। उन्‍होने इस फिल्‍म में खुद को एक्‍शन हीरो का लुक देने के लिए अपने बाल भी बड़े किये है। फिल्‍म के लिए शाहरूख खान ने अपने बालो के ऊपर काफी मेहनत की है। उन्‍होने फिल्‍म के लिए कई दिनो तक अपने बाल नही कटवाये। शाहरूख खान का लम्‍बे बालो वाला लुक उनके फैन्‍स को काफी पसन्‍द भी आ रहा है।

स्टार्स की ट्रेनिंग

पठान एक्‍शन से भरपूर एक मसाला फिल्‍म है। इस फिल्‍म के एक्‍शन सीनस के लिए फिल्‍म के स्‍टार्स को बकायदा ट्रेन किया गया है। इस फिल्‍म में शाहरूख खान ने बर्फ में बाइक चलाने से लेकर हैलाकाप्‍टर तक चलाया है। इस तरह के एक्‍शन सीन्‍स करने के लिए इस फिल्‍म के सटार्स ने कई दिनो तक कड़ी मेहनत की है।

प्री प्रोडक्शन

शाहरूख खान को अपने फिल्‍म के प्री प्रोडक्‍शन के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। पठान मूवी के प्री प्रोडक्‍शन के लिए शाहरूख खान को देश और दुनिया के खूब चक्‍कर लगाने पड़े

शाहरुख खान का बिहेवियर

पठान मूवी के डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद ने मीडिया को बताया है कि पठान में शाहरूख खान का किरदार काफी दिलचस्‍ब होने वाला है। इस फिल्‍म का उनका व्‍यवहार काफी अलग तरह का होगा। इस फिल्‍म की सबसे बड़ी यूएसपी ये है कि इस फिल्‍म में शाहरूख खान और जॉन के बीच कई जबरदस्‍त फाइटिग सीन्‍स देखने केा मिलने वाले है।

Hindi movie pathaan interesting fact in hindi

  1. शाहरुख खान का लुक
  2. स्टार्स की ट्रेनिंग
  3. प्री प्रोडक्शन
  4. शाहरुख खान का बिहेवियर
hindi movie pathaan intresting facts in hindi

Hindi movie pathaan interesting fact in hindi

पठान मूवी की एडंवास बुकिंंग कब होगी

शाहरूख खान की आने वाली फिल्‍म रिलीज होने से पहले ही कमाई के मामले में बाकी फिल्‍मो से काफी आगे निकल चुकी है। इस फिल्‍म को लेकर लोगो में इतना ज्‍यादा एक्‍साइटमेंट है कि pathan movie के टिकट की काफी पहले से ही एडवांस बुकिंग होनी शुरू हो चुकी है। इस फिल्‍म दुनिया भर में पठान की एडवांस बुकिंग काफी जोर शोर से चल रही है। भारत में अभी पठान की एडवांस बुकिंग शुरू भी नही हुई है। भारत में पठान की एडवांस बुकिग 20 जनवरी से शुरू होगी।

ये भी पढ़े-

sharukh khan ne pathaan ke liye kitni fees li | शाहरूख खान ने पठान के लिए कितने पैसे लिए

Pathaan movie OTT release date in hindi | Pathaan movie OTT platform update in hindi, कब और कहा देखे पठान

पठान ने रिलीज होने से पहले ही कर डाली इतनी कमाई

Pathan movie total collection in hindi | पठान ने रिलीज होने से पहले ही कमा लिए इतने करोड़ रूपये

शाहरुख खान ने शेयर किया ‘पठान’ का नया पोस्टर, देखे तस्‍वीरे

पठान मूवी कब रिलीज होने वाली है

पठान मूवी 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है

पठान मूवी ओटीटी भी कब रिलीज होने वाली है

पठान मूवी ओटीटी पर 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली है

पठान मूवी के लिए शाहरूख खान ने कितने पैसे लिए है

पठान के लिए शाहरूख खान ने 100 करोड़ रूपये लिए है

क्‍या पठान मूवी किसी फिल्‍म का रीमेक है

नही पठान मूवी किसी भी फिल्‍म का रीमेक नही है

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply