hot kissing scene in hindi, हिन्दी सिनेमा में कई हॉट फिल्मो में बन चुकी है। इनम से कुछ फिल्मो तो ऐसी है जिनमे दिखाये गये किस सीन्स ने बोल्डनेस की सभी सीमाओ को तोड़ दिया। ये किस सीन्स इतने ज्यादा पापुलर हुए कि इन सीन्स की वजह से लोगो ने उन फिल्मो को भी काफी पसन्द किया। जिनमे ये किस सीन्स दिखाये गये थे। हिन्दी फिल्मो में दिखाये जाने वाले ये किस सीन्स कौन से है। इस लेख में हम आपको हिन्दी फिल्मो के 10 हॉट किस सीन्स के बारे में बताने वाले है।

hot kissing scene in hindi
1. शाहिद कपूर और करीना कपूर (जब वी मेट)
करीना कपूर की इस फिल्म को काफी ज्यादा पसन्द किया गया था। फिल्म के सवांद से लेकर इस फिल्म की पटकथा सब कुछ इस फिल्म में काफी परफेक्ट था। करीना और शाहिद की इस फिल्म को इसके किस सीन की वजह से भी जाना जाता है जो इस फिल्म के बिल्कुल आखिरी में फिल्माया गया था। करीना और शाहिद के बीच होने वाला ये किस इतना ज्यादा हॉट और परफेक्ट था कि इस किस सीन ने पूरी फिल्म में एक नई जान डाल दी थी।

2. ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ (जिंदगी ना मिलेगी दोबारा)
‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ एक बेहतरीन फिल्म थी। इस फिल्म में में ऋतिक रोशन और कैटरीना का किसिंग सीन कौन भूल सकता है। इस किस सीन को इतने अच्छे तरीके से फिल्माया गया था कि ये एकदम नैचुरल लगा था। इस फिल्म में इन दोनो के बीच होने वाले इस लिपलॉक सीन को काफी ज्यादा पसन्द भी किया गया था।

3. रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा (बैंड बाजा बारात)
वैसे तो ये एक कॉमेडी मूवी थी लेकिन इस फिल्म को इसके हॉटेस्ट किस सीन की वजह से भी जाना जाता है। बैड बाजा बारात में अनुष्का शर्मा और रणवीर सिह के बीच एक बहुत ही लम्बा किस सीन हुआ था। इस फिल्म को आप इस फिल्म का टर्निग पॉइट भी कह सकते हो। ये किस सीन्स आप यू-ट्यूब पर देख सकते हो। इस किस सीन को आप यू-ट्यूब पर देख सकते हो। ये hot kiss videos of bollywood youtube में से एक है। इसको आप anushka sharma hot scene से सर्च कर सकते हो।

4. जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु (जिस्म)
बिपाशा बसु की फिल्म जिस्म अपने हॉट सीन्स की वजह से काफी पापुलर हुई थी। इस फिल्म में बिपाशा बसु ने ऐसे hot kissing scene दिये थे जो इस फिल्म से बहुत ही कम फिल्मो में देखे गये थे। बिपाशा बसु के बोल्ड अवतार को इस फिल्म में काफी पसन्द किया गया था। जिस्म के बाद से ही बिपाशा बसु हिन्दी हिन्दी सबसे बोल्ड एक्ट्रेस बन गई थी। इस फिल्म में जान इब्राहिम और बिपाशा बसु के बीच फिल्माये गये किस सीन्स को काफी ज्यादा पसन्द किया गया था।

5.ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय (धूम 2)
धूम 2 एक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय का रोमांटिक किसिंग सीन को देख दर्शक चौंक गए थे। इस सीन की उस जमाने में दर्शकों ने उम्मीद नहीं की थी। ये लिपलॉक सबसे यादगार सीन्स में रहा।

6. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (गोलियों की रासलीला रामलीला)
इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने काफी किसिंग सीन्स दिये है। फिल्म में इन दोनो के बीच की केमिस्ट्री को काफी पसन्द भी किया गया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान ये दोनो एक दूसरे को किस करने के दौरान इतने ज्यादा मशगूल हो गये थ कि कई बार कट बोलने के बाद भी ये दोनो लगे रहे।

7. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण (ये जवानी है दीवानी)
ये जवानी है दीवानी काफी बेहतरीन फिल्म थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री को काफी पसन्द किया गया था। फिल्म में इन दोनो क बीच एक किस सीन भी हुआ था। उन दिनो इन दोनो की जोड़ी को फिल्मी दुनिया की सुपरहॉट जोड़ी कहा जाता था । ये deepika padukone hot scene भी आप यू-ट्यूब पर देख सकते हो।

8. इमरान हाशमी और तुनश्री दत्ता (आशिक बनाया आपने)
इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता के बीच फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ के हॉट एंड बोल्ड सीन आज भी याद किए जाते हैं। फिल्म के टाइटल सॉन्ग में दोनों के बीच जो हॉट किसिंग सीन दिखाया गया, वो शायद इमरान के सबसे हॉट एंड बोल्ड किसिंग सीन में शामिल है।

9. संजय दत्त और विद्या बालन (परिणिता)
परिणिता फिल्म में संजय दत्त और विद्या बालन के किसिंग सीन ने स्क्रीन पर जैसे आग ही लगा दी थी। विद्या की इस सीन में अदाकारी को नजरअंदाज करना मुश्किल है।

10. विक्की कौशल और श्वेता त्रिपाठी (मसान)
विक्की कौशल और श्वेता त्रिपाठी का फिल्म ‘मशान’ में बेहद ही मासूम और रोमांटिक किसिंग सीन है। फिल्म के एक गाने में दोनों का किसिंग सीन कब हॉटनेस के लेवल पर चला गया, पता ही नहीं चला।

ये भी पढ़े-
Bollywood hottest actresses in Hindi | 10 sexiest actresses in Bollywood
hot movies in Hindi ।10 hottest movies in Hindi
10 hottest Hindi movies।10 hottest movies in Hindi

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।