indw vs ausw semi final score in hindi, indw vs ausw semi final, india women, women cricket score, women cricket score hindi, australia vs india women, australia women vs india women, cricket live women, cricket score live, women,ind w vs aus w, ind w vs aus w semi final, india women australia women, indw vs ausw semi final

indw vs ausw semi final score in hindi
भारत को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के लिए 173 रन बनाने होंगे. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का स्कोर खड़ा किया है. टीम के लिए मेग लैनिंग ने कप्तानी पारी खेली.
शिखा पांडे को मिली दूसरी सफलता, ग्रेस हैरिस लौंटी पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है. अनुभवी भारतीय गेंदाबज शिखा पांडे ने ग्रेस हैरिस को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी है.
एश गार्डनर हुई आउट, दीप्ति ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में तीसरी सफलता मिल गई है. स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने खतरनाक दिख रहीं एश गार्डनर को भेजा पवेलियन.
गार्डनर और लैनिंग कर रही हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, बड़े स्कोर की ओर ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम विमेंस टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइलनल में भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही है. एश गार्डनर और मेग लैनिंग तेजी से रन बना रही हैं. स्कोर 16 ओवर 126-2
भारत को मिली दूसरी बडी सफलता अर्धशतक लगा चुकी बेथ मूनी हुईं आउट
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बड़ी सफलता मिल गई है. अनुभवी गेंदबाज शिखा पांडे ने अर्धशतक लगा चुकी बेथ मूनी (54) को भेजा पवेलियन.
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की मजबूत शुरूआत मिली है. टीम की ओपनर बेथ मूनी और एलिसा हीली ताबड़तोड़ बल्लेबजी कर रही हैं. टीम का स्कोर पांच ओवर में 31-0.
सेमीफाइनल का मुकाबला शुरू बेथ मूनी और एलिसा हीली क्रीज पर
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला शुरू हो गया. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी और एलिसा हीली क्रीज पर उतर गयीं हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशलेग गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
Smriti Mandhana ने हासिल किया ये बेहद अहम मुकाम
India ki 10 khubsurat women cricketer | टीम इंडिया की 10 खूबसूरत महिला क्रिकेटर

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।