ira khan wedding,हिन्दी फिल्मो की दुनिया के मशहूर अभिनेता आमिर खान की बेटी ईरा खान शादी के बधंन में बधने जा रही है। ईरा खान ने पिछले सान नवंबर में ही अपने प्रेमी नुपुर शिखरे से सगाई की थी। उनकी ये सगाई की तस्वीरे इन्टरनेट पर काफी ज्यादा वाइरल भी हुई थी। ईरा की सगाई पार्टी में उनके परिवार के सदस्य और कुछ दोस्त शामिल हुये थे।
ये भी पढे
Bigg boss hot news, लेट नाइट ईशा हुई इंटीमेट, मा ने कहा बेटी ने नाम……..
HoneY SINGH DIVORCED | फेमस रैपर हनी सिंह के हुआ तलाक, पत्नी ने कह दी ये बात

ira khan wedding photo
ईरा खान ने अभी हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकांउट पर वेडिंग से पहले होने वाली रस्मो से जुड़ी हुई कुछ तस्वीरे इन्टरनेट पर शेयर की है। इन तस्वीरो में इरा खान काफी खूबसूरत लग रही है। वो अपनी शादी के मौके पर लाल साड़ी के साथ फूलो की जूलरी पहले हुए दिखाई दे रही है। इन तस्वीरो में उनके होने वाले पति भी दिखाई दे रहे है। नुपुर शिखरे तस्वीरो में पीला कुर्ता पहने हुए नजर आ रहे है। ईरा ने इन तस्वीरो को इन्टरनेट पर डालते हुए कैप्शन में लिखा है, केलवन 2। आपको बता दे कि ईरा खान साल आने वाले साल के पहले महीने में ही यानि कि जनवरी में ही शादी करने वाली है। उनकी शादी 9 जनवरी को होने वाली है।

ईरा की इन तस्वीरो पर आम लोगो से लेकर खास लोगो तक, कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे है। हिन्दी फिल्मो की फेमस और आमिर खान के काफी करीबी सान्या मल्होत्रा ने इन तस्वीरो पर दिल वाला इमोजी डाला है। वही सचिन की बेटी सारा तेदुलंकर ने भी दिल वाला इमोजी डालकर इन तस्वीरो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इरा खान और नुपुर शिखरे ने पिछले साल नवंबर में एक सगाई पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे.
ईरा खान पिछले कई सालो से अपने होने वाले पति नुपुर शिखरे को डेट कर रही थी। इनकी कई तस्वीरे इन्टरनेट पर भी वाइरल हो चुकी है। ईरा ने म्यूजिक में पढाई की है। ईरा के भाई और आमिर खान के बेटे जुनैद आजकल फिल्म मेकिंग में इन्वाल्ड है। वो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली एक फिल्म से अपना डेब्यू भी करने वाले है।

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।