Jawan movie review in hindi

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Javan movie review in hindi, हिन्‍दी फिल्‍मो की दुनिया में किंग खान के नाम से मशूहर शाहरूख खान की मच अवेटेड फिल्‍म जवान रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्‍म का लोग पिछले कई दिनो से इन्‍तेजार कर रहे है। ये फिल्‍म भले ही कल रिलीज होने वाली है। लेकिन इस फिल्‍म का पहला रिव्‍यू आ रहा है। अगर आप भी जानना चाहते हो कि शाहरूख खान की फिल्‍म जवान कैसी है। तो इस लेख को पूरा जरूर पढे। इस लेख में हम आपको इस फिल्‍म के बारे में डिटेल में बताने वाले है।

शाहरूख खान की फिल्‍म जवान का पहला रिव्‍यू आ गया है। बॉक्‍स आफिस और एंटरटेनमेंट पोर्टल ने ट्विटर पर इस फिल्‍म का पहला रिव्‍यू शेयर कर दिया है। इस रिव्‍यू में इस फिल्‍म को 4 स्‍टार दिये है।

javan movie review in hindi

Jawan movie review in hindi

जिस पोर्टल ने इस फिल्‍म का रिव्‍यू दिया है उसने ये नही बताया है कि उन्‍होने ये फिल्‍म कहा और कैसे देखी। अभी तक इस फिल्‍म का कोई भी प्रेस शो आयोजित नही किया है। फिलहाल इस फिल्‍म का अभी जो रिव्‍यू आया है। उस रिव्‍यू में ये कहा गया है कि ये फिल्‍म बेहत दिलचस्‍ब और क्राइम से भी भरी हुई है। इस फिल्‍म में एक्‍शन सीन्‍स की भरमार होने वाली है। फिल्‍म की सिनेमैटोग्राफी काफी शानदार है। ये फिल्‍म एक्‍शन, कॉमेडी, रोमांस और कई ट्विस्‍ट और टर्न से भरी हुई है। शाहरूख की ये फिल्‍म अन्‍त तक अपने दर्शको को बाधे रखती है।

जवान एक फुल इन्‍टरनेटमेंट पैकेज है जिसे आप अपने पूरी परिवार के साथ देख सकते है। फिल्‍म में एक्‍शन के साथ साथ कॉमेडी का भी जबरदस्‍त तड़का लगाया गया है। रिव्‍यू में फिल्‍म के डायरेक्‍टर एटली की भी जमकर तारीफ की जा रही है।  इस फिल्‍म के क्रिटिक्‍स का भी मानना है कि ये फिल्‍म इस साल रिलीज होने वाली सभी फिल्‍मो का रिकार्ड तोड़ने वाली है। आपको बता दे कि इस फिल्‍म का बजट 300 करोड़ रूपये से भी ज्‍यादा है। फिल्‍म में शाहरूख खान कई अलग अलग किरदारो में नजर आने वाले है। इस फिल्‍म की खास बात ये है कि इस फिल्‍म 11 हीरोइन है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply